Business
विष्णु के सुशासन से कोरबा ने पकड़ी विकास की रफ्तार, कोरबा के हर वॉर्ड में शुरू होंगे कार्य
Published
3 months agoon
वॉर्ड क्रमांक 31 में विभिन्न विकास कार्यों का वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया भूमिपूजन
कोरबा । भाजपा की विष्णुदेव सरकार में विकास कार्यों की रफ्तार अब गति पकड़ चुकी है। चुनाव में जिन वार्डों में लोगों ने वॉर्ड की समस्या से अवगत कराया था, अब उन कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर जल्द प्रारंभ किया जा रहा है।लोगों को अब किसी भी विकास कार्यों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने वॉर्ड क्रमांक 31 में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कही। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि दादरखुर्द वार्ड के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां विकास कार्य आज तक नहीं हुए। 10 साल से वॉर्ड की सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी थी।विधानसभा चुनाव के दौरान वॉर्ड वासियों ने इन कार्यों की मांग की थी। चुनाव के बाद कोरबा निगम क्षेत्र के सभी वार्डो के ऐसे कार्यों के लिए विष्णुदेव सरकार ने तत्काल राशि दी।
जिला खनिज मद 2024–25 से कुल 146.69 लाख की लागत से दादर मेन रोड से प्रधानमंत्री आवास परिसर तक सीसी रोड, नाली, और स्ट्रीट लाइट के कार्य कराए जाएंगे।मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने जिला खनिज मद की राशि का अधिकार हमें दिया है। कांग्रेस की सरकार में इस मद का दुरुपयोग किया गया। जनता के विकास कार्य के लिए राशि नहीं दी गई। अब भाजपा की सरकार में जनता के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, वॉर्ड क्रमांक 31 के पार्षद सुकुंदी यादव, पार्षद धनश्री साहू, पार्षद रितु चौरसिया, ईश्वर साहू, चन्दन साहू जी समेत अन्य उपस्थित रहे।
निर्माणधीन दादरखुर्द पीएम आवास कॉलोनी का मंत्री श्री देवांगन ने लिया जायजा
दादरखुर्द के प्रवास के दौरान मंत्री लखन लाल देवांगन ने निर्माणधीन पीएम आवास कॉलोनी का जायजा लिया। इस अवसर पर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कुल 2784 मकान बनाए जा रहे हैं, पहले चरण में हितग्रहियों को आवंटित किए जा चुके हैं। अगले महीने एक हजार मकानों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। मंत्री श्री देवांगन ने निगम के अधिकारियों को कॉलोनी के शेष सुविधाओं और मकानों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।
You may like
-
एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया दशहरे का पर्व
-
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
-
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
-
स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक।
-
छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने उठाई ‘एक देश, एक सोने का भाव’ की मांग
-
कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरे राज्य में होगी लागू : श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन
Bilaspur
एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया दशहरे का पर्व
Published
1 day agoon
October 14, 2024
बिलासपुर । एसईसीएल वसंत विहार ग्राउंड में दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, निदेशक मण्डल, श्रद्धा महिला मंडला की सम्मानीय सदस्याओं की उपस्थिति में रावण दहन किया गया एवं सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिलासपुर शहर-वासी उपस्थित रहे और रावण दहन उपरांत आतिशबाज़ी ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। विगत कई वर्षों से एसईसीएल वसंत विहार दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा एवं मेले का आयोजन एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में किया जाता रहा है और हर वर्ष इस आयोजन में शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ती है।
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ व श्रद्धा महिला मण्डल की सम्मानित सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति
100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर शहर में हैप्पी रन का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रन को एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन एवं श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सम्मानित मार्गदर्शिकाएँ श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर रन एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
155वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली
रन के उपरांत एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में पूज्य बापू महात्मा गाँधी के 155 वीं जयंती के अवसर अवसर पर एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल एवं सीवीओ, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की गई। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा गए। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।