Chhattisgarh
Chhattisgarh MCB Video of Patwari taking bribe | मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पटवारी के रिश्वत लेने का VIDEO: शासकीय भूमि पर कब्जा चढ़ाने मांगे 10 हजार; किसान ने पैसे देते समय बनाया वीडियो – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News
Published
2 months agoon
[ad_1]
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पटवारी के रिश्वत लेने का VIDEO।
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के तहसील कार्यालय कोटाडोल में पदस्थ पटवारी के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। पटवारी ने शासकीय जमीन पर कब्जा चढ़ाने के एवज में किसान से 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी। पीड़ित ने पैसे के लेन-देन का वीडि
.
वायरल वीडियो 10 दिन पहले यानी कि 12 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो तहसील कार्यालय कोटाडोल से 30 किलोमीटर दूर जनकपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटवारी उमेश श्रीवास्तव के घर में बनाया गया है।
पीड़ित किसान।
पटवारी के घर जाकर दिए 5 हजार रुपए
विडियो में देखा जा सकता है राजस्व के काम के लिए किसान पटवारी के घर में पहुंचते हैं। जहां ग्राम पंचायत जुइली निवासी देवमन यादव अपने भतीजे रामचंद्र यादव के साथ पटवारी के घर पहुंचे और शासकीय भूमि में कब्जा चढ़ाने के लिए पटवारी साहब के हाथ में 5 हजार रुपए दे दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसे लेने के बाद पटवारी देवमन यादव को मंगलवार को तहसील कार्यालय कोटाडोल में आने के लिए कहते हैं।
किसान के भतीजे ने बताया वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो देवमन यादव के भतीजे रामचंद्र यादव ने बना लिया। पैसे लेने के बाद भी जब पटवारी ने जमीन में कब्जा नहीं चढ़ाया तब देवमन यादव ने वीडियो वायरल कर दिया।
अब फोन पर गाली देते हैं- पीड़ित किसान
देवमन यादव का कहना है कि कोटाडोल तहसील क्षेत्र के हल्का नंबर दो के पटवारी उमेश श्रीवास्तव को एक बार अपने घर जुइली में पांच हजार रुपए और दोबारा पटवारी के घर पांच हजार रुपए दिए। लेकिन पैसे लेने के बावजूद भी पटवारी ने काम नहीं किया। अब हम फोन करते हैं तो हमें गाली देते हैं।
[ad_2]
Source link
You may like
Bilaspur
सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों के साथ मनाया दीवाली मिलन समारोह, नवीन मुख्यमंत्री निवास में हुआ आयोजन, वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा ने की सीएम के सुशासन की तारीफ
Published
1 day agoon
November 13, 2024रायपुर/बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्रकारों के साथ मिलकर दिवाली मिलन समारोह मनाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवीन मुख्यमंत्री निवास नवा रायपुर में दोपहर के समय पत्रकारों के लिए दिवाली मिलन समारोह रखा था। जिसमें प्रदेशभर के सभी जाने माने पत्रकारों को सीएम की ओर से आमंत्रित किया गया था। नए मुख्यमंत्री निवास नवा रायपुर में दिवाली मिलन समारोह में आमंत्रित बिलासपुर से वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा ने सीएम साय को दिवाली व नवीन मुख्यमंत्री निवास प्रवेश की बधाई दी एवं प्रदेश में उनके सुशासन की तारीफ की। इस अवसर मुख्यमंत्री साय ने सभी उपस्थित पत्रकारों के साथ-साथ लोगों से भी भेंट की और जनसंपर्क विभाग ने अपने कैमरे में कई रोचक तस्वीरें भी ली। साथ ही पत्रकारों को दिवाली का गिफ़्ट हैंपर भी दिया गया। प्रदेश के सभी प्रमुख मीडिया घरानों के वरिष्ठ पत्रकारगण,संपादक और प्रबंध संपादक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दोपहर के भोजन में शामिल हुए।
Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण और सम्मान की घोषणा: पत्रकार मुकेश एस. सिंह को होंगे मधुखर खरे स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित
Published
1 week agoon
November 5, 2024रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राज्य अलंकर और सम्मानों की घोषणा कर दी है। राजधानी रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में आज डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसकी घोषणा की। राजधानी के तीन पत्रकारों को भी राज्य अलंकरण देने की घोषणा की गई है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार भोलाराम सिन्हा (प्रिंट) मोहन तिवारी ( इलेट्रानिक ) और मुकेश एस. सिंह (प्रिंट अंग्रेजी) का नाम शामिल हैं। भोलराम सिन्हा और मोहन तिवारी को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, मुकेश एस. सिंह को मधुखर खरे स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
मुकेश एस. सिंह ने बताया कि मेरा पत्रकारिता यात्रा का आरंभ अप्रैल 1998 में मध्य भारत के प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी समाचार पत्र द हितवाद से एक सर्वेयर के रूप में हुआ। वरिष्ठ पत्रकारों रम्मू श्रीवास्तव और जॉर्ज कुरियन के निर्देशन में, मैंने स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम किया और शिक्षा बीट को कवर करने का अवसर प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय, संपादकीय कार्यभार श्री रमेश नैय्यर ने संभाला, और उसी दौरान मैंने खेल पत्रकारिता में कदम रखा। राज्य के विभिन्न जिलों में खेल आयोजनों की विस्तृत कवरेज करते हुए, मैंने खेल पत्रकारिता में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। मेरी पुस्तक ए विंडो ऑन स्पोर्ट्स इन छत्तीसगढ़ का विमोचन प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने किया, और इसके माध्यम से राज्य में खेल पत्रकारिता को नई दिशा मिली।
2007 में, मैंने पुनः द हितवाद जॉइन किया, जहाँ नक्सल-प्रभावित क्षेत्रों और राजनीतिक रिपोर्टिंग में सक्रिय भूमिका निभाई। 2008 में मुझे मुख्य रिपोर्टर (Chief Reporter) के पद पर पदोन्नत किया गया, जिससे मेरी जिम्मेदारियों में वृद्धि हुई और मैंने महत्वपूर्ण खबरों पर विशेष कवरेज करना शुरू किया। इसके बाद, 2010 में, मुझे समाचार संपादक के पद पर पदोन्नत किया गया, और मेरा व्यंग्यात्मक कॉलम लेफ्ट-राइट-लेफ्ट लोकप्रियता प्राप्त कर सका। वर्तमान में केंद्रीय कानून प्रवर्तन, वित्तीय कार्य बल, नागरिक उड्डयन, और वन्यजीव संरक्षण जैसे विषयों में मेरी रुचि है।
मेरा जन्म मुंबई में हुआ, किंतु मेरी जड़ें वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हैं। मेरे पिताजी श्री एस. एस. सिंह भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, और मेरी माताजी श्रीमती निर्मला सिंह एक साधारण गृहिणी हैं। मेरी शैक्षणिक योग्यता बीसीए और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में उच्च डिप्लोमा है।
मेरा पत्रकारिता यात्रा में मुझे कई अद्भुत मार्गदर्शक और संपादकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिन्होंने मेरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी को सुदृढ़ किया। इनमें समूह संपादक श्री विजय फणशिकर, श्री रम्मू श्रीवास्तव, श्री जॉर्ज कुरियन, श्री रमेश नैय्यर, स्वर्गीय पं. दीनदयाल पुरोहित, श्री शरत रोटकर, श्री राजेंद्र महांति, श्री आर. कृष्णा दास और मेरे वर्तमान स्थानीय संपादक श्री ई.वी. मुरली का विशेष योगदान रहा है।
Business
एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ।
Published
2 weeks agoon
October 29, 2024सीपत । एनटीपीसी सीपत में दिनांक 28 अक्टूबर 2024 से 03 नवम्बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है| जिसका शुभारंभ दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को चाणक्य सभागार में विजय कृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख सीपत एवं अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सभी कर्मचारियों को क्रमशः हिन्दी एवं अंग्रेजी में सतर्कता शपथ दिलाकर किया गया। इस अवसर पर कुन्दन राठौड़ , अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों तथा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत को सतर्कता के वैब पोर्टल पर दर्ज करने की जानकारी दी|
इस सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं|
परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने अपने संबोधन में सभी को अपने कार्यशैली में पारदर्शिता को अपनाने तथा अपने हर कार्य में सतर्क रहने की बात कही| इस वर्ष सतर्कता जागरूकता का थीम सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि है| इस कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष , यूनियन तथा एशोसियेशन के प्रतिनिधि तथा एनटीपीसी सीपत तथा सीआईएसएफ़ के कर्मचारी उपस्थित रहे