Connect with us

News & Event

CII’s maiden East India Summit to focus on sustainable infrastructure and strong ecosystem for region

Published

on

Kolkata. The Confederation of Indian Industry on Friday said the East India Summit 2021 scheduled from Sept 28 will focus largely on a sustainable infrastructure roadmap for the east and northeast states with emphasis on railways, aviation, and future mobility.

Speaking at a pre-event press conference ahead of the first ever East India Summit 2021, scheduled from Sept 28 to Oct 7, Vijay Diwan, Chairman CII Eastern Region said: “Development means that real-estate players will play a leading role and it also means to develop roads and new airports. Our focus is to see the building of new cargo terminals in metro and as well as in tier 2 and tier 3 cities.”

CII is organising the first East India Summit virtually, bringing together 6 countries and states of east & Northeast to deliberate on infrastructure investment opportunities.

The CII theme for 2021-22 is ‘Building India for a New World: Competitiveness, Growth, Sustainability, Technology.’ – which would essentially aim towards bringing the entire ecosystem work in partnership.

Diwan said there will also be an opportunity for airports and even ports to monetize and provide large scale employment in the eastern and north eastern states which generally get neglected.

Continue Reading

Business

समर कैंप: स्टील प्लांट में लंबी रेल पात बनते देख बच्चे हुए रोमांचित, सरकारी स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने देखा स्टील पावर प्लांट

Published

on


रायपुर । रायगढ़ के स्कूली बच्चे समर कैंप के दौरान आयोजित किए गए शैक्षणिक भ्रमण में स्टील प्लांट और पावर प्लांट देखकर हुए रोमांचित। जिला प्रशासन रायगढ़ की पहल पर शासकीय स्कूल के बच्चों को स्टील प्लांट का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को स्टील उत्पादन से जुड़ी पहलुओं की बारीकी से जानकारी दी गई तथा स्टील प्लांट का अवलोकन कराया गया। इन बच्चों ने पावर प्लांट का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर स्टील पावर प्लांट के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को रॉ मैटेरियल उत्पादन, रॉ मैटेरियल्स एरिया, ओर से आयरन बनाने की प्रोसेस, ऑक्सिजन प्लांट, लम्बी रेल पात बनाने की विधि, लोहे से प्लेट बनाने, लोहे और कोयले की मिक्सिंग, कीलन, कोल वासरी आदि को प्रत्यक्ष दिखाया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। रायगढ़ जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में 09 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में कलेक्टर के विशेष पहल पर विशेष समर कैंप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रायगढ़ शहरी क्षेत्र में शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, स्वामी आत्मानंद चक्रधर नगर, हाई स्कूल राजीव गांधी नगर, हायर सेकंडरी स्कूल जूट मिल, शासकीय नटवर, हायर सेकंडरी कन्या शाला स्कूल के लगभग 100 से अधिक बच्चों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने आज स्टील एवं पावर प्लांट का भ्रमण कर विभिन्न प्रकार की मशीनों प्रक्रिया उत्पादन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

Continue Reading

नई दिल्ली

एनटीपीसी ने एटीडी बेस्ट अवार्ड 2024 में तीसरा स्थान हासिल किया

Published

on



एनटीपीसी पिछले आठ वर्षों में सात बार यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकमात्र पीएसयू है –

नई दिल्ली । एनटीपीसी ने एटीडी बेस्ट अवार्ड 2024 में वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करके एक प्रभावशाली उपलब्धि हासिल की है, जो सभी भारतीय कंपनियों में सर्वोच्च रैंकिंग है। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी पिछले आठ वर्षों में सात बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकमात्र पीएसयू है। 21 मई, 2024 को न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में सुश्री रचना सिंह भाल, सीजीएम (रणनीतिक मानव संसाधन और प्रतिभा प्रबंधन) द्वारा यह सम्मान स्वीकार किया गया। एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी), यूएसए द्वारा स्थापित एटीडी बेस्ट अवार्ड, लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एलएंडडी) के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यताओं में से एक है।  यह उन संगठनों को सम्मानित करता है जो प्रतिभा विकास को एक रणनीतिक व्यावसायिक उपकरण के रूप में उपयोग करते हैं और प्रभावी कर्मचारी विकास प्रथाओं के माध्यम से उद्यम-व्यापी सफलता प्रदर्शित करते हैं। रैंकिंग उच्च निष्ठा और वैश्विक प्रतिष्ठा वाले अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा किए गए कठोर मूल्यांकन और आकलन प्रक्रिया के माध्यम से निर्धारित की जाती है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव संसाधन क्षेत्र में NTPC के असाधारण प्रदर्शन को उजागर करती है। ATD BEST पुरस्कार NTPC की उत्कृष्ट L&D प्रथाओं और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण है। कंपनी ने सीखने और विकास के प्रति एक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया है, प्रौद्योगिकी और नवाचार को अपनाया है, उद्योग के मानक स्थापित किए हैं, सीखने के अवसरों को सुगम बनाया है और निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा दिया है।

Continue Reading

नई दिल्ली

ONGC declares results for FY’24; posts highest ever standalone net profit of Rs 40,526 crore and highest ever consolidated net profit of Rs 57,101 crore for FY’24, highest ever total dividend of Rs 15,411 crore for FY’24, crude production up by 2.4% in Q4 FY’24

Published

on

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Chhattisgarh Industrial News.