News & Event
व्यापारियों, दुकानदारों और स्व-नियोजित व्यक्तियों को मिलेगी पेंशनः प्रदीप टण्डन
Published
3 years agoon
रायपुर। नेशनल एंप्लायर्स फेडरेशन-छत्तीसगढ़ चैप्टर के चेयरमैन श्री प्रदीप टण्डन ने कहा कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने राष्ट्रीय पेंशन योजना-2019 अधिसूचित कर दी है, जिसमें व्यापारियों, दुकानदारों, स्व-नियोजित व्यक्तियों को 60 साल की उम्र के बाद न्यूनतम 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति इसके लिए अपना आधार कार्ड तैयार करा लें जिससे उन्हें अनेक औपचारिकताएं पूरी करने से राहत मिलेगी।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की अधिसूचना के हवाले से श्री टण्डन ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य विद्यमान योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुख्य रूप से छोटे दुकानदारों या खुदरा व्यापारियों, स्व-नियोजित व्यक्तियों, छोटे चावल मिल मालिकों, तेल मिल मालिकों, आटा चक्की मालिकों, कर्मशाला या गैराज मालिकों, कमीशन एजेंटों, रियल इस्टेट ब्रोकरों, छोटे रेस्तरां मालिकों को न्यूनतम 3000 रुपये मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र सरकार प्रायोजित इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के परामर्श से अपेक्षित क्षेत्रों में पेंशन निधि स्थापित की जाएगी और पात्रों के बराबर ही सरकार इसमें अंशदान करेगी।
उन्होंने कहा कि एलआईसी और कॉमन सर्विस सेंटर-स्पेशल पर्पज़ वेह्किल जैसी क्रियान्वयन एजेंसियों के माध्यम से यह योजना लागू की जाएगी। श्री टण्डन ने कहा कि इस लाभ के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड तैयार रखना होगा। पात्रों तक सेवाओं या कोई लाभ अथवा सब्सिडी जैसी सरकारी सहायता पहुंचाने में एक पहचान दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड न सिर्फ प्रक्रियाओं के सरलीकरण में सहायक है बल्कि इससे पारदर्शिता और सार्थकता सुनिश्चित होती है। आधार कार्ड हितधारकों को सुविधाजनक और निर्बाध तरीके से लाभ का सक्षम हकदार बनाता है और किसी भी व्यक्ति की पहचान को साबित करने के लिए विभिन्न दस्तावेज प्रस्तुत करने की कठिन प्रक्रिया से भी बचाता है।
श्री टण्डन ने कहा कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके आधार नामांकन की व्यवस्था सरकार करेगी। नामांकन के बाद पात्र व्यक्ति को आधार नामांकन की पर्ची के साथ फोटो सहित बैंक या पोस्टऑफिस की पासबुक अथवा भारतीय निर्वाचन आयोग का मतदाता फोटोयुक्त पहचानपत्र या पैनकार्ड अथवा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या मनरेगा कार्ड या किसान फोटो पासबुक या किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित फोटोयुक्त पहचानपत्र या मंत्रालय द्वारा जारी कोई अन्य दस्तावेज आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। इन दस्तावेजों की जांच उचित सरकारी अधिकारी करेंगे।
पहचान संबंधी आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी तकनीकी कारणों से आधार सर्टिफिकेशन का काम नहीं हो पा रहा, उन परिस्थितियों में आइरिस (आँख) स्कैन या फेस सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस प्रक्रिया में भी बाधा आती है तो सीमित समय वैधता वाले आधार वन टाइम पासवर्ड या समय आधारित वन टाइम पासवर्ड से पात्रता प्रमाणित की जाएगी। इन तमाम प्रयासों में विफलता की स्थिति में योजना के तहत निर्धारित लाभ भौतिक आधार पत्र के माध्यम से दिये जाएंगे, जिसमें मुद्रित क्विक रेस्पांस कोड से पात्रता की प्रामाणिकता सत्यापित की जाएगी और यह कार्य क्रियान्वयन एजेंसियों के माध्यम से सरकार सुविधाजनक स्थान पर संपन्न कराएगी।
You may like
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ व श्रद्धा महिला मण्डल की सम्मानित सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति
100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर शहर में हैप्पी रन का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रन को एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन एवं श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सम्मानित मार्गदर्शिकाएँ श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर रन एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
155वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली
रन के उपरांत एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में पूज्य बापू महात्मा गाँधी के 155 वीं जयंती के अवसर अवसर पर एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल एवं सीवीओ, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की गई। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा गए। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Bilaspur
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024डिजिटल गवर्नेंस के जरिये लंबित फाइलों एवं ई-फाइलों तथा शिकायताओं के निपटारे पर ज़ोर
(more…)Adani
स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक।
Published
2 weeks agoon
October 1, 2024मस्तूरी । स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में ACC CEMENT, चिल्हाटी चूना पत्थर खदान -582.962 Ha. द्वारा मस्तूरी विकासखंड के ग्राम- बिद्याडीह टांगर के प्राथमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमित कुमार सिन्हा उपस्थित रहे और साथ में तहसीलदार मैडम श्रीमती माया अंचल जी व नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडे तथा बिद्याडीह सरपंच, उपसरपंच, पंच व विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे |
ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संक्षेप में बताया की स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की सुरवात ग्राम लोहरसी (सोन) से ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल के किया गया व अगले दिन इस अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हर दिन खदान प्रभावित क्षेत्रों के गावों में स्वच्छता जागरूकता के आयोजन किए गए जिसमे बोहारडीह ग्राम के माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर पेंटिंग व श्लोगन की प्रतिस्पर्धा का आयोजन तथा भुरकुंडा गांव के विद्यालय में धीमी सायकल चलाने की प्रतियोगिता तथा स्वच्छता जागरूकता रैली छात्र छात्राओं द्वारा निकाला गया ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन में प्राभावित ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और आयोजन को सफलता पूर्वक सफल बनाया गया | कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो के द्वारा स्वागत गीत व विभिन्न रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति दी गई|
मुख्य अथिति अमित सिन्हा ने ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए आसपास के प्रभावित गावों में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना करते हुए अपने घर व आसपास तथा अपने को साफ सफाई से रहने और साफ सफाई करने के लिए बोला साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जैविक कृषि अपनाने का आवाह्न किया और सभी लोगो ने एक पेड़ मां के नाम से विद्यालय परिसर में लगाया तथा ACC ADANI FOUNDATION द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी में वितरित किए गए कुर्सी टेबल का भी निरीक्षण किया|
ज्ञात हो की भारत सरकार के निर्देशानुसार ACC CEMENT द्वारा पिछले 10 वर्षो से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आसपास के प्रभावित गावों में विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में हुई प्रतिस्पर्था में जीते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया | अंत में ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया गया | कार्यक्रम में ACC CEMENT की ओर से संजय दिवान, संदीप राठौर, सुशील बाजपेयी व अदाणी फाउंडेशन की ओर से सुजीत साहू, धनेंद्र जैसवाल और पूरी टीम उपस्थित रही |