Chhattisgarh
Ferro scrap, an undertaking of Government of India, reached private hands | भारत सरकार का उपक्रम फैरो स्क्रैप पहुंचा निजी हाथों में: हर साल 100 करोड़ का प्रॉफिट देने वाली थी कंपनी, जापानी कंपनी ने खरीदा – durg-bhilai News
Published
2 months agoon
प्रतिनिधि मंडल के साथ सांसद विजय बघेल
भारत सरकार का उपक्रम फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड आखिरकार निजी हाथों में चला गया है। इसे एक जापानी कंपनी खरीद रही है। यह कंपनी हर साल भारत सरकार को 100 करोड़ रुपए का मुनाफा देने वाली कंपनी थी। इसके निजीकरण को लेकर काफी विरोध था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस
.
जानकारी के मुताबिक फैरो स्क्रैप को जापान की एक कंपनी ने 320 करोड़ में खरीद लिया है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय के बाद जैसे ही आदेश और समझौते की कॉपी मिली, एफएसएनएल में हड़कंप मच गया है। देशभर के एफएसएनएल की यूनियन के 19 प्रतिनिधि सोमवार को चेयरमैन मनेन्दू घोषाल से मिलने भिलाई पहुंचे।
एफएसएनएल का ऑफिस
एफएसएनएल के कॉपरेट ऑफिस भिलाई के सामने कर्मचारियों ने भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनसे मिलने दुर्ग सांसद विजय बघेल भी पहुंचे। सांसद विजय बघेल ने कहा कि वो एफएसएनएल के कर्मचारियों के साथ हैं।
इस मामले को लेकर उन्होंने लगातार स्टील मिनिस्टर से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक से बात की है और मामला उनके संज्ञान में लाया है। वे चाहते हैं कि कर्मचारियों और अधिकारियों का कही अहित न हो।
विरोध प्रदर्शन करते एफएसएनएल के कर्माचरी
विजय बघेल ने कहा कि चेयरमैन से उनकी बात हुई है और यूनियन के लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की है। उन्होंने अपनी बात रखी है और वे उनके साथ ही खड़े हैं। इधर एफएसएनएल के यूनियन लीडर्स का कहना है कि वे अब सड़क की लड़ाई लड़ेंगे और इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
200 करोड़ है कंपनी का असेट्स
यूनियन के मुताबिक एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को इतनी बड़ी सरकारी कंपनी देना सरकार के बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करता है। यह निविदा निजीकरण के लिए निकाली गई थी। साल 2029 में भी इस कंपनी का निजीकरण करने की कोशिश की गई थी। बाद में सरकार ने अपने फैसले को वापस लिया था। एक बार फिर से निजी करण के लिए निविदा बुलाई गई और इसे एक जापानी कंपनी को देना एक बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करता है।
इस कंपनी का सभी इस्पात संयंत्रों से अभी भी 225 करोड़ का भुगतान लेना बाकी है। कंपनी के पूरे असेट्स की बात की जाए तो उसकी अनुमानित वैल्यू 200 करोड़ रुपए हैं। इसका हेड ऑफिस भिलाई में है, जिसकी अकेले की वैल्यू 50 करोड़ से अधिक की है।
You may like
-
अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
-
लेबनान: इसराइल का ‘सीमित’ ज़मीनी सैन्य अभियान शुरू, यूएन की 42 करोड़ डॉलर की सहायता अपील
-
हेती में गैंग हिंसा के कारण लाखों लोग भूखे पेट रहने को मजबूर
-
2023 में बाल हत्याओं और अपंगता के मामलों में दिल दहला देने वाली बढ़ोत्तरी
-
'हेट स्पीच' से दरपेश वैश्विक ख़तरे के बारे में चेतावनी
-
ग़ाज़ा: अकाल की आशंका पर ऐलर्ट, परिवार बिना भोजन के दिन गुज़ारने पर मजबूर
Bilaspur
डॉ सरिता भारद्वाज ने दी उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को जन्मदिन की बधाई
Published
2 weeks agoon
November 25, 2024बिलासपुर । डॉ सरिता भारद्वाज ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। डॉ सरिता भारद्वाज ने ” उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वह छत्तीसगढ़ की प्रगति और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं उनके आने वाले समय में दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।”
मुंबई
अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Published
2 weeks agoon
November 21, 2024अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है।
जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है।” सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।
अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी अधिकार क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।
Chhattisgarh
डबल इंजन की सरकार में न फंड की कमी न विकास कार्यों में देरी: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
Published
3 weeks agoon
November 19, 2024शहर के विभिन्न वार्डों में 38 लाख के विकास कार्यों का मंत्री श्री देवांगन ने किया भूमिपूजन
कोरबा । नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में 38 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
वार्ड क्रमांक 55 बलगी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन की मुख्य आतिथ्य में दशहरा मैदान दुर्गा पंडाल के पास यादव समाज के मांग अनुरूप सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए और वार्ड क्रमांक 01 सर्वमंगला पारा शिव मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इसी तरह तुलसीनगर वॉर्ड क्रमांक 02 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 02 हनुमान मंदिर के सामने शेड निर्माण कार्य 8 लाख, वार्ड क्रमांक 32 रामपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत 5 लाख, वार्ड क्रमांक 12 रेलवे कॉलोनी न्यू अमरैया पारा शिव मंदिर के पास निर्मित मंच का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य 5 लाख ,वार्ड क्रमांक 29 शिव नगर पोड़ीबहार में गुरु दयाल मानिकपुरी के घर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 5 लाख के कार्यों की नींव रखी गई। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जिन कार्यों का आज आधारशिला रखी जा रही है, इन कार्यों की मांग गणेश पूजा और अन्य कार्यक्रमों में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने की थी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जनता की जरुरत और उनकी मांग को प्राथमिकता के साथ स्वीकृति दी जा रही है और इसी का नतीजा है कि एक से डेढ़ महीने के भीतर ही इन कार्यों की शुरूआत भी हो रही है।मंत्री श्री देवांगन ने कहा की डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य अब कोरबा शहर में तेज़ी से होने लगा है। बड़े निर्माण कार्यों के साथ वार्डों के छोटे छोटे कार्य भी तेज़ी से होने लगे हैं।
कार्यक्रम में बांकीमोंगरा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा, मंडल महामंत्री अश्वनी साहू, बाँकीमोगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शैल राठौर, मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर वैष्णव, मंडल मंत्री उत्तम यादव, पूर्व मंडल महामंत्री मुकुल कर्ष एवं लखन राठौर, डॉ. चंद्रमा सिंह, नगर पालिका सदस्य संतोष राठौर, मंडल कोषाध्यक्ष अशोक स्वर्णकार, पार्षद मस्तूल सिंह कंवर, पार्षद आरती अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, कमलेश यादव, योगेश मिश्रा समेत अधिक संख्या में वॉर्डवासी उपस्थित रहे।।