Connect with us

Bilaspur

एसईसीएल स्वीप बाइक रैली : 500 बाइकरों ने दिया मतदान करने का संदेश

Published

on

बिलासपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल 2024 को एक विशाल स्वीप बाइक रैली का आयोजन किया जिसमें बिलासपुर के 500 से अधिक बाइकरों ने सम्मिलित होकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

एसईसीएल द्वारा प्रायोजित बाइक रैली की शुरुआत एसईसीएल मुख्यालय से हुई जहां एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, जिला कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण (भा.प्र.से.), एसपी रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अमित कुमार आयुक्त नगर पालिका निगम, सत्यदेव शर्मा, डीएफ़ओ, आरपी चौहान, सीईओ जिला पंचायत, एसईसीएल निदेशक मण्डल द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरुकता का संदेश के साथ बाइकरों को रवाना किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सभी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी।

एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम सभी को चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। बिलासपुर जिला कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी  अवनीश शरण (भा.प्र.से.) ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह आयोजन से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश बिलासपुर में जन-जन तक पहुँचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा और इससे निश्चित रूप से बिलासपुर जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होने मतदात जागरूकता के लिए किए गए एसईसीएल के विभिन्न प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिलासपुर के  मतदाता जागरूकता अभियान में विभिन्न होर्डिंग, सोश्ल मीडिया, और आज इस बाइक रैली के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने में एसईसीएल ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसईसीएल मुख्यालय से शुरू हुई रैली का नेतृत्व स्वयं कलेक्टर, एसपी एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने खुद बाइक चलाकर किया।

रैली वसंत विहार चौक, ऊर्जा पार्क, छठ घाट, तोरवा चौक, जगमल चौक, गांधी चौक, गोल बाज़ार, नेहरू चौक होते हुए पुलिस ग्राउंड पर समाप्त हुई। रैली रवाना होने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

Bilaspur

सतर्कता निरीक्षण अभियान के दूसरे दिन, एसईसीएल सीवीओ पहुंचे रायगढ़ क्षेत्र कोयला स्टॉक, साइलो, साइडिंग, आईटी उपायों का किया वृहत निरीक्षण

Published

on

बिलासपुर । एसईसीएल सतर्कता विभाग द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के दूसरे दिन आज 04 अप्रैल 2024 को सीवीओ जयंत कुमार खमारी रायगढ़ क्षेत्र पहुंचे। दौरे के दौरान वे रायगढ़ क्षेत्र की छाल ओसीएम गए जहां उन्होने खदान में सभी जगह जाकर कोयला स्टॉक की जांच की। वे साईडिंग तथा साइलो भी गए तथा कोयला डिस्पैच गतिविधियों की समीक्षा की।

छाल खदान के उपरांत खमारी धरम खदान भी गए जहां उन्होने डी1 एवं डी2 स्टॉक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोयला मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में यह अभियान देश भर में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य के कोयला उत्पादन, भंडारण, एवं प्रेषण गतिविधियों को और सुदृढ़ बनाते हुए उनमें पारदर्शिता लाना है जिससे गुड गवर्नेंस को बढ़ावा मिले।

Continue Reading

Bilaspur

एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न संचालन क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण

Published

on

सीवीओ जयंत कुमार खमारी के निर्देशन में कोल स्टाक सहित आईटी प्रयासों के प्रयोग व रखरखाव को देखने सतर्कता टीम खदानों के दौरे पर


बिलासपुर ।  एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में सतर्कता विभाग की टीम द्वारा खदानों का निरीक्षण किया गया। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार समस्त कोल कम्पनियों में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत इस नए अभियान की शुरूआत की गयी है।

  एसईसीएल के सीवीओ जयंत कुमार खमारी स्वयं कोरबा कोलफील्ड्स के कुसमुण्डा खदान पहुँचे जहाँ उन्होंने कोल स्टाक, बूम बेरियर, वे-ब्रिज आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए।

तदन्तर वे कोल फेस पहुचे एवम प्रत्येक स्थान पर संग्रहित कोल स्टाक को देखा । सीवीओ एसईसीएल ने सीएचपी व साइलो का भी अवलोकन किया ।

सतर्कता विभाग की एक अन्य टीम द्वारा रायगढ़ एरिया के छाल खदान का निरीक्षण किया गया। सतर्कता टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचकर औचक कोल स्टाक मेजरमेंट, सीसीटीवी, वे-ब्रिज जैसे आईटी टूल्स के प्रयोग व दक्षता का निरीक्षण किया जा रहा है।

टीम में अन्य सम्बद्ध विभागों के विशेषज्ञ अधिकारी भी शामिल है। आने वाले दिनों में टीम द्वारा अन्य क्षेत्रों व खदानों में भी निरीक्षण की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।

विदित हो कि सतर्कता विभाग द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण, जाँच आदि के प्रयास किए जाते रहे हैं, वहीं प्रिवेन्टीव विजिलेंस के अंतर्गत वर्ष भर जागरूकता के प्रयास किए जाते हैं। 

Continue Reading

Bilaspur

एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया।

Published

on

सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कंपनी के नाम, नमक एवं निशान के प्रति हमेशा समर्पित रहने का किया आह्वान

खनिक श्रमवीर हुए पुरस्कृत


      बिलासपुर । एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हाल में खनिक दिवस का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन , निदेशक तकनीकी  (संचालन) एस.एन. कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक)  बिरंची दास, पूर्व निदेशक तकनीकी  एन.के. सिंह, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक)  के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के हऱिद्वार सिंह (एटक), बीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई) के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल सुरक्षा समिति के सर्वश्री आनंद मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), संजय सिंह (बीएमएस), कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी), इन्द्रदेव चैहान (सीटू), जीएम प्रसाद (सीएमओएआई), सिस्टा अध्यक्ष एआर सिदार, सिस्टा महासचिव आर.पी. खाण्डे, कौंसिल अध्यक्ष ओपी नवरंग, कौंसिल महासचिव  ए विश्वास, अध्यक्ष ओबीसी एसोसिएशन अनिरूद्ध कुमार चन्द्रा, श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा उपाध्यक्षागण श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती सुजाता खमारी, श्रीमती अनीता फ्रेंकलिन एवं अन्य सम्माननीय सदस्याओं, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों/महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।



       प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया उपरांत खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों द्वारा किया गया उपरांत मुख्य अतिथि तथा मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसके पश्चात कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया एवं शहीद श्रमवीरों के सम्मान में समस्त उपस्थितों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया । संकल्प का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया उपरांत मंचस्थ अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, कल्याण मण्डल, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति, सिस्टा के सदस्यों का पुष्पहार, शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया । स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (विक्रय/विपणन) सीबी सिंह ने प्रस्तुत किया ।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने सभी उपस्थितों को खनिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को हमारी कंपनी एसईसीएल के नाम, नमक और निशान के प्रति सदैव समर्पित रहते हुए इसकी उन्नति के लिए लिए अनवरत श्रम करते रहना है। उन्होने कहा कि एसईसीएल की सफलता किसी एक व्यक्ति या एक दिन की मेहनत का फल नहीं है बल्कि यह हमारे श्रमवीरों के कई वर्षों के अनुभव, परिश्रम एवं समर्पण का प्रतिफल है।   

       विशिष्ट अतिथि निदेशक निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन , निदेशक तकनीकी  (संचालन) एस.एन. कापरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना), एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक), बिरंची दास, ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा कि आगुवाई में पिछले दो वर्षों में कंपनी एतेहासिक उत्पादन के साथ साथ सभी पैरामीटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि आज का यह शुभ दिन श्रमिकों के सेवाओं के सम्मान का दिन है। निःसंदेह कोयला खान का श्रमिक दिन-रात मेहनत करके राष्ट्र की ऊर्जा शक्ति बढ़ाने एवं राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। उन्होंने अपने सम्बोधन में अपने कर्मियों के लिए किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अंत में उन्होंने अपने प्रेरणास्पद शब्दों से उत्कृष्ठता पुरस्कार पाने वाले समस्त कर्मियों को बधाई दिया।

                                                       श्रमवीर पुरस्कृत हुए
       इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, निदेशक तकनीकी  (संचालन) एस.एन. कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, पूर्व निदेशक तकनीकी एन.के. सिंह, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, एसईसीएल संचालन समिति के सर्वश्री हऱिद्वार सिंह (एटक), बीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई) के करकमलों से निम्न को पुरस्कृत किया गया:-
ओव्हरआल परफारमेंन्स अण्डरग्राउण्ड माईन्स ग्रुप-ए- प्रथम-विजय वेस्ट यूजी, द्वितीय-खैरहा यूजी, तृतीय-रानीअटारी यूजी रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-पाण्डवपारा यूजी, द्वितीय-झीरिया यूजी, तृतीय-शिवानी यूजी रहा। ग्रुप-सी में प्रथम-राजेन्द्रा यूजी, द्वितीय-नौरोजाबाद वेस्ट यूजी, तृतीय-बलरामपुर यूजी रहा।
ओव्हरआल परफारमेन्स ओपनकास्ट माईन-ग्रुप-ए-प्रथम-बरौद ओसी, द्वितीय-छाल ओसी, तृतीय-दीपका ओसी रहा। ग्रुप बी-प्रथम-जामपाली ओसी, द्वितीय-अमलाई ओसी, तृतीय-बिजारी ओसी रहा। ग्रुप सी-प्रथम-अमगांव ओसी, द्वितीय-राजनगर ओसी, तृतीय-रामपुर बटुरा ओसी रहा।
ओव्हरआल परफारमेन्स एरिया वाईस-ग्रुप-ए-प्रथम-रायगढ़ एरिया, द्वितीय-गेवरा एरिया, तृतीय-कुसमुण्डा एरिया रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-सोहागपुर एरिया, द्वितीय-हसदेव एरिया, तृतीय-भटगांव  एरिया रहा। ग्रुप-सी-प्रथम-बिश्रामपुर एरिया, द्वितीय-जोहिला एरिया, तृतीय-बैकुण्ठपुर एरिया रहा।
बेस्ट एसडीएल आपरेटर-प्रथम-शनीराम नौरोजाबाद वेस्ट जोहिला, द्वितीय-प्रदुमन कुमार भटगांव यूजी भटगांव, तृतीय-महेश कुमार कटकोना बैकुण्ठपुर रहे। बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम-बलजीत शिवानी यूजी भटगांव, द्वितीय-हेतराम बगदेवा यूजी कोरबा, तृतीय-स्वामीदीन राजेन्द्रा यूजी सोहागपुर रहे। बेस्ट ड्रिलर-प्रथम-शिवशंकर दामिनी यूजी सोहागपुर, द्वितीय-दिचंद बगदेवा यूजी कोरबा, तृतीय-भैया लाल पाली यूजी जोहिला रहे। बेस्ट यूडीएम आॅपरेटर-प्रथम-कौशल प्रसाद झिलमिली यूजी बैकुण्ठपुर, द्वितीय-कुलदीप बलरामपुर यूजी बिश्रामपुर, तृतीय-शमशेर सिंह राजनगर आरओ यूजी हसदेव रहे। बेस्ट अण्डरग्राऊंड वर्कर-प्रथम-रामलाल पटेल राजनगर आरओ यूजी हसदेव, द्वितीय-भगवानदीन जमुना 9/10 यूजी जमुना कोतमा,  तृतीय-जगबन्धु बेहरा विजय वेस्ट यूजी चिरमिरी रहे। 
बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम-मुन्ना राम साहू गेवरा ओसी गेवरा, द्वितीय-जसबीर सिंह दीपका ओसी दीपका, तृतीय-संजीत दत्ता चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे।  बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम-सुनील यादव दीपका ओसी दीपका, द्वितीय-एस. दयाल बीपी गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-हेमंत तिवारी अमलाई ओसी सोहागपुर रहे।  बेस्ट ड्रगलाईन आपरेटर-प्रथम-रामलाल पटेल चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे। बेस्ट ड्रिल आपरेटर-प्रथम-माखनलाल कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा,  द्वितीय-छोटे आमाडांड ओसी जमुना कोतमा, तृतीय-आरएस त्रिपाठी अमलाई ओसी सोहागपुर रहे। बेस्ट डोजर आपरेटर-प्रथम-मुख्तार हुसैन अमगांव ओसी बिश्रामपुर,  द्वितीय-सोहिल खान कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा, तृतीय-देवेन्द्र कुमार जामपाली ओसी रायगढ़ रहे। 
सीएसआर अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-बैकुण्ठपुर क्षेत्र, तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र रहा। इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-औद्योगिक संबंध विभाग मुख्यालय बिलासपुर, द्वितीय-कुसमुण्डा क्षेत्र, तृतीय-गेवरा क्षेत्र रहा। क्वालिटी आफ लाईफ अवार्ड-प्रथम बैकुण्ठपुर क्षेत्र, द्वितीय-गेवरा क्षेत्र, तृतीय-चिरमिरी क्षेत्र रहा। इन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-बिश्रामपुर क्षेत्र, तृतीय-जोहिला क्षेत्र रहा। प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट माईलस्टोन एचीवमेन्ट अवार्ड-प्रथम-गेवरा  क्षेत्र, द्वितीय-कुसमुण्डा, तृतीय-सोहागपुर क्षेत्र, चतुर्थ-रायगढ़ क्षेत्र, पंचम-बिश्रामपुर एवं दीपका क्षेत्र रहा। सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड-प्रथम-सोहागपुर क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र रहा। एचआरडी अवार्ड-प्रथम-हसदेव क्षेत्र, द्वितीय-कुसमुण्डा क्षेत्र, तृतीय-बैकुण्ठपुर क्षेत्र रहा। पब्लिक रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-रायगढ़ क्षेत्र, द्वितीय-दीपका क्षेत्र, तृतीय-कुसमुण्डा क्षेत्र रहा। राजभाषा अवार्ड-प्रथम-कोरबा क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र रहा। समन्वय पुरस्कार-श्रद्धा महिला मण्डल बिलासपुर, महिला मंडल में प्रथम-सुहानी महिला समिति भटगांव, द्वितीय-अलंकृता महिला समिति जमुना कोतमा, तृतीय-सुरभि महिला समिति सोहागपुर रहा। इसके साथ ही तकनीकी/गैर-तकनीकी नवाचार के लिए भी 5 पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर निदेशक मण्डल द्वारा सर्वोत्कृष्ठ खनिक सम्मान से एसईसीएल के प्रथम पुरूष डा. प्रेम सागर मिश्रा को शाल, श्रीफल, पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया गया।

     
विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक तकनीकी एन.के. सिंह, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक)  के.के. श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर घन्यवाद देते हुए कहा कि अपने स्थापना काल से ही कीर्तिमानों के शिखर पर विराजमान एसईसीएल जैसे प्रतिष्ठापूर्ण संगठन से जुड़ना अपने आप में एक सम्मान व अभिमान का विषय है। उन्होंने एसईसीएल एवं इसमें कार्यरत कर्मियों को सपरिवार उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

      एसईसीएल संचालन समिति के हऱिद्वार सिंह (एटक), बीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई) एवं सुरक्षा समिति के आनंद मिश्रा (एचएमएस), संजय सिंह (बीएमएस), कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी) ने अपने उद्बोधन में श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

रवीन्द्र भवन के कार्यक्रम से पूर्व एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए उपरांत अंबेडकर प्रतिमा व खनिक प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं श्रमसंघ प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

अपने सम्बोधन में खनिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे श्रमिक भाईयों की मेहनत और लगन के सम्मान का दिन है। उन्होने सभी से श्रमिक बंधुओं के प्रति व्यवहार में मानवीयता एवं सम्मान की भावना पर ज़ोर देने का आह्वान किया।  

      कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व  वरुण शर्मा, प्रबन्धक (कार्मिक) एवं सी. अनुराधा उप-प्रबन्धक (ईएंडएम) ने निभाया। कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से विभिन्न केटेगरी के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (कार्मिक/अधिकारी स्थापना) श्रीमती सुजाता रानी द्वारा दिया गया। 

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Chhattisgarh Industrial News.