‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत गौ-तस्करों पर तगड़ी चोट,21 वाहन राजसात, 900 से अधिक गौवंश की तस्करी से बचाव, 123 आरोपी अब तक गिरफ्त में

जशपुर  | जशपुर जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत पुलिस और प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 वाहनों को राजसात कर लिया है। इन वाहनों को पिछले कई महीनों में गौ-तस्करी के मामलों में जब्त किया गया था। एसएसपी शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर कलेक्टर रोहित व्यास ने 18 प्रकरणों में इन वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित कर राजसात करने का आदेश जारी किया।
👉 अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन
जनवरी 2024 से अब तक ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत कुल 85 केस दर्ज, 123 आरोपियों की गिरफ्तारी, और 900 से अधिक गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराए जाने का दावा किया गया है। पुलिस द्वारा अब तक 46 वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
👉 राजसात किए गए वाहनों की सूची
इन 21 राजसात वाहनों में ज्यादातर पिकअप और ट्रक शामिल हैं, जो झारखंड नंबर के हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
ट्रक: JH01EP/9416, JH01AR/7060
पिकअप: JH01EV/4710, CG10A/5617, JH01FA/4057, JH01ET/1547, JH01FF/4925, JH19E/7804, JH03L/9806, JH01FE/9799, JH01FR/2481, JH01FJ/2568, JH19E/7954, JH13E/5516, JH01FN/4830, JH01FE/7395, JH01FM/4170, JH01EU/9753
SUV: टाटा सूमो JH08A/7899, स्कॉर्पियो CG13C/0918, स्कॉर्पियो OR16B/7655
👉 प्रमुख तस्करों की संपत्ति हुई जब्त :
पिकअप वाहन JH01FN-4830 के मालिक मो. जलालुद्दीन (साईंटांगरटोली),
JH01FM-4170 के मालिक मो. मोगेरह अंसारी (रहमत नगर, सिसई),
JH01EU-9753 के मालिक नंदू गंझू (कनाडीह बुर्मू, रांची),
JH01FE-7395 के मालिक कामरान फरास (लपराटोली, गुमला) – इन चार तस्करों की संपत्ति पर अब प्रशासन का कब्जा हो चुका है।

👉 वाहन मालिकों को दिया गया था पर्याप्त अवसर

कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत राजसात की कार्रवाई पूरी की गई। आने वाले दिनों में इन वाहनों की नीलामी की जाएगी, जिससे प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा।

👉 पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि गौ-तस्करी से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखी जाए और ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।

👉 पुलिस पुराने लंबित मामलों में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।
👉 गौ-तस्करों के आर्थिक और लॉजिस्टिक नेटवर्क को तोड़ने के लिए रणनीतिक स्तर पर कार्रवाई हो रही है।

👉 ‘ऑपरेशन शंखनाद’ बना राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल

जशपुर में प्रशासन की ये कार्यप्रणाली गौ-तस्करी रोकने के एक सख्त और प्रभावी मॉडल के रूप में उभर रही है, जिसकी चर्चा अब प्रदेशभर में हो रही है। पुलिस व प्रशासन का समन्वय, कानूनी पारदर्शिता और तेजी से निर्णय लेने की प्रक्रिया, इस अभियान को अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय बना रही है।

Related Posts

बगिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा मानव तस्करी पर लिखित एवं निर्देशित लघु फिल्म ”कजरी “ द बैटल फाॅर फ्रीडम का भव्य प्रथम प्रदर्शन किया गया

फिल्म में मानव तस्करी से बचने के उपाय एवं सतर्क रहने के लिये प्रेरित किया गया है,⏺️ फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार के साथ ही जशपुर के स्थानीय कलाकार…

टांगी से वार कर निर्मम हत्या करने का आरोपी जेठ गिरफ्तार

जशपुर – अंधविश्वास एवं घरेलू ईर्ष्या के चलते टांगी से वार कर बहू की निर्मम हत्या करने के आरोपी जेठ को थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया पुलिस ने चौबीस घंटे के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *