Chhattisgarh
Ward residents including councillor dumped garbage on the road | पार्षद और वार्डवासियों ने सड़क पर फेंका कूड़ा: आरोप- निगम एक सप्ताह से कूड़ा उठाने वाहन नहीं भेज रहा, कांग्रेस पार्षदों वाले वार्डों की अनदेखी – Jagdalpur News
Published
3 months agoon
वार्ड के लोगों ने सड़क पर कूड़ा डाल दिया।
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद राजेश राय समेत वार्ड के लोगों ने रविवार को मोहल्ले का कूड़ा सड़क पर लाकर डाल दिया। निगम के खिलाफ जमकर नाररबाजी की। इनका आरोप है कि पिछले सप्ताहभर से नगर निगम वार्ड में कचरा कलेक्शन करने वाली वाहन को नहीं
.
पार्षद राजेश राय ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से नगर निगम में अवैध डंपिंग यार्ड की शिकायत की जा रही है। लेकिन, नगर निगम सरकार और निगम आयुक्त सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस पार्षदों समेत वार्ड के लोग डंपिग यार्ड में जाने वाली गाड़ियों को रोक रहे हैं। पहले व्यवस्था बनाने की बात कह रहे हैं।
वार्डों में नहीं हुआ कचरा कलेक्शन
पार्षद का कहना है कि नगर निगम स्वच्छता पखवाड़ा चला रहा है। कांग्रेसी पार्षद वाले वार्डों में गंदगी हटाने कोई कवायद नहीं उठा रहे। कांग्रेसी पार्षदों वाले वार्डों में पिछले सप्ताहभर से न तो सफाई कर्मी भेजे जा रहे हैं और न ही कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों को। जिसके चलते वार्ड में गंदगी पसर रही है। नालियां बजबजा रही हैं।
गंगानगर और गांधी नंगर के वार्ड के लोग कचरा उठाकर सड़क पर लाकर फेंक दिए। वार्ड के रहवासी सीताराम राय, मुस्ताक अहमद, सूरज मोहंती, प्रेम लाल यादव राजा जैन, रियाज खान, समीम खान त्रिलोचन ठाकुर, रणजीत सिंह गिल, रवि जायसवाल, लच्छू बघेल, मनोज सिंह समेत अन्य ने कहा कि डायल 1100 नंबर में भी कई दफा कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
फिर भी कचरा उठाने कोई कवायद नहीं हुई। हालांकि, निगम जे अफसरों ने जल्द सफाई करवाने का आश्वासन दिया है।
You may like
Bilaspur
डॉ सरिता भारद्वाज ने दी उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को जन्मदिन की बधाई
Published
2 weeks agoon
November 25, 2024बिलासपुर । डॉ सरिता भारद्वाज ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। डॉ सरिता भारद्वाज ने ” उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वह छत्तीसगढ़ की प्रगति और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनके आने वाले समय में दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।”
मुंबई
अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Published
2 weeks agoon
November 21, 2024अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है।
जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है।” सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।
अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।
Chhattisgarh
डबल इंजन की सरकार में न फंड की कमी न विकास कार्यों में देरी: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
Published
3 weeks agoon
November 19, 2024शहर के विभिन्न वार्डों में 38 लाख के विकास कार्यों का मंत्री श्री देवांगन ने किया भूमिपूजन
कोरबा । नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में 38 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
वार्ड क्रमांक 55 बलगी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन की मुख्य आतिथ्य में दशहरा मैदान दुर्गा पंडाल के पास यादव समाज के मांग अनुरूप सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए और वार्ड क्रमांक 01 सर्वमंगला पारा शिव मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इसी तरह तुलसीनगर वॉर्ड क्रमांक 02 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 02 हनुमान मंदिर के सामने शेड निर्माण कार्य 8 लाख, वार्ड क्रमांक 32 रामपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत 5 लाख, वार्ड क्रमांक 12 रेलवे कॉलोनी न्यू अमरैया पारा शिव मंदिर के पास निर्मित मंच का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य 5 लाख ,वार्ड क्रमांक 29 शिव नगर पोड़ीबहार में गुरु दयाल मानिकपुरी के घर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 5 लाख के कार्यों की नींव रखी गई। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जिन कार्यों का आज आधारशिला रखी जा रही है, इन कार्यों की मांग गणेश पूजा और अन्य कार्यक्रमों में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने की थी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जनता की जरुरत और उनकी मांग को प्राथमिकता के साथ स्वीकृति दी जा रही है और इसी का नतीजा है कि एक से डेढ़ महीने के भीतर ही इन कार्यों की शुरूआत भी हो रही है।मंत्री श्री देवांगन ने कहा की डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य अब कोरबा शहर में तेज़ी से होने लगा है। बड़े निर्माण कार्यों के साथ वार्डों के छोटे छोटे कार्य भी तेज़ी से होने लगे हैं।
कार्यक्रम में बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा, मंडल महामंत्री अश्वनी साहू, बाँकीमोगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शैल राठौर, मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर वैष्णव, मंडल मंत्री उत्तम यादव, पूर्व मंडल महामंत्री मुकुल कर्ष एवं लखन राठौर, डॉ. चंद्रमा सिंह, नगर पालिका सदस्य संतोष राठौर, मंडल कोषाध्यक्ष अशोक स्वर्णकार, पार्षद मस्तूल सिंह कंवर, पार्षद आरती अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, कमलेश यादव, योगेश मिश्रा समेत अधिक संख्या में वॉर्डवासी उपस्थित रहे।।