News & Event
बालको की ‘नई किरण’ परियोजना से किशोरियों को मिला माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन प्रशिक्षण
Published
3 years agoon
बालकोनगर। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन के अनेक आयामों से परिचित कराने के लिए चार दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। सार्थक जन विकास संस्थान नामक गैर सरकारी संगठन के सहयोग से बालकोनगर में आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों को ऐसे लीडर्स के तौर पर विकसित करना था जिससे वे समुदाय में जाकर माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक कर सकें। आयोजन में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की 60 किशोरी बालिकाओं ने भागीदारी की। कार्यशाला के बाद प्रशिक्षित लीडर्स को कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति के हाथों प्रमाणपत्र वितरित किए गए। श्रीमती साहू ने परियोजना के नामकरण ‘नई किरण’ का विमोचन भी किया।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने ‘नई किरण’ परियोजना एवं आयोजन की दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बड़े सकारात्मक परिवर्तन का संकेत है कि जिस विषय पर आमतौर पर समाज में खुलकर चर्चा नहीं होती उस पर कार्यशाला में प्रशिक्षित किशोरी बालिकाएं बिना झिझक बात कर रही हैं। बालको की परियोजना ‘नई किरण’ भ्रांतियों को दूर करने और समुदाय को परस्पर जोड़ने की दिशा में उत्कृष्ट पहल है। श्रीमती साहू ने माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए बालको की कटिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारण और संकल्पशक्ति से सब कुछ पाना संभव है।
श्री पति ने कहा कि बालको अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के जरिए जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने के लिए कटिबद्ध है। महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित ‘नई किरण’ परियोजना बालको और जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण कदम है। महिलाओं से जुड़े अत्यंत संवेदनशील विषय पर गोष्ठियों और कार्यशालाओं के माध्यम से जागरूकता का संचार कर हम अपनी बेटियों को सुरक्षित बना रहे हैं। श्री पति ने प्रतिभागियों की हौसल अफजाई करते हुए कहा कि कोरबा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बालको संचालित परियोजना को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता की दिशा में 60 किशोरी लीर्डस का योगदान महत्वपूर्ण होगा।
कार्यक्रम में सार्थक जन विकास संस्थान के निदेशक डॉ. मेहुल चौहान ने बालको की मदद से समाज में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह एक चुनौतीपूर्ण अभियान है जिसमें अब बड़ी संख्या में महिलाएं आगे बढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। आने वाले समय में कोरबा जिले के 40 गांव ‘नई किरण’ परियोजना के अंतर्गत शामिल हो जाएंगे।
प्रतिभागी किशोरी लीडर्स ने बताया कि कार्यशाला में उन्हें विभिन्न अवस्थाओं में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों, हार्मोन संबंधी बदलावों, विभिन्न बीमारियों से बचाव, पोषण आहार के महत्व आदि संबंधी जानकारियां दी गईं। प्रतिभागियों ने बेहतरीन आयोजन के लिए बालको प्रबंधन के प्रति आभार जताया। आयोजन के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशांे का पालन सुनिश्चित किया गया।
बालको ने वर्ष 2019 से सार्थक जन विकास संस्थान के सहयोग से कोरबा जिले के गांवों एवं नगर पालिक निगम क्षेत्रों में माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता परियोजना लागू की। इसके दायरे में लगभग 24000 महिलाएं और किशोरी बालिकाएं शामिल हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की माहवारी संबंधी विविध भ्रांतियों को दूर कर उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के अनेक आयामों से परिचित कराना है। परियोजना के अंतर्गत जी-9 समूह (सरपंच, मितानिन, पार्षद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह की क्लस्टर अध्यक्ष) का गठन किया गया है। इस समूह के सदस्य माहवारी संबंधी जागरूकता लक्षित नागरिकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। परियोजना के अंतर्गत बालकोनगर में महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए बालको द्वारा एक इकाई स्थापित की गई है।
You may like
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ व श्रद्धा महिला मण्डल की सम्मानित सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति
100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर शहर में हैप्पी रन का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रन को एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन एवं श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सम्मानित मार्गदर्शिकाएँ श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर रन एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
155वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली
रन के उपरांत एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में पूज्य बापू महात्मा गाँधी के 155 वीं जयंती के अवसर अवसर पर एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल एवं सीवीओ, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की गई। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा गए। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Bilaspur
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024डिजिटल गवर्नेंस के जरिये लंबित फाइलों एवं ई-फाइलों तथा शिकायताओं के निपटारे पर ज़ोर
(more…)Adani
स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक।
Published
2 weeks agoon
October 1, 2024मस्तूरी । स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में ACC CEMENT, चिल्हाटी चूना पत्थर खदान -582.962 Ha. द्वारा मस्तूरी विकासखंड के ग्राम- बिद्याडीह टांगर के प्राथमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमित कुमार सिन्हा उपस्थित रहे और साथ में तहसीलदार मैडम श्रीमती माया अंचल जी व नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडे तथा बिद्याडीह सरपंच, उपसरपंच, पंच व विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे |
ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संक्षेप में बताया की स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की सुरवात ग्राम लोहरसी (सोन) से ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल के किया गया व अगले दिन इस अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हर दिन खदान प्रभावित क्षेत्रों के गावों में स्वच्छता जागरूकता के आयोजन किए गए जिसमे बोहारडीह ग्राम के माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर पेंटिंग व श्लोगन की प्रतिस्पर्धा का आयोजन तथा भुरकुंडा गांव के विद्यालय में धीमी सायकल चलाने की प्रतियोगिता तथा स्वच्छता जागरूकता रैली छात्र छात्राओं द्वारा निकाला गया ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन में प्राभावित ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और आयोजन को सफलता पूर्वक सफल बनाया गया | कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो के द्वारा स्वागत गीत व विभिन्न रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति दी गई|
मुख्य अथिति अमित सिन्हा ने ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए आसपास के प्रभावित गावों में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना करते हुए अपने घर व आसपास तथा अपने को साफ सफाई से रहने और साफ सफाई करने के लिए बोला साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जैविक कृषि अपनाने का आवाह्न किया और सभी लोगो ने एक पेड़ मां के नाम से विद्यालय परिसर में लगाया तथा ACC ADANI FOUNDATION द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी में वितरित किए गए कुर्सी टेबल का भी निरीक्षण किया|
ज्ञात हो की भारत सरकार के निर्देशानुसार ACC CEMENT द्वारा पिछले 10 वर्षो से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आसपास के प्रभावित गावों में विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में हुई प्रतिस्पर्था में जीते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया | अंत में ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया गया | कार्यक्रम में ACC CEMENT की ओर से संजय दिवान, संदीप राठौर, सुशील बाजपेयी व अदाणी फाउंडेशन की ओर से सुजीत साहू, धनेंद्र जैसवाल और पूरी टीम उपस्थित रही |