Connect with us

Lara

एनटीपीसी लारा में आयोजित पश्चिमी क्षेत्र-II बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

Published

on

लारा । अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख (लारा) ने 25 अप्रैल 2024 को एनटीपीसी लारा में पश्चिमी क्षेत्र -II बैडमिंटन टूर्नामेंट (WR-II IRSM) का उदघाटन किया। पश्चिमी क्षेत्र II बैडमिंटन टूर्नामेंट दिनांक 25 से 27 अप्रैल 2024 तक लारा में खेला जा रहा है। पश्चिमी क्षेत्र द्वितीय के अंतर्गत सभी स्टेशनों के बैडमिंटन खिलाडियों ने इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में श्री सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ दिलायी गई।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए खेलों के महत्व को रेखांकित किया। श्री सिंह ने सभी महाप्रबंधकों और सभी प्रतिभागी टीमों के कप्तानों के साथ इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का भी अनावरण किया। यहाँ बताना उचित होगा दिनांक 24 अप्रैल को अपराहण में सभी टीमों के कप्तानों की उपस्थिती में सभी टीमों की जर्सी अनबरण  किया गया था। पश्चिमी क्षेत्र II के अंतर्गत आनेवाले कोरबा, सीपत, लारा, गदरवारा, खरगोन एवं पश्चिमी क्षेत्र II मुख्यालय के 66 खिलाड़ियों ने इसमे भाग ले रहे है। यह टूर्नामेंट सिंगल, डबल, मिक्स डबल एवं टीम इवैंट समेत कुल 4 स्पर्धाओं में खेला जा रहा है। इस अवसर पर राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्रीमती संगीता सिंह, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विभागाध्यक्षगण, अन्य लोगों में प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह और समिति की पदाधिकारिगण, खिलाडियों और बड़ी संक्षा में कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Lara

एनटीपीसी लारा ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।

Published

on

लारा । एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में और एक सुरक्षित कार्यस्थल के लिए सुरक्षा संस्कृति के निर्माण के लिए संविदा श्रमिक को सुरक्षा के बारे में जागरूक बनाने के लिए, 1 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर लारा में “समूहिक सुरक्षा वार्ता” का आयोजन किया गया। अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख, लारा ने श्रमिक को संबोधित किया और उनके योगदान को रेखांकित किया किसी संगठन, राज्य और देश के समग्र विकास के लिए श्री सिंह ने उस उद्योग के विकास और हमारे राष्ट्र के विकास के लिए कुशल जनशक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।



इस अवसर पर  अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख (लारा) द्वारा 10 श्रमिकों को उनके अच्छे सुरक्षा व्यवहार के लिए सम्मानित किया गया। सूरज मेश्राम, क्षेत्रीय ईएसआईसी अधिकारी, रायगढ़ ने श्रमिकों के कल्याण के लिए ईएसआईसी द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं और लाभों के बारे में बात की। श्रमिकों के बीच सुरक्षा संस्कृति के निर्माण के लिए, काम पूरा होने से पहले और बाद में नियमित सुरक्षा वार्ता आयोजित की जाती है। श्रमिकों को सलाह दी जाती है कि यदि उन्हें इससे जुड़ी कोई सुरक्षा चिंता महसूस हो तो वे काम शुरू न करें। व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति संबंधित कर्मी की पूर्ण संतुष्टि के बाद कार्य पुनः प्रारंभ करें। सुरक्षित कार्यस्थल उपलब्ध कराने के लिए एनटीपीसी लारा द्वारा विभिन्न पहल की गई हैं। इस अवसर पर  राजीव रंजन, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), विभागाध्यक्ष, कर्मचारी और बड़ी संख्या में संविदा श्रमिक उपस्थित थे।

Continue Reading

Business

एनटीपीसी खरगोन बना पश्चिमी क्षेत्र-II अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का चैम्पियन 

Published

on

लारा । एनटीपीसी खरगोन 25-27 अप्रैल 2024 तक लारा में आयोजित WR-II IRSM बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 की चैंपियन बनकर उभरी। टीम सीपत इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही, जबकि कोरबा और लारा दोनों तीसरे स्थान से संतुष्ट रहे। तीन दिनो तक चली इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में बैडमिंटन खेल खेला गया। प्रतियोगिता के पुरुष एकल चैंपियन रहे खरगोने टीम के मयंक मिश्रा  हैं, महिला एकल चैम्पियन रही लारा की शिला कर्मा, मिश्रित युगल चैंपियन बने सीपत की सुश्री रेनू कुमारी और भरत नेगी।

इन सभी स्पर्धाओं के उपविजेता रहे पुरुष एकल मैच में कोरबा के ए प्रकाश रेड्डी, महिला एकल उपविजेता सीपत की सुश्री नेहा गुप्ता और मिश्रित युगल उपविजेता सुश्री श्रेया रॉय और श्री वामशी। प्रतियोगिता की अंत में अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख लारा द्वारा  खिलाड़ियों को चैंपियन ट्रॉफी और व्यक्तिगत पदक प्रदान किए गए । इस अवसर पर राजीव रंजन, जीएम (ओ एंड एम), श्री रविशंकर, जीएम (प्रोजेक्ट), श्रीमती संगीता सिंह, अध्यक्ष (प्रेरिता महिला समिति), जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, विभागाध्यक्ष, खेल परिषद के सदस्य, कर्मचारी उपस्थित थे।

Continue Reading

Business

एनटीपीसी लारा की द्वितीय चरण का निर्माण कार्य अखिलेश सिंह के हाथों प्रारम्भ हुआ।

Published

on

लारा @ अखिलेश सिंह, परियोजना प्रमुख द्वारा द्वितीय चरण 1600 मेगावाट का निर्माण कार्य का शुभारंभ दिनांक 12 अप्रैल 2024 को वैदिक पद्धति से किया गया। एनटीपीसी लारा का विस्तारिकरण के अंतर्गत दो नई इकाई (800×2) का निर्माण किया जा रहा है। इसका संविदा भारत हेवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड को प्राप्त हुआ है। कुल 15529.99 करोड़ रुपया की लागत से बन्न वाला यह दो इकाइयां संविदा प्राप्त होने की दिनों से 48 एवं 52 महीनों में कमिशन होगा। लारा की वर्तमान में चल रहे दो 800 मेगावाट का इकाई सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित है जबकि नई बनने वाले दो इकाइयां अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक युक्त होगी, जो की वर्तमान इकाईयों 10.5 प्रतिशत से 1 प्रतिशत ज्यादा दक्षता यानि 41.5 प्रतिशत ज्यादा दक्षता सम्पन्न इकाइयां है। ज्यादा दक्षता सम्पन्न यानि कम ईंधन की लागत से बिजली बनाना है। कम कोयला की खपत के कारण यह पर्यावरण हितैषी है। एनटीपीसी लारा स्टेशन को ईंधन की आपूर्ति तलाईपली कोयला खदान से की जा रही है। कप्टिव कोयला खदान से कोयला आपूर्ति होने के कारण अन्य बिजली सयंत्र के मुक़ाबले लारा परियोजना पश्चिमी क्षेत्र के अन्य परियोजना से काफी कम मूल्यों में बिजली प्रदान कर रहा है। तलाईपली से एनटीपीसी लारा स्टेशन तक 65 किलोमीटर लंबी मेरी-गो-राउंड एनटीपीसी का पहला विद्युत संचालित मेरी-गो-राउंड प्रणाली है, जो की नदी, पहाड़ एवं जंगल से होकर गुजरता है। इसको बनाने के लिए सभी व्यवस्था का ध्यान रखा गया है जिसे पर्यावरण एवं जीव जंतुओं का किसी भी तरह का नुकसान न हो। एनटीपीसी लारा परियोजना से उत्पादित बिजली का 50 प्रतिशत छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आबंटित है एवं बाकी का आधा हिस्सा मध्यप्रदेस, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली राज्य आरवीएम केंद्र शासित प्रदेश को बिजली आपूर्ति कर रहा है। एनटीपीसी लारा अपनी नैगम सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, अधोसारंचना का विकास कार्यो के माध्यम से सहयोगी ग्रामों, रायगढ़ जिला तथा छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न विकास कार्य में सहभागी हो कर राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान कर रहा है।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Chhattisgarh Industrial News.