जुर्म की जड़ तक पहुंची पुलिस – शातिर गिरोह का भंडाफोड़, 43 लाख की धोखाधड़ी में तखतपुर पुलिस की पहली बड़ी गिरफ्तारी

शब्दों में नौकरी, जेबों में छल – ‘सरकारी नौकरी दिलाने’ के नाम पर 43 लाख की ठगी, तखतपुर पुलिस ने तीन को भेजा रिमांड पर

🔶 आरोपियों ने खाद्य निरीक्षक, हॉस्टल अधीक्षक व पटवारी पदों के नाम पर किया सुनियोजित षड्यंत्र

🔶 एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर न केवल आरोपी, बल्कि रिश्वत देने वाला भी पहुंचा सलाखों के पीछे

🔶 न्यायालय के आदेश पर पहली बार ‘घूस देकर नौकरी खरीदने वाले’ पर भी कसा शिकंजा

🔶 तखतपुर थाना पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई- शासन और प्रतिभाशाली युवाओं के साथ दोहरा विश्वासघात उजागर


बिलासपुर । “शॉर्टकट से सरकार नहीं बनती”-तखतपुर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक ने आज इस कहावत को हकीकत में बदल दिया। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तखतपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। हैरानी की बात यह है कि इस कार्रवाई में पैसे देकर नौकरी खरीदने वाले ‘शिकायतकर्ता’ को भी आरोपी बनाया गया-जो छत्तीसगढ़ में इस श्रेणी की पहली मिसाल मानी जा रही है।

अभियुक्तों के नाम व ठिकाने:
1. विष्णु प्रसाद राजपूत (67), निगारबंद, तखतपुर
2. सीमा सोनी (29), विनोबा नगर, सिविल लाइन, बिलासपुर
3. सूर्यकांत जायसवाल (55), नेचर सिटी, सकरी, बिलासपुर

विस्तृत मामला: शिकायतकर्ता सूर्यकांत जायसवाल ने अपने दो बेटों और एक बेटी को खाद्य निरीक्षक, हॉस्टल अधीक्षक और पटवारी जैसे पदों पर भर्ती कराने के लिए आरोपीगण- विष्णु राजपूत, सीमा सोनी और जावेद खान को 8 फरवरी 2022 से 5 जून 2023 के बीच 43 लाख रुपये किस्तों में दिए। उसने विहित प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए, बईमानी से नौकरी पाने का प्रयास किया।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के आदेश पर जब पूरे प्रकरण की जांच एसडीओपी कोटा भारती मरकाम के पर्यवेक्षण में की गई, तो सामने आया कि यह न सिर्फ सरकारी प्रक्रिया की अवहेलना थी, बल्कि परीक्षा में भाग लेने वाले योग्य प्रतियोगियों के साथ सीधा अन्याय था।

तीखी फटकार और संवैधानिक चेतावनी: यह केस केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि प्रशासनिक और नैतिक भ्रष्टाचार का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है। यह उन हज़ारों युवाओं के हक पर सीधा हमला है, जो मेहनत और योग्यता से सरकारी सेवाओं में स्थान पाने का सपना देखते हैं।

कानूनी धाराएं और रिमांड कार्रवाई: प्रकरण में आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 व 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एक अन्य आरोपी जावेद खान उर्फ राजा पहले से ही सिविल लाइन थाना के केस क्रमांक 355/25 में जेल में निरुद्ध है।

पुलिस की निर्णायक कार्रवाई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और एसडीओपी कोटा भारती मरकाम की देखरेख में तखतपुर थाना प्रभारी की टीम ने यह कार्रवाई कर पुलिस तंत्र की कार्यक्षमता का प्रमाण पेश किया है।

Related Posts

“सराफा कारोबार की सुरक्षा पर मंथन, जांजगीर-चांपा में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा संपन्न

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा का कार्यक्रम जांजगीर चांपा में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा की महिला सांसद कमलेश जांगड़े ,अकलतरा विधायक राघवेंद्र…

एसईसीएल द्वारा एससी/एसटी एवं महिला उद्यमियों के लिए विशेष वेंडर डवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर । एसईसीएल द्वारा आज दिनांक 13 मई 2025 को बिलासपुर स्थित रवींद्र भवन में “एससी/एसटी एवं महिला-स्वामित्व वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्योग (एमएसई) को सशक्त बनाने हेतु विशेष वेंडर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *