Business
आरईसी ने अपनी प्रमुख पहल- ‘डॉक्टर आपके द्वार’ के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए 10 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई
Published
3 months agoon
गुरुग्राम । आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न सीपीएसई एवं अग्रणी एनबीएफसी ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस अवसर पर आरईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, विवेक कुमार देवांगन, वीके सिंह, निदेशक (परियोजना), हर्ष बवेजा, निदेशक (वित्त) और आरईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस समझौते में नौ मोबाइल मेडिकल यूनिट की खरीद और तैनाती के लिए 10 करोड़ रुपये की वित्तीय प्रतिबद्धता सहित तीन साल के लिए संबंधित परिचालन व्यय शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य पंजाब और राजस्थान के विभिन्न जिलों में समाज के वंचित वर्गों के द्वार तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। मोबाइल मेडिकल यूनिट दूरस्थ और कम पहुंच वाले क्षेत्रों के लिए एक जीवन रेखा के रूप में काम करेगी। यह उन व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा की सुविधा प्रदान करेगी, जिनके पास ऐसी सेवाओं की पहुंच नहीं है। इसके अतिरिक्त, आरईसी फाउंडेशन, वर्तमान में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ‘डॉक्टर आपके द्वार’ पहल के तहत 10 मोबाइल हेल्थ क्लीनिक संचालित कर रहा है।आरईसी फाउंडेशन ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, स्वच्छ जल, शिक्षा और कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, खेल और पर्यावरण स्थिरता में 400 से अधिक परियोजनाओं के लिए सहायता प्रदान की है। 1,300 करोड़ रुपये से अधिक सीएसआर निधि के संवितरण के साथ आरईसी द्वारा सीएसआर कार्यों के लिए दी जाने वाली कुल सहायता 2,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। भारतीय रेड क्रॉस एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है, जिसकी देशभर में 1,100 से अधिक इकाईयों का नेटवर्क है। यह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों और समुदायों के लिए आपदा राहत और देखभाल प्रदान करता है। यह दुनिया के सबसे बड़े स्वतंत्र मानवीय संगठन, अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट मूवमेंट का एक प्रमुख सदस्य है।
आरईसी लिमिटेड के बारे में –
आरईसी, विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक महारत्न कंपनी है और आरबीआई के साथ गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी), सार्वजनिक वित्तीय संस्थान (पीएफआई) और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (आईएफसी) के रूप में पंजीकृत है। आरईसी उत्पादन, पारेषण, वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी स्टोरेज, पंप स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया परियोजनाओं जैसी अनेक नई प्रौद्योगिकियों सहित पूरे विद्युत अवसरंचना क्षेत्र को वित्तपोषित कर रही है। हाल ही में आरईसी द्वारा गैर-विद्युत अवसंरचना क्षेत्र में भी विविधता लाई गई है जिसमें राजमार्ग और एक्सप्रेस वे, मेट्रो रेल, हवाई अड्डे, आईटी संचार, सामाजिक और वाणिज्यिक बुनियादी ढांचा (शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल), बंदरगाह जैसे अनेक क्षेत्रों जैसे इस्पात, रिफाइनरी आदि के संबंध में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल (ई एंड एम) कार्य शामिल हैं। आरईसी लिमिटेड देश में बुनियादी अवसंरचना परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए राज्य, केंद्र और निजी कंपनियों को विभिन्न परिपक्वता अवधि के ऋण प्रदान करती है। आरईसी लिमिटेड विद्युत क्षेत्र के लिए सरकार की अग्रणी योजनाओं में प्रमुख रणनीतिक की भूमिका निभा रही है और प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) और राष्ट्रीय विद्युत निधि (एनईएफ) योजना के लिए नोडल एजेंसी के रूप में चुनी गई थी , इन योजनाओं के परिणामस्वरूप देश के अंतिम छोर तक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाया गया तथा 100% ग्रामीण और घरेलू विद्युतीकरण किया गया। आरईसी को कुछ राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों की संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के लिए भी नोडल एजेंसी बनाया गया है। केंद्र सरकार द्वारा आरईसी को ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की जिम्मेदारी भी दी गई है। 31 मार्च 2024 के अनुसार आरईसी की लोन बुक ₹5.09 लाख करोड़ एवं नेट वर्थ ₹68,783 करोड़ है।
You may like
-
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
-
स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक।
-
छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने उठाई ‘एक देश, एक सोने का भाव’ की मांग
-
कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरे राज्य में होगी लागू : श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन
-
अदाणी फाउंडेशन के विशेष स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क इलाज
-
Bike rider injured in vehicle collision, admitted | वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, भर्ती – Balod News
Bilaspur
एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया दशहरे का पर्व
Published
1 day agoon
October 14, 2024
बिलासपुर । एसईसीएल वसंत विहार ग्राउंड में दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, निदेशक मण्डल, श्रद्धा महिला मंडला की सम्मानीय सदस्याओं की उपस्थिति में रावण दहन किया गया एवं सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिलासपुर शहर-वासी उपस्थित रहे और रावण दहन उपरांत आतिशबाज़ी ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। विगत कई वर्षों से एसईसीएल वसंत विहार दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा एवं मेले का आयोजन एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में किया जाता रहा है और हर वर्ष इस आयोजन में शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ती है।
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ व श्रद्धा महिला मण्डल की सम्मानित सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति
100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर शहर में हैप्पी रन का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रन को एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन एवं श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सम्मानित मार्गदर्शिकाएँ श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर रन एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
155वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली
रन के उपरांत एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में पूज्य बापू महात्मा गाँधी के 155 वीं जयंती के अवसर अवसर पर एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल एवं सीवीओ, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की गई। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा गए। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।