News & Event
ADANI POWER TO ACQUIRE GMR ENERGY
Published
4 years agoon
A consortium of lenders led by Axis Bank has issued a letter of intent approving Adani Power’s resolution plan to acquire controlling equity stake and restructure debt in GMR Chhattisgarh Energy Limited (GCEL).
The resolution plan was submitted by Adani Power in response to an invitation issued on behalf of the lenders of GCEL, seeking bids for the acquisition of controlling equity stake and restructuring of debt of GCEL.
Post the transaction, Adani Power will hold 100 per cent equity stake in GCEL. Of this, 52.38 per cent stake will be acquired from the lenders, and the balance 47.62 per cent from the GMR Group, the company said in a statement.
GCEL owns an operational 1,370-megawatt supercritical thermal power plant at Raikheda in Raipur district of Chhattisgarh. The plant consists of two units of 685 MW each, commissioned in June 2015 and April 2016.
After the approval of the resolution plan by the committee of creditors of Korba West Power Company Limited (KWPCL) on April 8, Adani Power had announced the receipt of the letter of intent for KWPCL, which owns a 600 MW thermal power plant at Raipur.
The acquisition of GCEL and KWPCL will consolidate Adani Power’s position as India’s leading private sector thermal power producer with a combined capacity of 12,410 MW.
The company said the developments reaffirm its credentials in development and operation of greenfield projects and successfully turning around brownfield acquisitions.
(This story has not been edited and is auto-generated from a syndicated feed.)
Source : Business Standard.com 26 June 2019
You may like
-
Bike rider injured in vehicle collision, admitted | वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, भर्ती – Balod News
-
Merit list of High and Higher Secondary Examination 2024 released | हाई व हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 की प्रावीण्य सूची जारी – kabirdham News
-
Cleanliness is service campaign was run, volunteers cleaned the place | स्वच्छता ही सेवा अभियान चला स्वंयसेवकों ने की साफ-सफाई – Balod News
-
Chhattisgarh Balrampur Teacher absent in government school | बलरामपुर भगवान भरोसे चल रहा सरकारी स्कूल: परिजन बोले- महीने में सिर्फ एक-दो दिन विद्यालय आते हैं शिक्षक; अंधकार में 45 बच्चों का भविष्य – Balrampur (Ramanujganj) News
-
Bilaspur will get a multi-specialty hospital in November | बिलासपुर को नवंबर में मिलेगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल: स्वास्थ्य मंत्री ने 200 करोड़ के 10 मंजिला अस्पताल का किया निरीक्षण, 31अक्टूबर तक पूरा काम पूरा होने किया दावा – Bilaspur (Chhattisgarh) News
-
khairagarh Demand for action against former Municipal Chairman | भ्रष्टाचार मामले में पूर्व नपा अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग: खैरागढ़ में भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने खोला मोर्चा; बर्खास्तगी की मांग – Khairagarh News
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ व श्रद्धा महिला मण्डल की सम्मानित सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति
100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर शहर में हैप्पी रन का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रन को एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन एवं श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सम्मानित मार्गदर्शिकाएँ श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर रन एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
155वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली
रन के उपरांत एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में पूज्य बापू महात्मा गाँधी के 155 वीं जयंती के अवसर अवसर पर एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल एवं सीवीओ, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की गई। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा गए। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Bilaspur
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024डिजिटल गवर्नेंस के जरिये लंबित फाइलों एवं ई-फाइलों तथा शिकायताओं के निपटारे पर ज़ोर
(more…)Adani
स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक।
Published
2 weeks agoon
October 1, 2024मस्तूरी । स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में ACC CEMENT, चिल्हाटी चूना पत्थर खदान -582.962 Ha. द्वारा मस्तूरी विकासखंड के ग्राम- बिद्याडीह टांगर के प्राथमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमित कुमार सिन्हा उपस्थित रहे और साथ में तहसीलदार मैडम श्रीमती माया अंचल जी व नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडे तथा बिद्याडीह सरपंच, उपसरपंच, पंच व विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे |
ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संक्षेप में बताया की स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की सुरवात ग्राम लोहरसी (सोन) से ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल के किया गया व अगले दिन इस अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हर दिन खदान प्रभावित क्षेत्रों के गावों में स्वच्छता जागरूकता के आयोजन किए गए जिसमे बोहारडीह ग्राम के माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर पेंटिंग व श्लोगन की प्रतिस्पर्धा का आयोजन तथा भुरकुंडा गांव के विद्यालय में धीमी सायकल चलाने की प्रतियोगिता तथा स्वच्छता जागरूकता रैली छात्र छात्राओं द्वारा निकाला गया ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन में प्राभावित ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और आयोजन को सफलता पूर्वक सफल बनाया गया | कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो के द्वारा स्वागत गीत व विभिन्न रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति दी गई|
मुख्य अथिति अमित सिन्हा ने ACC CEMENT द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए आसपास के प्रभावित गावों में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना करते हुए अपने घर व आसपास तथा अपने को साफ सफाई से रहने और साफ सफाई करने के लिए बोला साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जैविक कृषि अपनाने का आवाह्न किया और सभी लोगो ने एक पेड़ मां के नाम से विद्यालय परिसर में लगाया तथा ACC ADANI FOUNDATION द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी में वितरित किए गए कुर्सी टेबल का भी निरीक्षण किया|
ज्ञात हो की भारत सरकार के निर्देशानुसार ACC CEMENT द्वारा पिछले 10 वर्षो से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आसपास के प्रभावित गावों में विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में हुई प्रतिस्पर्था में जीते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया | अंत में ACC CEMENT के उपमहाप्रबंधक पी. पी. पांडे द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया गया | कार्यक्रम में ACC CEMENT की ओर से संजय दिवान, संदीप राठौर, सुशील बाजपेयी व अदाणी फाउंडेशन की ओर से सुजीत साहू, धनेंद्र जैसवाल और पूरी टीम उपस्थित रही |