News & Event
वेदांता परिवार की मजबूती में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण: श्री अनिल अग्रवाल
Published
4 years agoon
· विश्व महिला दिवस के अवसर पर बालको में वर्चुअल समारोह का आयोजन।
बालकोनगर, 10 मार्च। ‘वेदांता समूह में महिलाएं सफलता की सूत्रधार हैं। एक लाख से अधिक सदस्यों वाला वेदांता परिवार महिलाओं के योगदान से एकजुट है और व्यावसायिक लक्ष्यों की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।’ ये उद्गार वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर एक वर्चुअल समारोह में महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए व्यक्त किए। समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं और वेदांता समूह के वरिष्ठ अधिकारियों ने भागीदारी की।
श्री अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं अपनी संकल्पशक्ति से किसी भी कार्य में शत प्रतिशत परिणाम देती हैं। उन्होंने वेदांता समूह की महिला शक्ति से आह्वान किया कि वे उत्कृष्ट विचारों का चुनाव कर पूरे मनोयोग से पूर्णतः आश्वस्त होकर कार्य प्रदर्शन करंे, सफलता अवश्य मिलेगी। सकारात्मक मानसिकता से कुछ भी पाया जा सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उचित अवसर मिलने पर देश की लगभग दो करोड़ महिलाएं सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान करने में सक्षम हैं। वेदांता विश्व की शीर्ष कंपनियों में शामिल है जहां महिलाएं कार्य करने में सहजता और गर्व महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने प्रचालन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 22 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की इच्छुक है। प्रतिभागियों के प्रश्नों के जवाब में श्री अग्रवाल ने कहा कि वेदांता में कार्यरत कर्मचारियों के जीवनसाथी अपनी ऊर्जा और उद्यमशीलता की भावना से आगे बढ़कर समाज में अपना रचनात्मक योगदान सुनिश्चित करें।
वेदांता के कंपनी बोर्ड में निदेशक सुश्री प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि देश की महिलाओं के सामने बड़ी चुनौती सकरात्मकता को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने की है। महिलाएं उन जीवन मूल्यों को अवश्य अमल में लाएं जिनके पालन की अपेक्षा वे अपने बच्चों से करती हैं। सुश्री हेब्बर ने यह भी कहा कि महिलाएं अपनी परंपराओं के पालन तथा वर्तमान समय के अनुरूप व्यावसायिक भूमिका में श्रेष्ठ संतुलन का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। उन्होंने वेदांता की विविध व्यावसायिक इकाइयों में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए समस्त महिलाओं को साधुवाद दिया जो अपने जीवन साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें सहयोग और उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन देती हैं।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने कहा कि महिलाएं कभी भी हार न मानें। अपने सपनों, इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं को कभी भी व्यर्थ न जाने दें। महिलाएं मजबूती, साहस और आत्मविश्वास की मिसाल हैं। वे स्वयं को सीमाओं में बंधने न दें और किसी भी डर के आगे घुटने न टेकें। डिजीटल शक्ति से परिपूर्ण दुनिया में महिलाएं और भी ऊर्जावान हो रही हैं। अपने सपनों को पूरा करने के लिए वे हर कार्य करने में सक्षम हैं। महिलाओं को मंच, शक्ति और पद के रूप में अनेक अवसर मिल रहे हैं। श्री पति ने कहा कि अवसरों में यह बढ़ोत्तरी समय के साथ होती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस संसार में ऐसी किसी समस्या का कोई अस्तित्व नहीं है जिसे महिलाएं न सुलझा सकें। समाज के चौतरफा विकास और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान श्रेष्ठता की परिभाषा से परे है। श्री पति ने बालको में कार्यरत महिला कार्यबल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बालको की औद्योगिक यात्रा को उपलब्धिपूर्ण बनाने में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है।
भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) देश की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है। कंपनी की 49 फीसदी अंशधारिता भारत सरकार के और 51 फीसदी अंशधारिता वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व में है। वेदांता लिमिटेड दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी वैविध्यीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी है तथा यह कंपनी देश में एल्यूमिनियम का सबसे अधिक उत्पादक करती है। बालको द्वारा कोरबा में 0.57 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता के एल्यूमिनियम स्मेल्टर का प्रचालन किया जाता है। बालको मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों की अगुवा कंपनी है जिसके उत्पादों का महत्वपूर्ण अनुप्रयोग कोर उद्योगों में किया जाता है। विश्वस्तरीय स्मेल्टर और बिजली उत्पादक संयंत्रों के साथ बालको का ध्येय ‘भविष्य की धातु’ एल्यूमिनियम को उभरते अनुप्रयोगों हेतु प्रोत्साहित करते हुए हरित एवं समृद्ध कल के लिए योगदान करना है।
You may like
मुंबई
अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Published
2 weeks agoon
November 21, 2024अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है।
जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है।” सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।
अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।
Bilaspur
एसईसीएल मुख्यालय में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का उद्घाटन सम्पन्न।
Published
3 weeks agoon
November 18, 2024“मा मृयस्यः मा जहिः, शक्यते च मृत्युम अव्लुप्तये” के मंत्र के साथ हमें जाने-अनजाने कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे किसी की जान जोखिम में पड़ जाए : सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा
बिलासपुर । दिनांक 18 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का उद्घाटन दिनांक 18.11.2024 को एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षा ध्वज फहराकर किया गया।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा “मा मृयस्यः मा जहिः, शक्यते च मृत्युम अव्लुप्तये” यानि मारो नहीं मरो नहीं और हो सके तो मृत्यु को ही समाप्त कर दो के मंत्र के साथ हम सभी को जाने-अनजाने कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे हमारी या हमारे साथियों की जान जोखिम में पड़ जाए और सुरक्षा हम सभी की ज़िम्मेदारी इस विचारधारण के साथ हमें कार्यनिष्पादन करना होगा।
इस अवसर पर निदेशकगणों एवं सीवीओ द्वारा भी अपने-अपने उद्बोधनों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सुरक्षा पखवाड़ा की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रारंभ में अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा शपथ का पठन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया।
कार्यक्रम में मृत श्रमवीरों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मंचस्थ अतिथियों द्वारा “सुरक्षा से समृद्धि बुकलेट” का विमोचन किया गया एवं एसईसीएल के खनन क्षेत्रों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जमुना कोतमा क्षेत्र टीम द्वारा ’’सुरक्षा’’ विषय पर नाटक का मंचन किया गया जिसमें खदान में कार्य दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने का संदेश दिया गया।
Chhattisgarh
एसीसी लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी, वर्धमान ट्रांसपोर्ट का मालिक गिरफ्तार
Published
3 weeks agoon
November 18, 2024जामुल, दुर्ग, छत्तीसगढ़ । एसीसी लिमिटेड से जुड़े एक ट्रांसपोर्टर को बड़े पैमाने पर कोयला चोरी और धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी- वर्धमान ट्रांसपोर्ट के मालिक लोकेश जैन है। आरोप है कि इसने कोयले की हेराफेरी और छेड़छाड़ से जुड़ी धोखाधड़ी की, जिससे एसीसी लिमिटेड को आपूर्ति की गुणवत्ता पर असर पड़ा। यह मामला तब उजागर हुआ जब एसीसी लिमिटेड ने नियमित क्वालिटी चेक के दौरान वर्धमान ट्रांसपोर्ट द्वारा लाए गए कोयले में गड़बड़ी पाईं गई।
तीन ट्रकों में आवश्यक मानक से काफी कम कैलोरी मान वाला कोयला पाया गया। गड़बड़ी का संदेह होने पर, कंपनी ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद, धारा 154 सीआरपीसी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के जामुल में आईपीसी की धारा 407 और 511 का हवाला देते हुए मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी करने के प्रयास शामिल हैं। आगे की जांच से पता चला कि वर्धमान ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर और मालिक कथित तौर पर कोयले की चोरी और कोयले की गुणवत्ता को कम करने के लिए नकली मिश्रण के गोरख धंधे में शामिल थे। ड्राइवरों की शुरुआती गिरफ्तारी पर, उन्होंने एसीसी लिमिटेड के सीमेंट प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति के साथ छेड़छाड़ के जुर्म को कबूल किया।
चोरी किए गए कोयले को कथित तौर पर घटिया सामग्री के साथ मिलाया गया था, जिससे इसके कैलोरी मानक में उल्लेखनीय गिरावट आई है। एसीसी लिमिटेड की ऑडिटिंग और क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम द्वारा इस गड़बड़ी को उजागर किया गया। यह मामला एक मिसाल है, जो उद्योगों में सप्लाई चेन मॉनिटरिंग को पारदर्शी बनाता है। बड़े पैमाने की सप्लाई चेन में काम करने वाली कंपनियाँ दिखा रही हैं कि कैसे सतर्कता और वास्तविक समय की जाँच के ज़रिए धोखाधड़ी की रोकथाम की जा सकती है। यह घटना, सप्लाई चेन में शामिल सभी लोगों को एक स्पष्ट संदेश भेजती है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी, चाहे वह किसी भी पैमाने की हो, उससे सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे मामलों में जब तक मजबूती से कानूनी कार्रवाई चलेगी, उद्योग के मानकों से छेड़छाड़ करने वाले सहमे रहेंगे। ऐसे में सभी क्षेत्रों की कंपनियों को अपने ऑडिट ढांचे को मजबूत करने की जरुरत है।