India
Jharkhand Elections Shivraj Singh Chauhan meet Females of Jharkhand Video viral
Published
2 months agoon
[ad_1]
एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी ताकत झोंक रही है तो वहीं दूसरी ओर झारखंड में भी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जोरदार प्रचार कर रहे हैं.
आज मंगलवार को झारखंड के गोड्डा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित किया जहां पर उनसे प्रदेश की कई महिलाएं मिली और उन्होंने केंद्रीय मंत्री को एक पोटली में मिट्टी और चावल सौंपे.
शिवराज सिंह चौहान ने माटी को माथे से लगाते हुए कहा कि आज झारखंड के गोड्डा में बहने मिली और पोटली में मिट्टी और चावल सौंप कर बोली कि यहां माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है, इन्हें बचाओ.
उन्होंने आगे कहा कि वह झारखंड की बहन और बेटियों को वचन देते हैं कि झारखंड में भाजपा की सरकार आएगी और माटी भी बचेगी, बेटी भी बचेगी और रोटी भी बचेगी. यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है.
इस जनसभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन की सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि झारखंड सरकार विदेशी घुसपैठियों को बुला रही हैं और आधार कार्ड बनवा रही हैं. यह घुसपैठिए हैं. आदिवासी बेटियों से शादी करके जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं.
हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह लोग वोट की लालसा में माटी की सौदेबाजी कर रहे हैं. यहां लोग कोयला चोरी करते हैं और बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह परिवर्तन यात्रा के जरिए गांव-गांव जा रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. वह बोले- झारखंड की सरकार भ्रष्ट है, जिनके घोटाले वह जनता के सामने पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने घोटालेबाज, बेईमान और भ्रष्ट हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है.
image 8
Published at : 24 Sep 2024 08:00 PM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
[ad_2]
You may like
-
NCERT Book Row Love Jihad Remarks in Baba Bageshwar Dham Video
-
Supreme Court dismissed petition of NCPCR said Do not drag us into your agenda | ‘हमें अपने एजेंडा में न घसीटें, कैसे दे दें…’, SC को कौन से केस में कहनी पड़ गई ये बात, जानें
-
ajit pawar maharashtra assembly polls Son to Contest Elections
-
odisha 70 year old woman crawled 2km for collecting pension video goes viral | Odisha: 2Km तक रेंग-रेंग पहुंचीं अम्मा तो मिली पेशन, वायरल VIDEO पर पूछने लगे लोग
-
BJP Leader CP JOSHI demands cancellation of Congress MP Rahul Gandhi passport writes letter to Om birla | रद्द हो राहुल गांधी का पासपोर्ट- LS स्पीकर से BJP सांसद की मांग, कांग्रेस MP ने पूछा
-
'यदि राहुल गांधी 370 बहाली का करें वादा तो…', इंजीनियर राशिद ने कांग्रेस के सामने रख दी बड़ी शर्त
Bilaspur
सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत एसईसीएल में हितधारी सम्मेलन आयोजित
Published
3 weeks agoon
October 25, 2024सीवीओ हिमांशु जैन के दिशा-निर्देशन में हितधारकों के साथ गई बैठक
बिलासपुर । केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एसईसीएल में 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 के बीच चलाए जा रहे तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को एसईसीएल में हितधारी सम्मेलन (स्टेकहोल्डर्स मीट) का आयोजन किया गया। सीवीओ हिमांशु जैन के दिशा-निर्देशन आयोजित बैठक में एसईसीएल प्रबंधन से निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सेल्स, सीएमसी, सामग्री प्रबंधन, एवं वित्त सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
सम्मेलन में एसईसीएल से सम्बद्ध विभिन्न कंपनियों के लगभग 50 अधिक वेंडर, सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया एवं प्रबंधन के साथ विभिन विषयों पर सार्थक चर्चा में भाग लिया। इस दौरान हितधारकों ने अपनी विभिन्न शंकाओं एवं सुझावों को एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष रखा जिसका प्रबंधन द्वारा समाधान किया गया। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बताया गया की कंपनी के विभिन्न विभागों में डिजिटल समाधानों एवं पोर्टलों के माध्यम से स्टेकहोल्डर्स के हितों का ध्यान रखते हुए कामकाजी प्रक्रियाओं को अधिक से अधिक पारदर्शी एवं सुलभ बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल ने अरपा नदी के छठ घाट पर चलाया गया सफाई अभियान
Published
2 months agoon
September 27, 2024बिलासपुर । भारत सरकार के निर्देशानुसार एसईसीएल में दिनांक 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिनांक 26 सितंबर 2024 को बिलासपुर शहर में अरपा नदी के तट पर स्थित छठ घाट पर श्रमदान सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों द्वारा घाट की सफाई की गई एवं कचरे को उचित तरीके से डिस्पोज़ किया गया। इस श्रमदान सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल छठ घाट की सफाई करना था, बल्कि अरपा नदी जैसे महत्वपूर्ण जलस्रोतों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखना भी है।
अभियान से बिलासपुर शहर में जीवनदायिनी कहे जाने वाली अरपा नदी की प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने में मदद मिली है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा। एसईसीएल और सभी सहभागियों का यह सामूहिक प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमें यह याद दिलाता है कि हमारी नदियों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।
Bilaspur
एसईसीएल सीवीओ श्री हिमांशु जैन ने सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 को लेकर विभागाध्यक्षों एवं क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों के साथ की समीक्षा बैठक
Published
2 months agoon
September 25, 2024बिलासपुर । केंद्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसईसीएल में चलाए जा रहे तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर आज सीवीओ श्री हिमांशु जैन ने एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसईसीएल मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक (वीसी के माध्यम से) उपस्थित रहे। बैठक के दौरान श्री जैन ने कहा कि इस वर्ष के अभियान की थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है। इस वर्ष का अभियान 5 प्रमुख बिन्दुओं पर केन्द्रित है जिसमें क्षमता निर्माण, सिस्टम में सुधार, मैनुअल/सर्कुलर आदि को अपडेट करना, 30 जून 2024 से पूर्व प्राप्त शिकायतों का निपटारा एवं डिजिटलाइजेशन शामिल हैं।
उन्होने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रमों में अपने विभाग से ज़्यादा से ज़्यादा अधिकारियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। श्री जैन ने क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं नोडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए एसईसीएल के संचालन क्षेत्रों में चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान की समीक्षा। उन्होने समयबद्ध तरीके से अभियान की गतिविधियों के कार्यान्वयन एवं निवारक सतर्कता को लेकर उचित कदम उठाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री प्रकाश चंद्रा भी उपस्थित रहे।