Chhattisgarh
Raipur South by-election, Assembly by-election, General Secretary in-charge Sachin Pilot, South Assembly seat | रायपुर दक्षिण उपचुनाव…प्रत्याशी के लिए पायलट का सर्वे: कांग्रेस दावेदारों को करना होगा ‘सीक्रेट रिपोर्ट’ का इंतजार; वार्ड प्रभारियों को भी मिला नया टास्क – Chhattisgarh News
Published
3 months agoon
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदारों को और इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट खुद अपने संगठन स्तर पर सीक्रेट सर्वे करा रहे हैं। इस सर्वे के बाद भी दावेदारों को लेकर मंथन होगा। तब तक सभी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रि
.
सचिन पायलट ने वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में इसकी जानकारी दी है। सर्वे के रिपोर्ट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इधर, इलाके के कुछ वार्डों में अभी भी उस गति से काम पूरा नहीं हो पाया है। जिस पर संगठन ने निर्देश दिए थे।
कांग्रेस सर्वे के रिपोर्ट को महत्वपूर्ण मान रही है।
वार्ड प्रभारियों को मिले नए टास्क
दक्षिण विधानसभा सीट के सभी वार्डों के प्रभारियों को कुछ नए बिंदुओं के साथ फिर से काम करने के लिए टास्क दिया गया है। सभी प्रभारियों को अपने-अपने वार्डों में कार्यकर्ताओं-नेताओं को एक्टिव करने की जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस ने बनाई चुनाव संचालन समिति।
चुनाव संचालन समिति भी घोषित
इधर, पीसीसी ने दक्षिण उपचुनाव के लिए वरिष्ठ नेताओं की एक चुनाव संचालन समिति भी घोषित की है। जिसमें 6 पूर्व मंत्रियों को जिम्मा दिया गया है। इसमें सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, मोहन मरकाम, डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल के अलावा कुलदीप जुनेजा और उधोराम वर्मा भी है।
इससे पहले, इस समिति में पूर्व सीएम सलाहकार रुचिर गर्ग को भी शामिल किया था, लेकिन उन्होंने मौखिक रूप से इस जिम्मेदारी के लिए मना कर दिया है।
पिछले चुनाव का रिजल्ट-
उपचुनाव में संगठन की भूमिका होगी अहम
चुनाव संचालन समिति की देखरेख में वार्डों की गतिविधियां संचालित होंगी। कांग्रेस ने उपचुनाव में पहली बार बूथ और सेक्टर स्तर से संगठनात्मक गतिविधियां शुरू की है। उपचुनाव में संगठन की ही अहम भूमिका होगी। आमतौर पर पार्टी में प्रत्याशी ही अपनी समिति गठित कर चुनावी संचालन करते रहे हैं।
यह खबर भी पढ़िए…
रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए भाजपा से 4 दावेदार: बृजमोहन की पसंद पर लग सकती है मुहर; कांग्रेस से 6 नामों की चर्चा
छत्तीसगढ़ भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए चार दावेदारों के नाम तय कर हाईकमान के पास दिल्ली भेज दिया है। बीजेपी के इंटर्नल सर्वे में जो नाम सामने आए हैं उनमें संजय श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी, केदार गुप्ता और सुनील सोनी है। इनमें बृजमोहन की पसंद पर मुहर लग सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
You may like
Bilaspur
डॉ सरिता भारद्वाज ने दी उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को जन्मदिन की बधाई
Published
2 weeks agoon
November 25, 2024बिलासपुर । डॉ सरिता भारद्वाज ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। डॉ सरिता भारद्वाज ने ” उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वह छत्तीसगढ़ की प्रगति और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनके आने वाले समय में दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।”
मुंबई
अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Published
2 weeks agoon
November 21, 2024अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है।
जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है।” सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।
अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।
Chhattisgarh
डबल इंजन की सरकार में न फंड की कमी न विकास कार्यों में देरी: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
Published
3 weeks agoon
November 19, 2024शहर के विभिन्न वार्डों में 38 लाख के विकास कार्यों का मंत्री श्री देवांगन ने किया भूमिपूजन
कोरबा । नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में 38 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
वार्ड क्रमांक 55 बलगी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन की मुख्य आतिथ्य में दशहरा मैदान दुर्गा पंडाल के पास यादव समाज के मांग अनुरूप सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए और वार्ड क्रमांक 01 सर्वमंगला पारा शिव मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इसी तरह तुलसीनगर वॉर्ड क्रमांक 02 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 02 हनुमान मंदिर के सामने शेड निर्माण कार्य 8 लाख, वार्ड क्रमांक 32 रामपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत 5 लाख, वार्ड क्रमांक 12 रेलवे कॉलोनी न्यू अमरैया पारा शिव मंदिर के पास निर्मित मंच का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य 5 लाख ,वार्ड क्रमांक 29 शिव नगर पोड़ीबहार में गुरु दयाल मानिकपुरी के घर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 5 लाख के कार्यों की नींव रखी गई। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जिन कार्यों का आज आधारशिला रखी जा रही है, इन कार्यों की मांग गणेश पूजा और अन्य कार्यक्रमों में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने की थी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जनता की जरुरत और उनकी मांग को प्राथमिकता के साथ स्वीकृति दी जा रही है और इसी का नतीजा है कि एक से डेढ़ महीने के भीतर ही इन कार्यों की शुरूआत भी हो रही है।मंत्री श्री देवांगन ने कहा की डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य अब कोरबा शहर में तेज़ी से होने लगा है। बड़े निर्माण कार्यों के साथ वार्डों के छोटे छोटे कार्य भी तेज़ी से होने लगे हैं।
कार्यक्रम में बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा, मंडल महामंत्री अश्वनी साहू, बाँकीमोगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शैल राठौर, मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर वैष्णव, मंडल मंत्री उत्तम यादव, पूर्व मंडल महामंत्री मुकुल कर्ष एवं लखन राठौर, डॉ. चंद्रमा सिंह, नगर पालिका सदस्य संतोष राठौर, मंडल कोषाध्यक्ष अशोक स्वर्णकार, पार्षद मस्तूल सिंह कंवर, पार्षद आरती अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, कमलेश यादव, योगेश मिश्रा समेत अधिक संख्या में वॉर्डवासी उपस्थित रहे।।