India
Kantanataka High Court gets angry on BJP MLA Basangouda Patil Yatnal over half Pakistan comment Dinesh Gundu Rao Muslims Wife Tabassum
Published
2 months agoon
कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार (19 सितंबर, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल को फटकार लगाई है. कोर्ट ने उनके उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव को आधा पाकिस्तान कहा था क्योंकि उनकी पत्नी मुस्लिम हैं.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने विधायक के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने उनसे कहा कि किसी के मुस्लिम होने पर वह ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हैं. उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि उनका बयान दिनेश गुंडू राव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया के तौर पर था तो उसमें उनकी पत्नी को क्यों टारगेट किया गया. जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने कहा कि मुस्लिम भारत में रहते हैं और भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं.
जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने सख्त लहजे में कहा, ‘नहीं, ये क्या है? किसी ने एक मुस्लिम से शादी की है सिर्फ इसलिए आप उसे हाफ पाकिस्तानी कहेंगे? आपको ये सब क्यों कहना है? जो आपके मन में आएगा क्या आप वो कहेंगे? आप किसी विशेष समुदाय को ऐसा नहीं कह सकते हैं. ये वहीं रहते हैं. आपने जो बयान दिया है, उसने पूरे समुदाय को बदनाम कर दिया है.’ याचिकाकर्ता यतनाल के वकील ने जब कोर्ट में कहा कि बीजेपी विधायक यतनाल ने अगले ही दिन स्पष्टीकरण जारी कर दिया था तो जस्टिस नागप्रसन्ना ने कहा, ‘नहीं सर यह सही नहीं है. हर दिन मैं इस तरह के बयानों को देख रहा हूं.’
जस्टिस नागप्रसन्ना ने एमएलए यतनाल से पूछा कि व्यक्तिगत टिप्पणी करने की वजह क्या थी. विधायक के वकील ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने सार्वजनिक तौर पर एक टिप्पणी की थी उस पर प्रतिक्रिया देते हुए बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने यह बयान दिया. वहीं, दिनेश गुंडू राव की पत्नि तबस्सुम दिनेश राव ने कहा कि विधायक ने उन्हें टारगेट करते हुए यह बयान दिया. तबस्सुम दिनेश राव ने इंडियन पीनल कोर्ट के सेक्शन 499 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है.
कोर्ट ने विधायक की याचिका पर कहा कि वह मानहानि की कार्यवाही पर अभी रोक नहीं लगाएगा. विधायक ने उनके बयान के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. बेंगलुरु की एक अदालत ने घटना पर संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. याचिकाकर्ता का कहना है कि यह आदेश सही नहीं है. जस्टिस एम. नागप्रसन्ना ने भी उनकी बात पर सहमति जताई और कहा कि संज्ञान लेते समय आरोपी को भी सुना जाना चाहिए था. हालांकि, उन्होंने कार्यवाही पर रोक लगाने से मना कर दिया और विधायक से ट्रायल कोर्ट में पेश होने को कहा है. उन्होंने कहा कि वह मामले को देख रहे हैं.
जस्टिस नागप्रसन्ना ने कहा कि वह कोर्ट को दोबारा सुनवाई के लिए निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि मानहानि के मामले इसीलिए बढ़ रहे हैं और संज्ञान लेते समय आरोपी की बात सुननी होगी. लोकसभा चुनाव के दौरान यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब विधायक यतनाल ने कहा था कि दिनेश गुंडू राव के घर में पाकिस्तान है इसलिए राष्ट्रविरोधी बयान देना उनकी आदत है.
यह भी पढ़ें:-
‘NRI मामा, चाचा, मौसा तक के नाम पर एडमिशन’, सुप्रीम कोर्ट की पंजाब सरकार को फटकार, हाईकोर्ट का आदेश बरकरार
You may like
-
Marital Rape Case SG Tushar Mehta says in Supreme Court to hear other listed cases first CJI DY Chandrachud
-
Supreme Court dismissed petition of NCPCR said Do not drag us into your agenda | ‘हमें अपने एजेंडा में न घसीटें, कैसे दे दें…’, SC को कौन से केस में कहनी पड़ गई ये बात, जानें
-
BJP Leader CP JOSHI demands cancellation of Congress MP Rahul Gandhi passport writes letter to Om birla | रद्द हो राहुल गांधी का पासपोर्ट- LS स्पीकर से BJP सांसद की मांग, कांग्रेस MP ने पूछा
-
Tirupati Temple Laddu Controversy Ruckus over claims of supply of ghee from Pakistan
-
Jharkhand Elections Shivraj Singh Chauhan meet Females of Jharkhand Video viral
-
'यदि राहुल गांधी 370 बहाली का करें वादा तो…', इंजीनियर राशिद ने कांग्रेस के सामने रख दी बड़ी शर्त
मुंबई
अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Published
2 weeks agoon
November 21, 2024अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है।
जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है।” सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।
अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।
Bilaspur
सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत एसईसीएल में हितधारी सम्मेलन आयोजित
Published
1 month agoon
October 25, 2024सीवीओ हिमांशु जैन के दिशा-निर्देशन में हितधारकों के साथ गई बैठक
बिलासपुर । केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एसईसीएल में 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 के बीच चलाए जा रहे तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को एसईसीएल में हितधारी सम्मेलन (स्टेकहोल्डर्स मीट) का आयोजन किया गया। सीवीओ हिमांशु जैन के दिशा-निर्देशन आयोजित बैठक में एसईसीएल प्रबंधन से निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सेल्स, सीएमसी, सामग्री प्रबंधन, एवं वित्त सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
सम्मेलन में एसईसीएल से सम्बद्ध विभिन्न कंपनियों के लगभग 50 अधिक वेंडर, सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया एवं प्रबंधन के साथ विभिन विषयों पर सार्थक चर्चा में भाग लिया। इस दौरान हितधारकों ने अपनी विभिन्न शंकाओं एवं सुझावों को एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष रखा जिसका प्रबंधन द्वारा समाधान किया गया। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बताया गया की कंपनी के विभिन्न विभागों में डिजिटल समाधानों एवं पोर्टलों के माध्यम से स्टेकहोल्डर्स के हितों का ध्यान रखते हुए कामकाजी प्रक्रियाओं को अधिक से अधिक पारदर्शी एवं सुलभ बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल ने अरपा नदी के छठ घाट पर चलाया गया सफाई अभियान
Published
2 months agoon
September 27, 2024बिलासपुर । भारत सरकार के निर्देशानुसार एसईसीएल में दिनांक 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिनांक 26 सितंबर 2024 को बिलासपुर शहर में अरपा नदी के तट पर स्थित छठ घाट पर श्रमदान सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों द्वारा घाट की सफाई की गई एवं कचरे को उचित तरीके से डिस्पोज़ किया गया। इस श्रमदान सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल छठ घाट की सफाई करना था, बल्कि अरपा नदी जैसे महत्वपूर्ण जलस्रोतों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखना भी है।
अभियान से बिलासपुर शहर में जीवनदायिनी कहे जाने वाली अरपा नदी की प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने में मदद मिली है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा। एसईसीएल और सभी सहभागियों का यह सामूहिक प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमें यह याद दिलाता है कि हमारी नदियों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।