Connect with us

News & Event

माना शूटिंग रेंज नए रूप में जेएसपीएल ने किया अब और सुरक्षित

Published

on

गोलियों को रेंज से बाहर जाने से रोकता है बैफेल्स, पहले आरसीसी लेंटर एवं लकड़ी से तैयार किया जाता था लेकिन अब धागा और रबड़ से बनी कन्वेयर बेल्ट का किया गया इस्तेमाल
देश में अपनी तरह का अनूठा और पहला प्रयोग, छत्तीसगढ़ रायफल एसोसिएशन ने किया जेएसपीएल का धन्यवाद
रायपुर। माना एयरपोर्ट स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के शूटिंग रेंज को जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) ने नया रूप दिया है, जिससे शूटिंग प्रतियोगिताएं अपेक्षाकृत अधिक आकर्षक और सुरक्षित हो जाएंगी। यहां बैफल्स को और मजबूत किया गया है, जो गोलियों को फायरिंग रेंज से बाहर जाने से रोकता है। पहले बैफल्स के निर्माण में आरसीसी लेंटर एवं लकड़ी का प्रयोग होता था लेकिन अब धागा और रबड़ से बनी कन्वेयर बेल्ट के इस्तेमाल से माना शूटिंग रेंज और सुरक्षित हो गया है। देश में यह अपनी तरह का अनूठा और पहला प्रयोग है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन ने जेएसपीएल को धन्यवाद किया है।
जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल शूटिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं और उनकी ही प्रेरणा से छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष करती है। यह खेल बेहद संवेदनशील है इसलिए इसमें सुरक्षा के प्रति पूरी सतर्कता बरती जाती है। इसके सुरक्षा नियम बड़े सख्त हैं और उसके अनुरूप ही फायरिंग रेंज को नया रूप दिया गया है। कन्वेयर बेल्ट का बैफल्स में इस्तेमाल करने से माना फायरिंग रेंज और सुरक्षित हो गया है। जेएसपीएल एक कंपनी के रूप में सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और उसे सुनिश्चित करने के लिए पहल भी करती है। छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोशिएशन ने इस सहयोग के लिए चौथी बटालियन के साथ-साथ जेएसपीएल का भी आभार व्यक्त किया है।

Continue Reading

Bilaspur

एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न संचालन क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण

Published

on

सीवीओ जयंत कुमार खमारी के निर्देशन में कोल स्टाक सहित आईटी प्रयासों के प्रयोग व रखरखाव को देखने सतर्कता टीम खदानों के दौरे पर


बिलासपुर ।  एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में सतर्कता विभाग की टीम द्वारा खदानों का निरीक्षण किया गया। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार समस्त कोल कम्पनियों में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत इस नए अभियान की शुरूआत की गयी है।

  एसईसीएल के सीवीओ जयंत कुमार खमारी स्वयं कोरबा कोलफील्ड्स के कुसमुण्डा खदान पहुँचे जहाँ उन्होंने कोल स्टाक, बूम बेरियर, वे-ब्रिज आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए।

तदन्तर वे कोल फेस पहुचे एवम प्रत्येक स्थान पर संग्रहित कोल स्टाक को देखा । सीवीओ एसईसीएल ने सीएचपी व साइलो का भी अवलोकन किया ।

सतर्कता विभाग की एक अन्य टीम द्वारा रायगढ़ एरिया के छाल खदान का निरीक्षण किया गया। सतर्कता टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचकर औचक कोल स्टाक मेजरमेंट, सीसीटीवी, वे-ब्रिज जैसे आईटी टूल्स के प्रयोग व दक्षता का निरीक्षण किया जा रहा है।

टीम में अन्य सम्बद्ध विभागों के विशेषज्ञ अधिकारी भी शामिल है। आने वाले दिनों में टीम द्वारा अन्य क्षेत्रों व खदानों में भी निरीक्षण की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।

विदित हो कि सतर्कता विभाग द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण, जाँच आदि के प्रयास किए जाते रहे हैं, वहीं प्रिवेन्टीव विजिलेंस के अंतर्गत वर्ष भर जागरूकता के प्रयास किए जाते हैं। 

Continue Reading

Business

PROMISING START TO FY25, NMDC TARGETS 50 MT

Published

on

Hyderabad ।  National mining company, NMDC produced 3.48 million tonnes and sold 3.53 million tonnes of iron ore in the first month of FY25. On the back of record 45 MT volumes in FY24, NMDC’s strong performance continued. While production matched upto to the corresponding period last year, the company achieved close to 3% growth in sales from April 2023. NMDC’s Kirandul and Donimalai iron ore mining complexes delivered their best ever April month production, with 13.59 LT and 11.33 LT respectively. Production volumes were up by 7% in Kirandul and 12% in Donimalai over CPLY. The company’s Bacheli Complex dispatched 14.86 LT in April 2024, which is 12% more than April 2023 and its highest ever April month dispatch since inception. Shri Amitava Mukherjee, CMD (Additional Charge) expressed his confidence in NMDC’s caliber to meet the country’s appetite for iron and steel. He said, “We are targeting north of 10% growth in our volumes in FY25 attuned to the growth trajectory of India’s iron ore output and demand. All our mining complexes have delivered a promising start and are geared up to harmonize with the new mining technologies, navigate sectoral challenges, and achieve 50 MT.”

Continue Reading

अहमदाबाद

अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स का वित्त वर्ष 24 में 4,738 करोड रुपये का अब तक का सबसे अधिक शुद्ध मुनाफा

Published

on

अहमदाबाद  । अंबुजा सीमेंट्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शुद्ध लाभ (पीएटी) 4,738 करोड़ रुपये बताया है जो कि साल-दर-साल 119 प्रतिशत और कुल कमाई में 6,400 करोड़ रुपये पर 73 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्त वर्ष 24 में चौथी तिमाही के लिए अंबुजा सीमेंट्स ने 1,699 करोड़ रुपये की कुल कमाई दर्ज की जो कि 37 प्रतिशत (साल-दर-साल) अधिक है। अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक और सीईओ अजय कपूर ने कहा, “वर्ष के दौरान हमारा प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन हमारे बिजनेस मॉडल की मजबूती का प्रमाण है। यह बताता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बीच भी चमक रही है।” अदाणी परिवार ने पिछले महीने अंबुजा सीमेंट्स में 8,339 करोड़ रुपये का निवेश कर 70.3 प्रतिशत तक हिस्सेदारी ले ली थी। यह कंपनी के प्रमोटर द्वारा 18 अक्टूबर, 2022 को 5,000 करोड़ रुपये और इस साल 28 मार्च को 6,661 करोड़ रुपये के निवेश के बाद आया, जिससे अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट्स में कुल 20,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। कपूर ने कहा, “हम दीर्घकालिक मूल्य और सतत विकास के लिए दृढ़ हैं। हम क्षमता को दोगुना करने, दक्षता में सुधार के लिए निवेश, हरित ऊर्जा, कच्चे माल और ईंधन की सुनिश्चित आपूर्ति की ओर बढ़ रहे हैं।” बोर्ड ने इक्विटी शेयरों पर 2 रुपये प्रति शेयर लाभांश की सिफारिश की है, जो वार्षिक आधार पर पिछले वर्ष की तरह है। अंबुजा सीमेंट्स के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में वॉल्यूम, दक्षता लागत और कैपेक्स जैसे सभी प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) में स्वस्थ सुधार देखा गया। वित्त वर्ष 24 में, कंपनी ने सफलतापूर्वक तीन अधिग्रहण (सांघी, एशियन सीमेंट्स और तूतीकोरिन में जीयू) पूरे किए। सीमेंट क्षमता 11.4 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमपीटीए) बढ़ गई, जिससे कुल क्षमता 78.9 एमपीटीए हो गई।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2024 Chhattisgarh Industrial News.