News & Event
बालको के सी.ई.ओ. एवं निदेशक श्री अभिजीत पति को मिला ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर ऑफ एशिया’ सम्मान
Published
4 years agoon
बालको नगर, 17 दिसंबर।भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, औद्योगिक प्रबंधन के विश्व स्तरीय कौशल एवं उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स की ओर से ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर ऑफ एशिया’ सम्मान प्रदान किया गया।यह सम्मान ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो अपने नेतृत्व कौशल से देश और दुनिया के व्यावसायिक वातावरण को नया आयाम देने में योगदान करते हैं। श्री पति को यह सम्मान इकोनॉमिक टाइम्स की ओर से आयोजित वर्चुअल समारोह में दिया गया।समारोह में एशिया के अनेक प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भगाीदारी की।
एल्यूमिनियम धातु विशेषज्ञ के तौर पर श्री पति ने भारतीय एल्यूमिनियम उद्योग को अपने जीवन के 30 बहुमूल्य वर्ष दिए हैं।उनके नेतृत्व में बालको उत्तरोत्तर बुलंदियों की ओरअग्रसर है। नए विचारों और नवाचार को प्रोत्साहित करना, सस्टेनिबिलिटी, डिजिटलाइजेशन जैसे क्षेत्रों में उनकी विशेष रूचि है।सामुदायिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों को उनके दीर्घ अनुभव से काफी लाभ हुआ है।
समारोह में श्री पति ने कहा कि देश में औद्योगिक वातावरण तेजी से बदल रहा है।वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को सकारात्मक रूप से बदल पाने की क्षमता के साथ हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री पति ने कहा कि बालको देश में दुनिया के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण धातु एल्यूमिनियम के प्रमुख उत्पादकों में शामिल है।देश को विश्व के एल्यूमिनियम नक्शे में अहम स्थान दिलाने में बालको का उत्कृष्ट योगदान है। एल्यूमिनियम को भविष्य के धातु के तौर पर स्थापित करते हुए बालको ने मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। श्री पति ने कहा कि इकोनॉमिक टाइम्स से मिले सम्मान से देश की सेवा, ग्राहकों और समुदायों के प्रति कटि बद्धता को नई ऊर्जा मिली है। कल कत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र श्री पति ने वर्ष 1989 में अपने कैरियर की शुरूआत भारतीय एल्यूमिनियम कंपनी में इंजीनियर के रूप में की।यह कनाडा की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक एल कैन की सहयोगी कंपनी है। वर्ष 2008 तक उन्होंने प्रमुख एल्यूमिनियम कंपनियों में उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड के साथ सेवाएं दीं। वर्ष 2008 में श्री पति ने दुनिया के शीर्ष प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता समूह की झार सुगुड़ा स्थित ग्रीनफील्ड एल्यूमिनियम एवं पावर कॉम्प्लेक्स में नेतृत्वक र्ताके तौर पर काम शुरू किया।
एक ही स्थान पर दुनिया के सबसे बड़े एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई के तौर पर पहचाने जाने वाले झार सुगुड़ाइकाई में काम करते हुए श्री पति को 16 मार्च, 2015 में एल्यूमिनियम व्यवसाय का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।उनके नेतृत्व में वेदांता लिमिटेड, झारसुगुड़ा वैश्विक एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनियों के प्रतिष्ठित ‘मिलियनटन क्लब’ में शामिल हो गया।श्री पति वेदांता समूह की वरिष्ठ एक्जेक्यूटिव्ह कमिटी के सदस्य हैं जो वेदांता समूह के वैश्विक प्राकृतिक संसाधन व्यवसाय को अग्रणी बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प है। श्री पति एल्यूमिनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य पदेन सदस्य भी हैं। अलौह खनिज एवं धातुओं पर आयोजित 20वें राष्ट्रीय कॉन्फरेंस में उन्हें‘ टेक्नोलॉजिकल एक्सीलेंस अवार्ड 2016’ से नवाजा गया। 8वें तथा 9वें एन्यूअल इंडिया लीडरशिप कॉन्क्लेव एंड इंडियन अफेयर्स बिजनेस लीडरशिप अवार्ड्स की ओर से लगातार दो वर्षों तक ‘इंडिया अफेयर्स प्रोफेशनल सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर ’के तौर पर सम्मानित किया गया।ओडीशा कल्चरल फाउंडेशन की ओर वर्ष 2017 में आयोजित तीसरे कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में श्री पति को‘ बेस्ट सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर ’का पुरस्कार दिया गया। बालको के सीईओ के तौर पर वह वर्ष 2019 में‘ सी.ई.ओ. ऑफ द ईयर अवार्ड ’से सम्मानित किया गया।
श्री पति ऊर्जा के क्षेत्र में पी.ए.टी. योजना के तहत भारत सरकार द्वारा गठित भारतीय-जापानी सहयोग संगठन के भारत सरकार द्वारा नियुक्त नामित प्रतिनिधि हैं। फिक्की ओडीशा स्टेट कांउसिल के सह अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। बी.पी.यू.टी., ओडीशा के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में उन्होंने तीन वर्षों के लिए नामित सदस्य के तौर पर कार्य किया।
भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) देश की प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है। कंपनी की 49 फीसदी अंशधारिता भारत सरकार के और 51 फीसदीअंशधारिता वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व में है। वेदांता लिमिटेड दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी वैविध्यी कृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी है तथा यह कंपनी देश में एल्यूमिनियम का सबसे अधिक उत्पादक करती है। बालको द्वारा कोरबा में 0.57 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता के एल्यूमिनियम स्मेल्टर का प्रचालन किया जाता है। बालको मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों की अगुवा कंपनी है जिसके उत्पादों का महत्वपूर्ण अनुप्रयोग कोर उद्योगों में किया जाता है।विश्वस्तरीय स्मेल्टर और बिजली उत्पादक संयंत्रों के साथ बालको का ध्येय‘ भविष्य की धातु’ एल्यूमिनियम को उभरते अनुप्रयोगों हेतु प्रोत्साहित करते हुए हरित एवं समृद्ध कल के लिए योगदान करना है।
You may like
-
Bike rider injured in vehicle collision, admitted | वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, भर्ती – Balod News
-
Merit list of High and Higher Secondary Examination 2024 released | हाई व हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 की प्रावीण्य सूची जारी – kabirdham News
-
Cleanliness is service campaign was run, volunteers cleaned the place | स्वच्छता ही सेवा अभियान चला स्वंयसेवकों ने की साफ-सफाई – Balod News
-
Chhattisgarh Balrampur Teacher absent in government school | बलरामपुर भगवान भरोसे चल रहा सरकारी स्कूल: परिजन बोले- महीने में सिर्फ एक-दो दिन विद्यालय आते हैं शिक्षक; अंधकार में 45 बच्चों का भविष्य – Balrampur (Ramanujganj) News
-
Bilaspur will get a multi-specialty hospital in November | बिलासपुर को नवंबर में मिलेगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल: स्वास्थ्य मंत्री ने 200 करोड़ के 10 मंजिला अस्पताल का किया निरीक्षण, 31अक्टूबर तक पूरा काम पूरा होने किया दावा – Bilaspur (Chhattisgarh) News
-
khairagarh Demand for action against former Municipal Chairman | भ्रष्टाचार मामले में पूर्व नपा अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग: खैरागढ़ में भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने खोला मोर्चा; बर्खास्तगी की मांग – Khairagarh News
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ व श्रद्धा महिला मण्डल की सम्मानित सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति
100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर शहर में हैप्पी रन का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रन को एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन एवं श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सम्मानित मार्गदर्शिकाएँ श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर रन एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
155वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली
रन के उपरांत एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में पूज्य बापू महात्मा गाँधी के 155 वीं जयंती के अवसर अवसर पर एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल एवं सीवीओ, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की गई। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा गए। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Bilaspur
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024डिजिटल गवर्नेंस के जरिये लंबित फाइलों एवं ई-फाइलों तथा शिकायताओं के निपटारे पर ज़ोर
(more…)Adani
स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक।
Published
2 weeks agoon
October 1, 2024मस्तूरी । स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में ACC CEMENT, चिल्हाटी चूना पत्थर खदान -582.962 Ha. द्वारा मस्तूरी विकासखंड के ग्राम- बिद्याडीह टांगर के प्राथमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमित कुमार सिन्हा उपस्थित रहे और साथ में तहसीलदार मैडम श्रीमती माया अंचल जी व नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडे तथा बिद्याडीह सरपंच, उपसरपंच, पंच व विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे |
ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संक्षेप में बताया की स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की सुरवात ग्राम लोहरसी (सोन) से ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल के किया गया व अगले दिन इस अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हर दिन खदान प्रभावित क्षेत्रों के गावों में स्वच्छता जागरूकता के आयोजन किए गए जिसमे बोहारडीह ग्राम के माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर पेंटिंग व श्लोगन की प्रतिस्पर्धा का आयोजन तथा भुरकुंडा गांव के विद्यालय में धीमी सायकल चलाने की प्रतियोगिता तथा स्वच्छता जागरूकता रैली छात्र छात्राओं द्वारा निकाला गया ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन में प्राभावित ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और आयोजन को सफलता पूर्वक सफल बनाया गया | कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो के द्वारा स्वागत गीत व विभिन्न रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति दी गई|
मुख्य अथिति अमित सिन्हा ने ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए आसपास के प्रभावित गावों में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना करते हुए अपने घर व आसपास तथा अपने को साफ सफाई से रहने और साफ सफाई करने के लिए बोला साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जैविक कृषि अपनाने का आवाह्न किया और सभी लोगो ने एक पेड़ मां के नाम से विद्यालय परिसर में लगाया तथा ACC ADANI FOUNDATION द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी में वितरित किए गए कुर्सी टेबल का भी निरीक्षण किया|
ज्ञात हो की भारत सरकार के निर्देशानुसार ACC CEMENT द्वारा पिछले 10 वर्षो से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आसपास के प्रभावित गावों में विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में हुई प्रतिस्पर्था में जीते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया | अंत में ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया गया | कार्यक्रम में ACC CEMENT की ओर से संजय दिवान, संदीप राठौर, सुशील बाजपेयी व अदाणी फाउंडेशन की ओर से सुजीत साहू, धनेंद्र जैसवाल और पूरी टीम उपस्थित रही |