Chhattisgarh
Survey started again to build an overbridge in Pandri, 5 lakh population is getting troubled by daily traffic jam | ओवरब्रिज निर्माण: पंडरी में ओवरब्रिज बनाने दोबारा सर्वे शुरू, रोज के जाम से परेशान हो रही 5 लाख की आबादी – Raipur News
Published
3 months agoon
पंडरी एलआईसी कार्यालय से अवंति बाई चौक तक ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी मिल गई है। पीडब्ल्यूडी ने करीब पांच माह पहले स्वाइल टेस्टिंग का काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन व्यापारियों और रसूखदारों के विरोध के कारण इसे रोकना पड़ा। लेकिन पंडरी में जाम की समस्या द
.
ओवरब्रिज एक्सप्रेस-वे के ऊपर गुजरेगा। पीडब्ल्यूडी ने इस तरह भिलाई स्थित सुपेला चौक पर ओवरब्रिज का निर्माण कर चुका है। शंकरनगर, गायत्रीनगर से मोवा-सड्डू और आस-पास की 2 दर्जन से ज्यादा कालोनी वासियों को जाम से राहत दिलाने के लिए इसका निर्माण जरूरी हो गया है। इसके बन जाने से करीब 5 लाख आबादी को जाम से राहत मिलेगी।
^ एलआईसी कार्यालय से अवंति बाई चौक तक ओवरब्रिज के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। इस बार खालसा स्कूल को भी सर्वे में शामिल किया गया है। यात्रियों को जहां से ज्यादा राहत मिलेगी, वहीं से इसे बनाया जाएगा। एमएल उरांव, सीई पीडब्ल्यूडी
इन इलाकों के लोगों को मिलेगी राहत ओवरब्रिज बनने से शंकर नगर, मोवा, सड्डू, कचना, गायत्रीनगर, शक्तिनगर, कालीनगर, राजातालाब, अमनगर, दुबे कालोनी, पंकज नगर, वीआईपी कालोनी, स्वर्णभूमि जैसी दो दर्जन बड़ी कालोनियों और छोटी-बड़ी करीब दो दर्जन बस्तियों में रह रहे लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में इन इलाकों में बसाहट तेजी से बढ़ी है। इस सड़क पर लगभग 46 हजार वाहन रोज गुजरते हैं।
लंबाई बढ़ने से बढ़ेगा बजट करीब पांच माह पहले एलआईसी ऑफिस से अवंतीबाई चौक तक करीब 700 मीटर लंबे ओवरब्रिज के िलए 135 करोड़ का बजट मिला था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर खालसा स्कूल से बनाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिले। ऐसे में बजट बढ़ेगा।
You may like
-
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण और सम्मान की घोषणा: पत्रकार मुकेश एस. सिंह को होंगे मधुखर खरे स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित
-
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने सोने की तस्करी के आरोपों को किया खारिज
-
लेबनान: इसराइल का ‘सीमित’ ज़मीनी सैन्य अभियान शुरू, यूएन की 42 करोड़ डॉलर की सहायता अपील
-
अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) क्या है?
-
हेती में गैंग हिंसा के कारण लाखों लोग भूखे पेट रहने को मजबूर
-
2023 में बाल हत्याओं और अपंगता के मामलों में दिल दहला देने वाली बढ़ोत्तरी
Bilaspur
डॉ सरिता भारद्वाज ने दी उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को जन्मदिन की बधाई
Published
2 weeks agoon
November 25, 2024बिलासपुर । डॉ सरिता भारद्वाज ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। डॉ सरिता भारद्वाज ने ” उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वह छत्तीसगढ़ की प्रगति और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनके आने वाले समय में दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।”
मुंबई
अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Published
2 weeks agoon
November 21, 2024अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है।
जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है।” सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।
अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।
Chhattisgarh
डबल इंजन की सरकार में न फंड की कमी न विकास कार्यों में देरी: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
Published
3 weeks agoon
November 19, 2024शहर के विभिन्न वार्डों में 38 लाख के विकास कार्यों का मंत्री श्री देवांगन ने किया भूमिपूजन
कोरबा । नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में 38 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
वार्ड क्रमांक 55 बलगी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन की मुख्य आतिथ्य में दशहरा मैदान दुर्गा पंडाल के पास यादव समाज के मांग अनुरूप सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए और वार्ड क्रमांक 01 सर्वमंगला पारा शिव मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इसी तरह तुलसीनगर वॉर्ड क्रमांक 02 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 02 हनुमान मंदिर के सामने शेड निर्माण कार्य 8 लाख, वार्ड क्रमांक 32 रामपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत 5 लाख, वार्ड क्रमांक 12 रेलवे कॉलोनी न्यू अमरैया पारा शिव मंदिर के पास निर्मित मंच का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य 5 लाख ,वार्ड क्रमांक 29 शिव नगर पोड़ीबहार में गुरु दयाल मानिकपुरी के घर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 5 लाख के कार्यों की नींव रखी गई। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जिन कार्यों का आज आधारशिला रखी जा रही है, इन कार्यों की मांग गणेश पूजा और अन्य कार्यक्रमों में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने की थी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जनता की जरुरत और उनकी मांग को प्राथमिकता के साथ स्वीकृति दी जा रही है और इसी का नतीजा है कि एक से डेढ़ महीने के भीतर ही इन कार्यों की शुरूआत भी हो रही है।मंत्री श्री देवांगन ने कहा की डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य अब कोरबा शहर में तेज़ी से होने लगा है। बड़े निर्माण कार्यों के साथ वार्डों के छोटे छोटे कार्य भी तेज़ी से होने लगे हैं।
कार्यक्रम में बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा, मंडल महामंत्री अश्वनी साहू, बाँकीमोगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शैल राठौर, मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर वैष्णव, मंडल मंत्री उत्तम यादव, पूर्व मंडल महामंत्री मुकुल कर्ष एवं लखन राठौर, डॉ. चंद्रमा सिंह, नगर पालिका सदस्य संतोष राठौर, मंडल कोषाध्यक्ष अशोक स्वर्णकार, पार्षद मस्तूल सिंह कंवर, पार्षद आरती अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, कमलेश यादव, योगेश मिश्रा समेत अधिक संख्या में वॉर्डवासी उपस्थित रहे।।