India
Haryana Elections 2024 Rahul Gandhi Attacks BJP Over Unemployment in Haryana says people going Abroad for Employment
Published
2 months agoon
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां धुंआधार प्रचार में जुटी हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान BJP पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने हरियाणा में कहा है कि भाजपा की ओर से फैलाई गई ‘बेरोजगारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं.
गांधी बोले, “अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई, जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि वह विदेश में रह रहे लोगों के परिवार वालों से भारत में मिले.
राहुल गांधी बोले, “भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी. अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है.
हरियाणा ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार के 10 सालों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोजगार के अवसर छीन कर उनके साथ घोर अन्याय किया है.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश में रह रहे लोगों को लेकर कहा कि टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं. डाल से बिछड़े इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका कमाने का मौका भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा.
Published at : 24 Sep 2024 11:48 AM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
You may like
-
ajit pawar maharashtra assembly polls Son to Contest Elections
-
BJP Leader CP JOSHI demands cancellation of Congress MP Rahul Gandhi passport writes letter to Om birla | रद्द हो राहुल गांधी का पासपोर्ट- LS स्पीकर से BJP सांसद की मांग, कांग्रेस MP ने पूछा
-
Jharkhand Elections Shivraj Singh Chauhan meet Females of Jharkhand Video viral
-
'यदि राहुल गांधी 370 बहाली का करें वादा तो…', इंजीनियर राशिद ने कांग्रेस के सामने रख दी बड़ी शर्त
-
Jharkhand Elections 2024 When will the Jharkhand assembly elections be held Election Commission Plan is Ready Congress BJP RJD Know More Detail
-
Haryana Elections Priyanka Gandhi Big Promise to give two lakhs Permanent employment in State | Haryana Elections: हरियाणा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, बोलीं
मुंबई
अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Published
2 weeks agoon
November 21, 2024अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है।
जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है।” सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।
अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।
Bilaspur
सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत एसईसीएल में हितधारी सम्मेलन आयोजित
Published
1 month agoon
October 25, 2024सीवीओ हिमांशु जैन के दिशा-निर्देशन में हितधारकों के साथ गई बैठक
बिलासपुर । केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार एसईसीएल में 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 के बीच चलाए जा रहे तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को एसईसीएल में हितधारी सम्मेलन (स्टेकहोल्डर्स मीट) का आयोजन किया गया। सीवीओ हिमांशु जैन के दिशा-निर्देशन आयोजित बैठक में एसईसीएल प्रबंधन से निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सेल्स, सीएमसी, सामग्री प्रबंधन, एवं वित्त सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
सम्मेलन में एसईसीएल से सम्बद्ध विभिन्न कंपनियों के लगभग 50 अधिक वेंडर, सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया एवं प्रबंधन के साथ विभिन विषयों पर सार्थक चर्चा में भाग लिया। इस दौरान हितधारकों ने अपनी विभिन्न शंकाओं एवं सुझावों को एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष रखा जिसका प्रबंधन द्वारा समाधान किया गया। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बताया गया की कंपनी के विभिन्न विभागों में डिजिटल समाधानों एवं पोर्टलों के माध्यम से स्टेकहोल्डर्स के हितों का ध्यान रखते हुए कामकाजी प्रक्रियाओं को अधिक से अधिक पारदर्शी एवं सुलभ बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल ने अरपा नदी के छठ घाट पर चलाया गया सफाई अभियान
Published
2 months agoon
September 27, 2024बिलासपुर । भारत सरकार के निर्देशानुसार एसईसीएल में दिनांक 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिनांक 26 सितंबर 2024 को बिलासपुर शहर में अरपा नदी के तट पर स्थित छठ घाट पर श्रमदान सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों द्वारा घाट की सफाई की गई एवं कचरे को उचित तरीके से डिस्पोज़ किया गया। इस श्रमदान सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल छठ घाट की सफाई करना था, बल्कि अरपा नदी जैसे महत्वपूर्ण जलस्रोतों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखना भी है।
अभियान से बिलासपुर शहर में जीवनदायिनी कहे जाने वाली अरपा नदी की प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने में मदद मिली है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा। एसईसीएल और सभी सहभागियों का यह सामूहिक प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमें यह याद दिलाता है कि हमारी नदियों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।