Business
सिंटर प्लांट विभाग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Published
4 months agoon
भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट विभाग ने 09 जून 2024 को भिलाई क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेषक पवन कुमार तथा विशेष अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रवींद्रनाथ एम उपस्थित थे। सिंटर प्लांट विभाग के सदस्यों ने बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्त एवं रक्त उत्पादों की आवश्यकता के विषय में जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) अनूप कुमार दत्ता के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष (एसपी-2) जगेंद्र कुमार तथा महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष (एसपी-3) एम आर के शरीफके सहयोग से वित्तीय वर्ष 2023-24 रक्त दान करें में सिंटर प्लांट के रिकॉर्ड तोड़ वार्षिक उत्पादन और विभाग के एबीपी लक्ष्यों की पूर्ति के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि पवन कुमार ने अपने संबोधन में रक्तदान पहल की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि सिंटर प्लांट बिरादरी ने उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही समाज सेवा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। श्री पवन कुमार ने कहा कि यह रक्तदान शिविर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विशेष अतिथि डॉ रवींद्रनाथ एम ने रक्तदान शिविर की सराहना की और रक्तदान शिविरों के जून 2004 एमएस से एसएच तक सहेजें ज़िंदगी महत्व पर प्रकाश डाला। रक्तदान का उद्देष्य यह सुनिश्चित करना है कि चिकित्सकीय आपातकाल में जरूरतमंद व्यक्तियों को सुरक्षित रक्त मिल सके। डॉ रवींद्रनाथ ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम कई लोगों की जान बचा सकते है। प्रारंभ में उपस्थित सभी लोगों ने रक्तदान जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण पर नारों के माध्यम से स्वास्थ्य और पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्य को उजागर किया। शिविर में भाग लेने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भविष्य में भी इस तरह की पहल के माध्यम से समाज में अपना योगदान जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर सिंटर प्लांट बिरादरी के आर डी शर्मा, श्रीमती सरिता देवांगन, गंगाधर मोरे तथा अन्य सदस्यों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां भी दी गई। रक्तदान शिविर के सफ्ल आयोजन में उप महाप्रबंधक (एसपी-3) एम यू राव, सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3) आर के रणदिवे, सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3) राजेश साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी-3) अरुणेश शर्मा, उप प्रबंधक (एसपी-3) दिनेश मानिकपुरी तथा राजीव शर्मा सहित स्वैच्छिक रक्तदाताओं, तथा सिंटर प्लांट विभाग व जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कर्मचारियों ने योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिंटर प्लांट-3 में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया था। इस अवसर पर एसपी-3 बिरादरी द्वारा बड़ी संख्या में पौधे लगाकर शराफ्त बाग पार्क का उद्घाटन भी किया गया।
You may like
-
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
-
स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक।
-
छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने उठाई ‘एक देश, एक सोने का भाव’ की मांग
-
कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरे राज्य में होगी लागू : श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन
-
अदाणी फाउंडेशन के विशेष स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क इलाज
-
एसईसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान में एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण
Bilaspur
एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया दशहरे का पर्व
Published
1 day agoon
October 14, 2024
बिलासपुर । एसईसीएल वसंत विहार ग्राउंड में दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, निदेशक मण्डल, श्रद्धा महिला मंडला की सम्मानीय सदस्याओं की उपस्थिति में रावण दहन किया गया एवं सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिलासपुर शहर-वासी उपस्थित रहे और रावण दहन उपरांत आतिशबाज़ी ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। विगत कई वर्षों से एसईसीएल वसंत विहार दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा एवं मेले का आयोजन एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में किया जाता रहा है और हर वर्ष इस आयोजन में शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ती है।
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ व श्रद्धा महिला मण्डल की सम्मानित सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति
100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर शहर में हैप्पी रन का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रन को एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन एवं श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सम्मानित मार्गदर्शिकाएँ श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर रन एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
155वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली
रन के उपरांत एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में पूज्य बापू महात्मा गाँधी के 155 वीं जयंती के अवसर अवसर पर एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल एवं सीवीओ, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की गई। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा गए। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।