तपकरा की उतियाल नदी से उठी सनसनी — तिहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, रांची से आरोपी दबोचा



✒️चरित्र शंका और प्रेम-संबंध बने तीन जिंदगियों के अंत का कारण
✒️बेल्ट से गला घोंटकर मासूमों और महिला की हत्या, रेत में दबा दिए शव
✒️जहर खाकर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी, पुलिस की सतर्कता से बची जान
जशपुर  | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार में प्रेम संबंध और शक की स्याही से लिखा गया यह खौफनाक अध्याय, तब खुला जब पुलिस ने झारखंड की राजधानी रांची से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी प्रमोद गिद्धी (36 वर्ष) ने अपने ही गांव की महिला सुभद्रा ठाकुर और उसके दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर शवों को उतियाल नदी किनारे रेत में गाड़ दिया था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नशे की हालत में हत्याओं की बात कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घंटों तक रेत खंगाली और तब जाकर सामने आई उस दरिंदगी की तस्वीर, जिसने पूरे जिले को हिला दिया। छह साल के बालक, 14 वर्षीय किशोरी और जंगल में पड़ी महिला की लाश देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स सन्न रह गया। शवों की शिनाख्त सुभद्रा ठाकुर और उसके बच्चों के रूप में हुई।

बेल्ट से गला घोंटकर की गई हत्या, फिर मासूमों को भी नहीं बख्शा : पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रमोद पहले मृतका से प्रेम संबंध में था, लेकिन बाद में चरित्र पर शक करने लगा। इसी शक के चलते पहले उसने सुभद्रा की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की और फिर उसके दोनों बच्चों को भी एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आत्मग्लानि से भरकर आरोपी ने जहर खा लिया और भागने की कोशिश में रांची पहुंच गया। लेकिन तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने रांची में उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी के जहर खाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे तत्परता से अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस की पांच टीमों ने किया ऑपरेशन, रांची में पकड़ाया आरोपी : इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने किया। पांच अलग-अलग टीमों को संभावित ठिकानों पर रवाना किया गया था। तकनीकी सर्विलांस के जरिये आरोपी की लोकेशन रांची में ट्रेस हुई, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन में उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, निरीक्षक संदीप कौशिक, उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर राम, हेड कांस्टेबल मिराज किस्पोट्टा और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

एसपी बोले — बड़ी चुनौती थी आरोपी को पकड़ना एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया,  “तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पकड़ना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी। पांच टीमों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया था। अंततः एक टीम ने आरोपी को रांची से गिरफ्तार कर लाया। गिरफ्तार करने वाली टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।”

पूरा जिला स्तब्ध है… एक प्रेम कहानी, शक और क्रूरता ने छीनी तीन जिंदगियां… अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, और पूरे मामले की जांच जारी है।

Related Posts

‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत गौ-तस्करों पर तगड़ी चोट,21 वाहन राजसात, 900 से अधिक गौवंश की तस्करी से बचाव, 123 आरोपी अब तक गिरफ्त में

जशपुर  | जशपुर जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत पुलिस और प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 वाहनों…

बगिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा मानव तस्करी पर लिखित एवं निर्देशित लघु फिल्म ”कजरी “ द बैटल फाॅर फ्रीडम का भव्य प्रथम प्रदर्शन किया गया

फिल्म में मानव तस्करी से बचने के उपाय एवं सतर्क रहने के लिये प्रेरित किया गया है,⏺️ फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार के साथ ही जशपुर के स्थानीय कलाकार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *