
गजेन्द्र कुमार जायसवाल
जरहागांव । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आज वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में मुंगेली जिले को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है, जिससे नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों और खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। बजट में नगर पंचायत जरहागांव में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के स्थायी भवन निर्माण की घोषणा की गई है। नगर पंचायत जरहागांव की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपाली वेदप्रकाश कश्यप ने कहा कि वर्तमान में सीएचसी के पास अपना स्थायी भवन नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती थी। अब इस भवन के निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले के लिए आभार जताया।