टांगी से वार कर निर्मम हत्या करने का आरोपी जेठ गिरफ्तार



जशपुर – अंधविश्वास एवं घरेलू ईर्ष्या के चलते टांगी से वार कर बहू की निर्मम हत्या करने के आरोपी जेठ को थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। एसएसपी जशपुर शशिमोहन सिंह ने पुलिस टीम के अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने पर उन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।
                               इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार आज 02 अप्रैल को प्रार्थी उत्तम सिदार उम्र 40 साल निवासी डोंगादरहा ने चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 01अप्रैल को नौ बजे मोटर सायकल मरम्मत करवाने घर से निकला था। लगभग साढ़े बारह बजे उसे उसकी पुत्री ने सूचना दिया कि घर के सिन्टेक्स टंकी के पास इसकी पत्नी श्रीमती प्रभावती बाई के सिर और गले में अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर गंभीर चोंट पहुंचाया है, जिसे ईलाज हेतु कोतबा अस्पताल लेकर आये हैं। प्रार्थी ने कोतबा अस्पताल में पहुंचने पर देखा कि उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। मर्ग जाॅंच एवं पी.एम. रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्या करने से होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीएनएस. की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा उक्त अंधेकत्ल के आरोपी की पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी एवं एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी हेतु रवाना किया गया , जिसमें सायबर सेल , डाॅग स्कवायड एवं फारेंसिक एक्सपर्ट को भी सम्मिलित किया गया था। पुलिस टीम को विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतिका नव निर्वाचित सरपंच है और उसकी दो पुत्री हैं। घटना दिनांक के दोपहर माॅं को ढूंढते हुये दोनो पुत्रियां घर के पीछे सिन्टेक्स टंकी के पास जाकर देखे तो उसकी माॅं घायल अवस्था में थी और उसके सिर , गले पर चोंट का निशान था। परिजनों की सहायता से उसे ईलाज हेतु कोतबा अस्पताल में ले जाया गया था , जहां उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी पुस्तम सिंह सिदार को अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसकी बहू से पुराना विवाद चल रहा था।‌‌ मृतिका के अंधविश्वास करने से उसके परिवार के सदस्यों की तबियत हमेशा खराब रहती थी , मृतिका हमेशा उसके परिवार का मजाक उड़ाती थी। कुछ दिन पूर्व में वह परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश किया था एवं पत्नी एवं तीन पुत्रियों को जहर देकर मारने की सोचा था। इसी बात से वह घटना दिनांक को मौका पाकर घर में रखे कुल्हाड़ी लेकर मृतिका के घर गया और उसे टांगी से वारकर हत्या कर दिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर पुलिस ने उसे विधिवत  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल , निरीक्षक कोमल नेताम , सउनि. टी.आर. सारथी , प्रधान आरक्षक विनोद राम , आरक्षक शिवकुमार महतो और महिला आरक्षक सरोज इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि – महिला सरपंच की हत्या करने के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से जाॅंच कर चौबीस घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है , पुलिस टीम के अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने पर उन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

पुस्तम सिंह सिदार उम्र 42 वर्ष निवासी – डोंगादरहा , चौकी – कोल्हेनझरिया , थाना – तुमला , जिला – जशपुर (छत्तीसगढ़)।

नाम मृतिका-  श्रीमती प्रभावती बाई उम्र 38 वर्ष निवासी – डोंगादरहा ,  चौकी – कोल्हेनझरिया , थाना – तुमला ,  जिला जशपुर (छत्तीसगढ़)।

Related Posts

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: जशपुर पुलिस ने सफेमा कोर्ट के आदेश पर कुख्यात गांजा तस्कर की 1.38 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की

जशपुर पुलिस ने पहली बार सफेमा (SAFEMA) कोर्ट मुंबई के माध्यम से गांजा तस्कर की करोड़ों की अवैध कमाई की संपत्ति को कराया फ्रीज🔹 कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव के…

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब

  जशपुर । जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन आघात के अंतर्गत एक और बड़ी कार्यवाही की गई। जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश)से एक अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक क्रमांक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *