जांजगीर-चांपा में उतरा ‘विष्णु का सुदर्शन’ — एक ही रात में रेत माफिया का चीरहरण, 50 से अधिक ट्रैक्टर-टिप्पर और JCB जब्त

जांजगीर-चांपा | जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बीती रात इतिहास रचते हुए सबसे बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला प्रशासन, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने दस घंटे की सघन मुहिम में कुल 87 वाहनों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में 77 ट्रैक्टर, 9 हाईवा और 1 जेसीबी को अवैध रेत परिवहन करते हुए जब्त किया गया। वहीं थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम भादा में करीब 4200 घन मीटर रेत के अवैध भंडारण का भी खुलासा हुआ, जिसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जिले भर में 9 टीमें बनाई गई थीं, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया। साथ ही कोरबा, शक्ति, बलौदा बाजार और बिलासपुर बॉर्डर पर कड़ी नाकेबंदी की गई थी ताकि माफिया किसी भी दिशा से भाग न सकें। संयुक्त कार्रवाई में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और खनिज विभाग के अधिकारी शामिल रहे। कार्रवाई को गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71(5) और खान एवं खनिज (विकास व विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21(5) के तहत अंजाम दिया गया। इस पूरी मुहिम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने किया। उनकी अगुवाई में प्रशासनिक व विभागीय टीमों ने रेत माफियाओं के खिलाफ जिस सटीकता और त्वरित रणनीति से कार्रवाई की, उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
🔸 जिला प्रशासन का स्पष्ट संदेश: अब रेत माफिया नहीं बच पाएंगे
रेत के इस कुरुक्षेत्र में प्रशासन का ‘सुदर्शन चक्र’ चल चुका है। अब यदि किसी ने अवैध खनन की कोशिश की, तो बचाव का कोई द्वार नहीं बचेगा।
• इस कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन शीघ्र ही आगे की विधिक प्रक्रिया में तेजी लाकर सभी दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करेगा।

Related Posts

पुलिस की सतर्कता से लापता बच्चा सुरक्षित मिला, परिजनों ने ली राहत की सांस

🔺 थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से लापता 4 वर्षीय बालक लव कुमार कश्यप बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में मिला सुरक्षित🔺 पुलिस अधीक्षक विजय कुमार…

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के छह पदाधिकारी एवं सदस्यों को लूटपाट कर उगाही करने के आरोप मे सात – सात साल की सश्रम कारावास की सजा

जांजगीर चाम्पा – पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार मामले की घटना वर्ष 2021 थाना बम्हनीडीह क्षेत्र का मामला है। जिसमें आरोपीगण भूपेन्द्र रात्रे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *