नई दिल्ली
सीबीआईसी ने ‘राष्ट्रीय समय रिलीज अध्ययन (एनटीआरएस) 2024’ रिपोर्ट जारी की
Published
2 months agoon
नई दिल्ली । केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ‘राष्ट्रीय समय रिलीज अध्ययन (एनटीआरएस) 2024’ रिपोर्ट जारी कर दी है।
एनटीआरएस 2024 दरअसल एक मानकीकृत पद्धति को अपनाने वाला राष्ट्रीय स्तर का चौथा वार्षिक अध्ययन है और इसमें जनवरी 2024 के पहले सप्ताह के दौरान जमा किए गए प्रवेश बिलों यानी बिल ऑफ एंट्री (आयात के लिए) और शिपिंग बिलों (निर्यात के लिए) को कवर किया गया है जिन्हें 15 प्रमुख सीमा शुल्क केंद्रों (4 श्रेणियों में वर्गीकृत – समुद्री बंदरगाह, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो यानी आईसीडी, एकीकृत चेक पोस्ट यानी आईसीपी और एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स यानी एसीसी) के माध्यम से कार्गो की क्लीयरेंस के लिए 7 फरवरी, 2024 तक ट्रैक किया गया था।
अध्ययन में पाया गया है कि जहां तक आयात का सवाल है, अध्ययन के दायरे में लाए गए 15 बंदरगाहों में से 9 बंदरगाहों में पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2024 में ‘औसत रिलीज समय’ में कमी देखी गई है। इसके अलावा, आईसीपी और एसीसी के मामले में रिलीज समय में कमी आई है – वर्ष 2023 की इसी अवधि की तुलना में वर्ष 2024 में आईसीपी के मामले में रिलीज समय में 50 प्रतिशत की व्यापक कमी आई है और एसीसी के मामले में रिलीज समय में 6 प्रतिशत की कमी आई है।
एनटीआरएस 2024 में सीबीआईसी की भुगतान-पूर्व सीमा शुल्क अनुपालन सत्यापन (पीसीसीवी) पहल पर भी गौर किया है जिसमें सीमा शुल्क संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली जाती हैं और अंतिम क्लीयरेंस केवल संबंधित आयातक द्वारा शुल्क का भुगतान करने तक लंबित रहती है। यह पाया गया कि भुगतान कर दिए जाने के बाद शुल्क भुगतान के औसतन 3 मिनट के भीतर ही स्वचालित ‘मशीन रिलीज’ प्रक्रिया के माध्यम से सीमा शुल्क विभाग द्वारा अंतिम क्लीयरेंस प्रदान कर दी जाती है। इसके अलावा, प्रवेश बिलों, जिनमें ये सभी तीनों विशेषताएं होती हैं यथा अग्रिम प्रवेश बिल, सुगम प्रवेश बिल, और एईओ (विश्वसनीय ग्राहक कार्यक्रम) प्रवेश बिल, से पता चला है कि संबंधित बंदरगाह श्रेणी के लिए समग्र रिलीज समय की तुलना में बंदरगाहों के लिए 46%, आईसीडी के लिए 36% और एसीसी के लिए 45% का औसत रिलीज समय दर्ज किया गया जो कि काफी कम है।
जहां तक निर्यात का सवाल है, इस अध्ययन में लेट एक्सपोर्ट ऑर्डर (एलईओ) की मंजूरी के साथ पूरी होने वाली नियामकीय क्लीयरेंस (कस्टम्स रिलीज) और माल के साथ वाहन के प्रस्थान होने के साथ ही पूरी होने वाले भौतिक मंजूरी के व्यापक पहलू के बीच अंतर किया गया है। यह पाया गया है कि लेट एक्सपोर्ट ऑर्डर (एलईओ) की मंजूरी मिल जाने पर सीमा शुल्क केंद्र/बंदरगाह पर कार्गो के आगमन से लेकर नियामकीय क्लीयरेंस तक में लगने वाला समय वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में आईसीडी और एसीसी के लिए कम हो गया है। वर्ष 2024 में निर्यात कस्टम्स क्लीयरेंस नियामकीय प्रक्रिया में लगा औसत रिलीज समय समुद्री बंदरगाहों के लिए 22:49 घंटे, आईसीडी के लिए 30:20 घंटे, एसीसी के लिए 3:50 घंटे और आईसीपी के लिए 5:28 घंटे रहा।
टाइम रिलीज अध्ययन (टीआरएस) दरअसल एक प्रदर्शन माप साधन के रूप में कार्य करता है जिसका उद्देश्य वास्तविक कार्गो रिलीज समय के बारे में पता लगाना है। इस समय को आयात के मामले में सीमा शुल्क केंद्र पर कार्गो के आगमन से लेकर देश में क्लीयरेंस के लिए उसके बाहर आने तक की अवधि के रूप में निर्धारित किया जाता है, और निर्यात के मामले में सीमा शुल्क केंद्र पर कार्गो के आगमन से लेकर वाहन के अंतिम प्रस्थान तक की अवधि के रूप में निर्धारित किया जाता है।
एनटीआरएस 2024 का उद्देश्य इस वर्ष के लिए कार्गो क्लीयरेंस प्रक्रिया का एक व्यापक मात्रात्मक राष्ट्रीय-स्तरीय आकलन प्रस्तुत करना है और पिछले वर्षों की इसी अवधि के दौरान आंके गए प्रदर्शन से इसकी तुलना करना है, ताकि (क) राष्ट्रीय व्यापार सुविधा कार्य योजना (एनटीएफएपी) के तहत निर्धारित लक्ष्यों की दिशा में हुई प्रगति और (ख) लागू की गई पहलों के प्रभाव का आकलन करने के संदर्भ में इसकी सफलता को मापा जा सके।
एनटीआरएस 2024 में नेपाल से और नेपाल के लिए ट्रांजिट कार्गो को रिलीज करने, आईसीडी गढ़ी में कार्गो रिलीज और एसीसी बेंगलुरु द्वारा संभाले गए कूरियर कार्गो को कवर करने के लिए समय रिलीज अध्ययन के दायरे का विस्तार करने का भी प्रयास किया गया है। आईसीडी गढ़ी और कूरियर टर्मिनल, एसीसी बेंगलुरु में आयात और निर्यात कार्गो की क्लीयरेंस में लगने वाले समय को एनटीआरएस 2024 में शामिल किया गया है, ताकि भविष्य में तुलना के लिए बेंचमार्क डेटा प्रदान किया जा सके। राष्ट्रीय समय रिलीज अध्ययन 2024 के संपूर्ण निष्कर्ष सीबीआईसी की वेबसाइट (https://www.cbic.gov.in/) पर देखे जा सकते हैं।
You may like
नई दिल्ली
इस्पात मंत्रालय ने राष्ट्रीय मेटलर्जिस्ट पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए
Published
1 month agoon
July 30, 2024नई दिल्ली । इस्पात मंत्रालय, संचालन, अनुसंधान और विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण को कवर करते हुए धातुकर्म क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए राष्ट्रीय धातुकर्म पुरस्कार प्रदान करता है। मंत्रालय ने राष्ट्रीय मेटलर्जिस्ट पुरस्कार (एनएमए)-2024 के लिए उद्योग, अनुसंधान और शिक्षा जगत के व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पुरस्कार निम्नलिखित चार श्रेणियों में दिए जाएंगे:-
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार
युवा धातुकर्मी पुरस्कार
पर्यावरण
धातु विज्ञान
लौह एवं इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए पुरस्कार।
आवेदन केवल वेब पोर्टल https://awards.steel.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा। आवेदन 06/09/2024 शाम 05:00 बजे तक भेजे जा सकते है।
राष्ट्रीय मेटलर्जिस्ट पुरस्कारों से संबंधित पात्रता मानदंड और अन्य नियम और शर्तों के संबंध में दिशानिर्देश https://awards.steel.gov.in पर उपलब्ध हैं।
यह योजना केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है, जिन्होंने उद्योग, अनुसंधान एवं विकास या अकादमिक क्षेत्र में अपने काम के माध्यम से भारत में धातु विज्ञान के क्षेत्र में योगदान दिया है। उम्मीदवार की पात्रता पर 01/01/2024 से विचार किया जाएगा।
नई दिल्ली । पीएटी योजना 2012 में शुरू की गई थी। तक, तेरह क्षेत्रों में 1333 नामित उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत ऊर्जा संरक्षण लक्ष्य दिए गए हैं। ये लक्ष्य तीन साल की अवधि के लिए निर्धारित किए गए हैं। वर्ष 2022-23 के दौरान, पीएटी के तहत इन उपभोक्ताओं ने 25.77 मिलियन टन तेल समतुल्य (एमटीओई) की बचत की है, जो उनकी कुल वार्षिक ऊर्जा खपत का लगभग 8 प्रतिशत है।
अब तक देश में 11,127 उम्मीदवारों को ऊर्जा लेखा परीक्षक के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है।
वर्तमान में, थर्मल पावर प्लांट, रिफाइनरी, लोहा और इस्पात तथा कपड़ा उद्योग सहित तेरह ऊर्जा गहन क्षेत्रों के अंतर्गत नामित उपभोक्ता परफॉर्म-अचीव-ट्रेड (पीएटी) योजना के अंतर्गत आते हैं। जून 2023 में कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम (सीसीटीएस) की शुरुआत के साथ, इनमें से वे नौ क्षेत्र, वित्तीय वर्ष 2026-27 तक धीरे-धीरे सीसीटीएस में परिवर्तित हो जाएंगे जो ग्रीन-हाउस गैस उत्सर्जन की दृष्टि से चिन्हित हैं। इनमें रिफाइनरी, लोहा और इस्पात संयंत्र तथा कपड़ा उद्योग शामिल हैं। इन क्षेत्रों में से थर्मल पावर प्लांट सहित शेष चार क्षेत्रों को पीएटी योजना के अंतर्गत कवर किया जाना जारी रहेगा। ऊर्जा ऑडिट के माध्यम से नए ऊर्जा गहन उद्योगों को जोड़ना पीएटी योजना के तहत एक सतत प्रक्रिया है। यह जानकारी विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्य सभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी।
नई दिल्ली । वर्ष 2031-32 तक अनुमानित बिजली की मांग को पूरा करने के लिए, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा उत्पादन योजना स्टडी की गई है। इसके परिणामों के अनुसार, यह परिकल्पना की गई है कि 2032 में देश की बेस लोड आवश्यकता को पूरा करने के लिए, आवश्यक कोयला और लिग्नाइट आधारित स्थापित क्षमता 217.5 गीगावॉट की वर्तमान स्थापित क्षमता के मुकाबले 283 गीगावॉट होगी। इसे ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने 2031-32 तक अतिरिक्त न्यूनतम 80 गीगावॉट कोयला आधारित क्षमता स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है।
राष्ट्रीय विद्युत योजना में नई कोयला आधारित थर्मल क्षमता की स्थापना के लिए अनुमानित पूंजी लागत 8.34 करोड़ रुपये/मेगावाट (2021-22 मूल्य स्तर पर) है। इसलिए, थर्मल क्षमता वृद्धि में 2031-32 तक न्यूनतम 6,67,200 करोड़ रु. का व्यय होने की उम्मीद है।
कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट्स पर निर्भरता कम करने के लिए, भारत सरकार ने गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है। भारत अपने इंटेडेड नेशनली डिटरमिंड कॉन्ट्रिब्युशन (आईएनडीसी) में 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा संसाधनों से लगभग 50 प्रतिशत संचयी विद्युत स्थापित क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में भारत पहले ही गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित संसाधनों से 45.5% स्थापित क्षमता हासिल कर चुका है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, देश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:
· ऑटोमैटिक रूट के तहत 100 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति;
· 30 जून 2025 तक चालू होने वाली परियोजनाओं के लिए सौर और पवन ऊर्जा की अंतर-राज्य बिक्री के लिए अंतर राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) शुल्क की छूट;
· वर्ष 2029-30 तक नवीकरणीय खरीद दायित्व (आरपीओ) की ट्रेजेक्ट्री की घोषणा;
· बड़े पैमाने पर आरई परियोजनाओं की स्थापना के लिए नवीकरणीय ऊर्जा डेवलपर्स को भूमि और ट्रांसमिशन कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए अल्ट्रा मेगा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की स्थापना;
· प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम), सोलर रूफटॉप चरण II, 12,000 मेगावाट सीपीएसयू योजना चरण II, पीएम सूर्य घर:मुफ्त बिजली योजना जैसी योजनाएं:
· नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर योजना के तहत नई ट्रांसमिशन लाइनें बिछाना और नई सब-स्टेशन क्षमता बनाना;
· सौर फोटोवोल्टिक प्रणाली/उपकरणों की तैनाती के लिए मानकों की अधिसूचना।
· निवेश को आकर्षित करने और सुविधा प्रदान करने के लिए परियोजना विकास सेल की स्थापना;
· ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी और पवन परियोजनाओं से बिजली की खरीद के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के लिए मानक बोली दिशानिर्देश;
· सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि आरई जनरेटरों को वितरण लाइसेंसधारियों द्वारा समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी) या अग्रिम भुगतान के आधार पर बिजली भेजी जाएगी;
ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस नियम 2022 के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की अधिसूचना;
· एक्सचेंजों के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा की बिक्री की सुविधा के लिए ग्रीन टर्म अहेड मार्केट (जीटीएएम) का शुभारंभ;
· भारत को ग्रीन हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया गया; और,
· नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 2027-28 तक आरई बिजली बोलियों के लिए निर्धारित ट्रेजेक्ट्री की अधिसूचना 50 गीगावॉट आरई बोलियों के वार्षिक लक्ष्य के साथ जारी की जाएगी।
इसके अलावा, थर्मल पावर प्लांट्स के उत्सर्जन स्तर में कमी के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित उपाय किए गए हैं:
· वन और पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दिनांक 07.12.2015 की अधिसूचना और उसके बाद के संशोधनों के माध्यम से कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांटों से सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर (एसपीएम), Sox और NOx जैसे स्टैक उत्सर्जन को कम करने के संबंध में मानदंडों को अधिसूचित किया है। इन मानकों को पूरा करने के लिए, थर्मल पावर प्लांट इलेक्ट्रो स्टेटिक प्रीसिपिटेटर (ईएसपी), फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी), एनओएक्स दहन संशोधन आदि तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं· सबक्रिटिकल थर्मल इकाइयों के स्थान पर कुशल सुपरक्रिटिकल/अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा देना ऊर्जा मंत्रालय ने कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में सह-फायरिंग के माध्यम से बिजली उत्पादन के लिए बायोमास के उपयोग पर एक नीति जारी की है। तकनीकी व्यवहार्यता का आकलन करने के बाद, नीति में कोयले के साथ मुख्य रूप से कृषि अवशेषों के बायोमास की 5-7% सह-फायरिंग को अनिवार्य किया गया है। 2019 से कोयला, गैस, जल विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न बिजली के प्रतिशत का विवरण एनेक्शचर के रूप में संलग्न है। यह जानकारी ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में एक जवाब में दी।
अदाणी विल्मर ने दर्ज किया अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा
इस्पात मंत्रालय ने राष्ट्रीय मेटलर्जिस्ट पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए
प्रदर्शन, उपलब्धि और व्यापार (पीएटी) योजना
थर्मल पावर प्लांट्स का विस्तार
महत्वपूर्ण खनिजों के अन्वेषण के लिए रणनीतिक खनन कार्यक्रम
खनन क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत
कोयला आयात में कमी, निर्यात में वृद्धि
कोयले की गुणवत्ता के बारे में डेटाबेस साझा करना
परमाणु ऊर्जा विभाग ने ‘एक डीएई एक सदस्यता’ का उद्घाटन किया।
एसईसीएल द्वारा किया गया कंज़्यूमर मीट का आयोजन
जिंदल स्टेनलेस ने कर्मचारियों के लिए आईआईटी बॉम्बे के साथ पूरी तरह से प्रायोजित एम.टेक. पाठ्यक्रम के दूसरे बैच की शुरुआत की
ढाणियों में ट्रांस्फार्मर पर लोड निःशुल्क बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे -ऊर्जा राज्य मंत्री
Union Minister of State for Coal and Mines visits NALCO Corporate Headquarter and Angul plant
UltraTech’s Board approves purchase of 32.72% promoters’ stake in India Cements
मनोहरथाना के किसी भी गांव का आबादी क्षेत्र वन विभाग के नाम दर्ज नहीं -उद्योग राज्य मंत्री
राजकीय भूमि उपलब्ध होने पर चित्तौड़गढ़ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर विचार -उद्योग मंत्री
इंतजार खत्म: इस तारीख को खुलेगा OLA इलेक्ट्रिक का IPO, प्राइस बैंड 72 से 76 रुपए प्रति शेयर
विष्णु के सुशासन से कोरबा ने पकड़ी विकास की रफ्तार, कोरबा के हर वॉर्ड में शुरू होंगे कार्य
आरईसी ने पहली तिमाही में 3,442 करोड़ रुपये का उच्चतम लाभ दर्ज किया।
प्रधानमंत्री 30 जुलाई को सीआईआई के बजट के बाद आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे
उपलब्धि : नवरत्न कंपनी ने 66 वर्षों से अधिक के शानदार सफर में वैश्विक प्रगति की एनएमडीसी का अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र: खनन उद्योग में नवाचार का अग्रदूत
35 प्रतिशत कम कार्बन उत्सर्जित करने वाला विद्युत संयंत्र छत्तीसगढ़ में।
बीएसपी ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड
खान विभाग द्वारा औचक निरीक्षण में ई-रवन्ना दुरुपयोग पर बड़ी कार्रवाई, डूंगरपुर के दो खानधारकों को 19 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक के शास्ति नोटिस जारी, ई-रवन्ना व तुला यंत्र डी-एक्टिवेट -मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध खनन गतिविधियों पर विभाग की जीरो टॉलरेंस नीति -अधिकारियों को फील्ड में अधिक से अधिक सक्रिय रहने के निर्देश
एसईसीएल कुसमुंडा की घटना पर संक्षिप्त जानकारी
एनटीपीसी Q1 FY25 अलेखापरीक्षित परिणाम,पीएटी में 11% (स्टैंडअलोन) और 12% (समेकित) की वृद्धि
प्रदेश के चारों ईएसआईसी अस्पतालों के दिन जल्द बहुरेंगे, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री ने दिए निर्देश
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने आर्थिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाते हुए हरित लॉजिस्टिक उद्योग को बढ़ावा दिया।
कोयला मंत्रालय ने देश भर में कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पहल की
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अब तक 16,000 रिमोट पायलट प्रमाणपत्र (आरपीसी) जारी किए हैं
आज की वॉक के साथ हुआ विरासत वॉक श्रृंखला का समापन
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़ा, राजस्व में भी 43 फीसदी की वृद्धि
इस्पात मंत्रालय ने ‘इस्पात आयात निगरानी प्रणाली’ 2.0 पोर्टल लॉन्च किया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नोलिक) द्वारा विशाखापत्तनम में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को वर्ष 2023-24 के लिए ‘राजभाषा गौरव सम्मान’ प्रदान किया गया
कोयला आधारित बिजली उत्पादन और उत्सर्जन
थर्मल पावर क्षमता का विस्तार
राज्यों में अलग-अलग बिजली बिल
लौह और इस्पात उत्पादों का विनिर्माण और वस्त्र
एसीसी अदाणी समूह द्वारा किये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
ApnaCg@केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने चमड़ा और फुटवियर उद्योग के हितधारकों की परस्पर बातचीत की अध्यक्षता की
‘एक पेड़ मां के नाम’ – कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने धनबाद स्थित बीसीसीएल में वृक्षारोपण अभियान-2024 का शुभारंभ किया।
भारत की स्थापित परमाणु उर्जा क्षमता 2031-32 तक तीन गुनी हो जायेगी: केन्द्रीय मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह
अदाणी ग्रीन का सबसे बड़े खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लान्ट में उत्पादन शुरू
डी सुनील कुमार ने किया एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण।
जल्द होगी जिला पुर्नवास समिति की बैठक, भू-विस्थापितों की समस्याओं का होगा निराकरण:- उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
एनटीपीसी सीपत ने स्थानीय प्रतिभा को 18,510 फीट ऊंचे माउंट एल्ब्रस फतेह करने के लिए किया प्रोत्साहित
माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने “एक पेड़ माँ के नाम” – वृक्षारोपण अभियान 2024 का किया शुभारंभ
Regulatory shift from energy efficiency to emission targets may drive innovation in oil and gas sector: Pankaj Kalra – CEO
केंद्रीय बजट 2024-25 पर राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के मुख्य प्रबंध निदेशक का वक्तव्य
केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री का केंद्रीय बजट 2024-25 पर वक्तव्य
खदान अपशिष्ट का डंपिंग
खनिजों को सुरक्षित करने की रणनीति
आंध्र प्रदेश में 2023-24 फसल सीजन के लिए नीलामी प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत उत्पादकों द्वारा उत्पादित अतिरिक्त एफसीवी तम्बाकू की बिक्री की अनुमति
कोयला मंत्रालय कोयले की पर्याप्त और सस्ती उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध
कोयला प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान एवं विकास
कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कोयला और लिग्नाइट खदानों की स्टार रेटिंग के संबंध में स्व-मूल्यांकन की समयसीमा बढ़ाई
औद्योगिक क्षेत्रों में एससी व एसटी श्रेणी के लिए 6 प्रतिशत भूखण्ड आरक्षित — उद्योग मंत्री
अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब्त खनिजों की तत्काल करें नीलामी, शास्ती की वसूली में लाएं तेजी-निदेशक माइंस
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहित योजना जागरूकता शिविर का आयोजन 26 जुलाई को
उदयपुर में विद्युत आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए नाथद्वारा जीएसएस को क्रमोन्नत किया जाएगा – ऊर्जा राज्यमंत्री
पूर्ववर्ती सरकार के समय में पंजीकृत सभी उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली योजना का लाभ दिया जा रहा है – ऊर्जा राज्य मंत्री
आरईसी को जनरेटिव एआई कार्यान्वयन के लिए प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ।
एसजेवीएन की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, शिमला (कार्यालय-2) की छमाही बैठक का आयोजन।
सेल ने अपने कर्मचारियों को विभिन्न ऋणों की सुविधा प्रदान करने हेतु 5 बैंकों के साथ एमओयू किया साइन
भारत कोयला खनन उत्पादन और प्रदूषण फैलाने वाली प्रक्रियाओं के रणनीतिक चरणबद्ध समापन में संतुलन स्थाापित कर रहा है आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण अनुकूल भविष्य
Senior leadership comments on the Union Budget 2024-25
आरईसी ने अपनी प्रमुख पहल- ‘डॉक्टर आपके द्वार’ के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए 10 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई
औद्योगिक क्षेत्र में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि,आउटपुट के कुल मूल्य का 47.5 प्रतिशत उत्पादक कार्यकलापों में इनपुट के रूप में उपयोग में लाया गया।
राज्य सरकार रीको के लिए नई नीति लाएगी – उद्योग मंत्री
पूर्ववर्ती सरकार के कुप्रबंधन तथा बैंकिंग के कारण बिजली कटौती -ऊर्जा मंत्री
बढ़ती आय की वजह से भारत में खपत में बढ़ोत्तरी खुदरा बिक्री भी बढ़ी
अब आईपीएल के मैदान पर होगी अंबानी से टक्कर,इस टीम को खरीदने की तैयारी में अडानी
रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म का जून तिमाही में बढ़ा शुद्ध लाभ कमाकर प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन किया ।
ग्रेटर नोएडा : आईटी- आईटीईएस स्कीम लॉन्च, 8,000 करोड़ का होगा निवेश
जबलपुर कॉन्क्लेव में देशी- विदेशी उद्योग संघों के 3,500 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जतोथु हुसैन ने आरआईएनएल के शीर्ष प्रबंधन और विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की
वेदांता लिमिटेड ने अपने पहले क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (“क्यूआईपी”) में सफलतापूर्वक 8500 करोड़ जुटाए
मेटा को झटका, इस मामले में सरकार ने लगाया 22 करोड़ डॉलर का जुर्माना
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं तेल का भाव
आयकर विभाग ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम में करदाताओं से संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय भूस्खलन पूर्वानुमान केंद्र का उद्घाटन किया तथा भूसंकेत वेब पोर्टल और भूस्खलन मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मेसर्स भारती-एयरटेल लिमिटेड को टैक्सनेट 2.0 परियोजना आवंटित की
सीबीआईसी ने ‘राष्ट्रीय समय रिलीज अध्ययन (एनटीआरएस) 2024’ रिपोर्ट जारी की
जीईएम के ई-लर्निंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम अब 12 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध हैं
UltraTech Q1FY25 PAT at Rs. 1697 Cr | Volume Growth of 6% YoY
Sirius Digitech, Backed By Adani & Sirius International Holding Announces The Acquisition Of Cloud Platform Company Coredge.Io
ONGC Videsh Limited signs SPA to acquire stake in ACG oil field, Azerbaijan
खान मंत्रालय कल हैदराबाद में खनिज अन्वेषण हैकाथॉन और महत्वपूर्ण खनिज रोड शो का आयोजन करेगा।
कोरबा जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी डीएमएफ की राशि: मंत्री लखनलाल देवांगन
मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिव्यांग खिलाड़ियों को व्हील चेयर किया वितरित।
ट्रांसमिशन परियोजनाओं पर फाइनेंशियल एक्सप्रेस के लेख का जवाब (18 जुलाई, 2024) ट्रांसमिशन विलंब के बारे में गलत जानकारी का खंडन
आत्मनिर्भर भारत: दुनिया की पांच सबसे बड़ी कोयला खानों में से दो खानें भारत में स्थित हैं
विश्व की 5 सबसे बड़ी खदानों में छत्तीसगढ़ की 2 खदानें शामिल।
एनएमडीसी ने विश्व पीआर दिवस पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दामोदर घाटी निगम मुख्यालय का दौरा किया।
एनटीपीसी कोरबा ने अंतर-जिला जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप और कोचिंग कैंप का शुभारंभ किया।
विष्णु सरकार में श्रमिकों का भरोसा फिर लौटा, हर श्रमिक तक पहुंच रही योजना: श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन
10 करोड़ पेड़ लगाने के अपने संकल्प के तहत अदाणी ग्रूप इंदौर में वितरित करेगा 11 लाख पौधे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल।
श्रम मंत्री श्री देवांगन 17 जुलाई को कोरबा में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का करेंगे शुभारंभ
सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को जियोमाइनटेक एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023-24 अंतर्गत मिला बेस्ट सीईओ अवार्ड ।
उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार देगी हर संभव सहयोग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
विश्व साँप दिवस 2024: पारिस्थितिकीय संतुलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 2400 मेगावाट टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स का दौरा किया
डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना पर भारत के जी20 टास्क फोर्स की रिपोर्ट जारी।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ज्यूरिख यात्रा के पहले दिन डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक, भारतीय प्रवासियों और संभावित निवेशकों से मुलाकात की
कोयला मंत्रालय द्वारा तीन कोयला खदानों के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर
आरईसी जीवन का उपहार : श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में कार्डियक वार्ड का उद्घाटन, जन्मजात हृदय रोग के साथ पैदा हुए 1000 बच्चों के लिए जीवन रक्षक हृदय शल्यचिकित्सा पूरी होने की याद में
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आज मुंबई में खाद्य एवं संबद्ध क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों के साथ गोलमेज वार्ता की अध्यक्षता की
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी7 व्यापार मंत्रियों की बैठक (आउटरीच सत्र) के लिए इटली के रेजियो कैलाब्रिया की यात्रा करेंगे
श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा ई-रिक्शा एवं दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित किया।
एनआईसीडीसी लॉजिस्टिक्स डेटा सर्विस लिमिटेड और गुजरात इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड ने गुजरात में लॉजिस्टिक्स बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की तीसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित
भारत-कतर संयुक्त कार्य समूह की बैठक के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल दोहा पहुंचा
एक नवम्बर से लागू होगी छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति : उद्योग मंत्री श्री देवांगन
केंद्रीय इस्पात मंत्री और इस्पात राज्य मंत्री ने एनएमडीसी का दौरा किया।
केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा
जीईएम ने पिछले वर्ष के सकल व्यापारिक मूल्य की तुलना में तिमाही-दर-तिमाही 136 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
2030 तक अन्वेषण और उत्पादन क्षेत्र 100 बिलियन अमरीकी डॉलर निवेश का अवसर प्रदान करता है: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप एस पुरी
विकसित भारत की ओर आगे बढ़ा रायगढ़, अदाणी पॉवर के औद्योगिक विस्तार से बढ़ी हजारों रोजगार की संभावनाएं।
उद्योग मंत्री श्री देवांगन 12 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सेमिनार में होंगे शामिल
भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से जून तिमाही में दर्ज किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ भिलाई द्वारा वृक्षारोपण
फोर्ज एवं स्टील स्ट्रक्चरल शॉप में सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन
आरईसी लिमिटेड ने ड्यूश बैंक एजी, गिफ्ट सिटी शाखा से 31.96 बिलियन येन (200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर) की हरित ऋण सुविधा प्राप्त की
Adani Ports को SC से बड़ी राहत, गुजरात सरकार को अभी नहीं लौटानी पड़ेगी 108 हेक्टेयर जमीन
खादी ग्रामोद्योग ने वित्त वर्ष 24 में दर्ज की 1.55 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री
जैविक उत्पादों के लिए भारत और ताइवान के बीच पारस्परिक मान्यता समझौता
टॉय सीईओ मीट’ ने भारतीय और वैश्विक खिलौना उद्योग के बीच सहयोग को प्रोत्साहित किया
पीएम गतिशक्ति के तहत नेटवर्क योजना समूह की 74वीं बैठक में पांच प्रमुख बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया
सरकार स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, उद्योग जगत इस आंदोलन को देश के अंतिम व्यक्ति तक ले जाने के प्रयास में भागीदार होगा: श्री गोयल
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने विशाखापत्तनम स्टील प्लांट का दौरा किया
जिंदल स्टेनलेस, कैपिटल सामान और सामरिक कौशल परिषद का शुभारंभ प्रतिभागी पुस्तिका घरेलू बर्तन उद्योग के लिए 20 लाख का फायदा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ता
कोयला मंत्रालय ने फ्लाई ऐश के निपटान और उसके पुनः उपयोग के लिए सक्रिय कदम उठाए
एनबीसीसी एन.आई.टी. पटना में ऊष्मायन केंद्र (इन्क्यूबेशन सेंटर) को निष्पादित करेगी
एनटीपीसी सीपत में तोखन साहू, आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार व सांसद (बिलासपुर) का दौरा।
आरईसी लिमिटेड के सहयोग से भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 11 दिवसीय कोच विकास कार्यक्रम का समापन हुआ
सरकार ने संभावित निवेशकों को इस योजना से लाभ उठाने का एक और अवसर प्रदान किया
आगामी केन्द्रीय बजट 2024-25 के लिए बजट-पूर्व परामर्श बैठकें नई दिल्ली में संपन्न
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम अभियान‘‘ के तहत लगाया ’’आंवला’’ का पौधा
इस्पात सचिव ने एनएमडीसी के नए अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र का दौरा किया ।
एसईसीएल में स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन,कर्मियों सहित आमजनों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा, दिया स्वच्छता का संदेश
सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ने पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया सिरपुर में किया हेरिटेज वॉक का आयोजन
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा- आप देश की प्रेरणा हो
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले कोयला सचिव अमृत लाल मीणा
एनबीसीसी रावेनशा विश्वविद्यालय, कटक के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगी
पेट्रोलियम और विस्फोटक उद्योग के अनुपालन को अनिवार्य रूप से सार्वजनिक सुरक्षा के साथ संतुलित किया जाना चाहिए: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
मई, 2024 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों के बीच कोयला क्षेत्र ने 10.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की
केंद्रीय विद्यालय,सीआई एस एफ,भिलाई में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कैप्टिव एवं वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई
BCGCL Conducts First Pre-bid Meeting for Maiden Coal Gasification Project
वर्षा और कार्बन डाइआक्साइड वृद्धि को जोड़ने वाला नया अध्ययन भविष्य में जैव विविधता वाले हॉटस्पॉट के संरक्षण में सहायक हो सकता है
अदाणी रिपोर्ट मामले में सेबी ने हिंडनबर्ग को जारी किया कारण बताओ नोटिस
डॉ. सुमन कुमार को एनबीसीसी में निदेशक (वाणिज्य) नियुक्त किया गया
28 जून, 2024 को मूसलाधार बारिश और बारापुला नाले के जाम होने के बाद पूर्वी किदवई नगर में सुविधाओं (लिफ्ट और पार्किंग) की त्वरित बहाली
सेल कॉर्पोरेट ऑफिस में मनाया गया वन महोत्सव ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत रोपे गए पौधे
वन महोत्सव के अंतर्गत एनटीपीसी लारा व्यापक वृक्षा रोपण कार्य
राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के समर्थन में पौधारोपण किया।
Vivek Chandrakant Tongaonkar appointed as Director (Finance) at ONGC
भारतीय रेल ने जून 2024 में 135.46 मीट्रिक टन माल लदान हासिल किया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शास्त्री भवन में डीएमएफ गैलरी का उद्घाटन किया
कोयला और लिग्नाइट खदान-2024 के लिए खनन योजना दिशानिर्देशों के मसौदे पर हितधारकों का परामर्श
पिछले वर्ष की तुलना में जून 24 में कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि
कोयला मंत्रालय ने कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला खदानों के उत्पादन की स्थिति की समीक्षा की
ओएचपी-बी में लंप आयरन ओर क्रशिंग यूनिट ने बनाया नया रिकॉर्ड
सेल-बीएसपी के साबरमती वेल्डिंग प्लांट ने बनाया नया रिकॉर्ड
एनटीपीसी लारा एक पेड़ माँ के नाम पौधा रोपण कार्य का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना के लिए हर संभव सहयोग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
बीसीसीएल बीएफएसआई कौशल विकास प्रशिक्षण के द्वारा युवाओं को सशक्त बना रहा है
घरेलू कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले का स्टॉक वर्तमान खपत स्तर पर 18.5 दिनों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त
प्रदीप्त कुमार मिश्रा ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-।। और यूएसएससी) का पदभार संभाला
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में एसईसीएल का कोयला उत्पादन 41 मिलियन टन के पार
अंतर्राष्ट्रीय स्टील स्लैग रोड सम्मेलन: नीति आयोग के सदस्य (विज्ञान) डॉ. वी.के. सारस्वत ने सड़क निर्माण में स्टील स्लैग के उपयोग के लिए दिशानिर्देश जारी किए
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हैदराबाद में उद्योग जगत के हितधारकों और अग्रणी व्यक्तियों के साथ बातचीत की
अटल बिहारी वाजपेयी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गीदम – अतिथि भर्ती 2023-24
एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कोयला प्रेषण में 17.15% की वृद्धि और कोयला उत्पादन में 15% की वृद्धि हासिल की
एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में 113.87 बीयू उत्पादन हासिल किया
बीएसपी में क्वेस्टऑन जून 2024 प्रतियोगिता सम्पन्न
डूमरडीह में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
ओएनडीसी के जरिए 5 लाख एमएसएमई की मदद करेगी सरकार, महिलाओं को 50 प्रतिशत फायदा
मई में देश के आठ प्रमुख उद्योगों में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि
अदाणी डिफेंस के साथ मिलकर भारत में ही 70 एमएम रॉकेट बनायेगी थेल्स
JIO ने पेश किए नए अनलिमिटेड प्लान
Jio ने 2 सर्किलों में 1800MHz बैंड में स्पेक्ट्रम का उपयोग करने का अधिकार प्राप्त करके अपनी नेतृत्व स्थिति को मजबूत किया है
सेल स्वीडन में लीडआईटी में हुआ शामिल, क्लाइमेट एक्शन के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता दिखाई
ONGC and Government of Jammu & Kashmir Collaborate to Enhance Healthcare Facilities at Baltal and Chandanwari
एसईसीएल के निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई
एसईसीएल मुख्यालय से 15 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी।
अब मजदूर के बच्चे भी बनेंगे अफसर, प्रदेश के 10 जिलों में निशुल्क कोचिंग जुलाई से होगी शुरू
सीएमडी एनसीएल ने माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री से की सौजन्य भेंट
एनसीएल में हुआ “स्वच्छता पखवाड़ा-2024” का आगाज़
एनसीएल ने वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से शुरू किया कर्मियों का प्रशिक्षण
एनसीएल द्वारा आयोजित ‘मेगा समर कैंप आरोहण’ का हुआ समापन
एनसीएल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस 2024
एनसीएल के मेगा समर कैंप “आरोहण” 2024 से निखर रहा बच्चों एवं युवाओं का हुनर
एसजेवीएन ने एएम अमोनिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया
44 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के खाते में जाएंगे 29 करोड़ से अधिक
रेलवे का बड़ा फैसला, सफर के दौरान अब यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा
आगामी बजट में सरकारी वेलफेयर योजनाओं के खर्च में हो सकती है बढ़ोतरी : रिपोर्ट
जेम पोर्टल पर बोली के माध्यम से एनबीसीसी को हैदराबाद में मिली 100 करोड़ रुपये की परियोजना
एनबीसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 मनाया
गेल की स्टार्ट-अप पहल ‘पंख’ का 9वां चरण शुरू, आवदेन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ सराफा संघ के पहली बार निर्वाचन प्रणाली चुनाव में बिलासपुर सराफा संघ के एकता पैनल की हुई जीत
एनएमडीसी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 मनाया
एसजेवीएन ने 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया
एसजेवीएन को ग्रेट प्लेस टू वर्क™, इंडिया द्वारा ऊर्जा, तेल एवं गैस के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल के रूप में मान्यीकृत किया गया है.
कोयला मंत्रालय ने झारखंड में भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए भारत की पहली पायलट परियोजना का शुभारंभ किया
रोजगार मिलने से विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों का होगा सामाजिक एवं आर्थिक विकास: मंत्री लखन लाल देवांगन
अदाणी समूह अगले दशक में ऊर्जा परिवर्तन व डिजिटल इंफ्रा पर करेगा 100 बिलियन डॉलर खर्च : जेफरीज
हजारों लोगों की उपस्थिति में अदाणी पॉवर लिमिटेड,रायखेड़ा के विस्तार के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल की जनसुनवाई सफलता पूर्वक सम्पन्न
“ONGC and Indian Oil Forge Strategic Partnership to Establish LNG Plant Near Hatta Gas Field
खनन मंत्रालय ने स्वयं और समाज के लिए योग विषय पर 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
योग भारत का दुनिया को दिया गया अनमोल उपहार है, जो सद्भाव और संतुलन के अपने सिद्धांतों के माध्यम से लोगों और संस्कृतियों को एकजुट करता है”: केन्द्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी
“प्रधानमंत्री के विजन से योग का हमारा प्राचीन अभ्यास समग्र आरोग्य प्राप्ति के लिए विश्व में एक शक्तिशाली साधन बन गया है”: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतर राष्ट्रीय योग दिवस।
एसईसीएल मुख्यालय में स्वच्छता की गई।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसईसीएल में योगाभ्यास किया गया
10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नया रायपुर के जंगल सफारी करीब 200 लोगों ने किया योगा
एनटीपीसी कोरबा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 का आयोजन
एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स में योग दिवस का आयोजन
जिंदल स्टेनलेस ने मोज़ाम्बिक के लिए 100 ‘मेड इन इंडिया’ माल डिब्बों के उत्पादन के लिए स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की
गौतम अडाणी करने जा रहे है। 100 अरब डॉलर का निवेश
कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के सरप्लस कर्मी होंगे समायोजित
योग न केवल शरीर और मन को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह पूरे विश्व को शांति और सद्भावना का संदेश भी देता है-कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन
कोयला मंत्रालय द्वारा जारी खनन योजना दिशा-निर्देश 2024 के मसौदे में किए गए प्रमुख सुधार
एनटीपीसी कोरबा ने बालिका सशक्तिकरण अभियान (जीईएम) का 2024 का समापन समारोह आयोजित किया।
एनबीसीसी ने उड़ीसा में 155 करोड़ रुपये की परियोजनाओं हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए
एनबीसीसी ने ग्रिड इंडिया (ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड) के साथ किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
एनएमडीसी ने हैदराबाद में नई अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास सुविधा का अनावरण किया – रु. का निवेश। अनुसंधान एवं विकास के लिए पिछले 5 वर्षों में 150 करोड़ रु
सेल ने नेशन बिल्डर्स – 2024 के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में जगह बनाई
व्यापार एवं निवेश पर भारत-कंबोडिया संयुक्त कार्य समूह की दूसरी बैठक का नई दिल्ली में आयोजन
केंद्रीय मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी ने कोयला खदानों के तेज परिचालन पर बल दिया
शत्-प्रतिशत श्रमिकों को मिले शासन की योजनाओं का लाभ: श्रम मंत्री श्री देवांगन
जिंदल स्टेनलेस ने रणनीतिक कदम में क्रोमनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड में शेष 46% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.19 प्रतिशत बढ़ा
विद्युत मंत्रालय गर्मी में बिजली मांग में वृद्धि के दौरान पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय कर रहा है
भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया
हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण मंडल की बिलासपुर जिले में प्रस्तावित अदाणी समूह की एसीसी सीमेंट प्लांट के लिए जनसुनवाई शांति पूर्वक सम्पन्न।
मॉडल श्रम अन्न केन्द्र: श्रमिकों को किफायती दर पर मिलेगा भोजन
एनटीपीसी सीपत “बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024” का सफल समापन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
अदाणी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट चिल्हाटी द्वारा ग्राम पंचायत लोहर्सी में रविवार को तालाब गहरीकरण कार्य शुभारंभ किया।
पीएम गतिशक्ति के तहत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की 72वीं बैठक में तीन प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया।
एसईसीएल में “स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन”
लारा में आयोजित हुआ बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 का समापन समारोह
प्रदेश की नई औद्योगिक नीति का पहला ड्राफ्ट 31 जुलाई तक होगा तैयार
वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री देवांगन 14 जून को फरहदा में भक्त माता कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल
जिंदल स्टेनलेस जंग Warrior अभियानः बाल श्रम, महिला असमानता और सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई
एनबीसीसी ने ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ लगभग 100 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर किये हस्ताक्षर
श्री जी. किशन रेड्डी ने केंद्रीय कोयला और खान मंत्रालय का कार्यभार संभाला
एपीडा ने भारत से यूएई को एमडी2 किस्म के अनानास की पहली खेप भेजना आसान किया
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
साल के जंगली पेड़ों की नर्सरी बनाने में हासिल की बड़ी सफलता।
श्री जयंत कुमार खमारी (आईआरएसई), मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजली
श्रमिकों के बुढ़ापे की चिंता हुई दूर, श्रमिकों की पेंशन हुई जारी
उद्योग विभाग में कसावट लाने की कवायद शुरू,मंत्री श्री देवांगन ने ली मैराथन बैठक
भारतीय गुणवत्ता परिषद ने भारत भर के 20 से अधिक शहरों में विश्व प्रत्यायन दिवस मनाया।
कोयला मंत्रालय ने कोयला खनन के लिए पर्यावरण और वन मंजूरी पर कार्यशाला आयोजित की
सिंटर प्लांट विभाग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
कोल इंडिया ने OPD परामर्श शुल्क में की बढ़ोतरी
मनोहर लाल ने विद्युत मंत्रालय का कार्यभार संभाला
उद्योग मंत्री श्री देवांगन से नई दिल्ली में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मुलाकात
एनएमडीसी, बचेली परियोजना में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
आईपीईएफ स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम में भारत के अवसरों का प्रदर्शन
ApnaCg @ SECL and NTPC ink agreement for supply of coal to NTPC Khargone TPS
एनसीएल से मई माह में सेवानिवृत्त हुए 43 कर्मी मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह
सीवीओ, कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को एनसीएल की निगाही परियोजना का किया दौरा
सीवीओ, कोल इंडिया लिमिटेड ब्रजेश कुमार त्रिपाठी एनसीएल के दो दिवसीय दौरे पर
विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों को संबोधित करते एनबीसीसी के सीएमडी,के.पी. महादेवा स्वामी।
एनटीपीसी लारा बालिका सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से बालिकाओं का भविष्य सवांर रहा है
एनएमडीसी विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है
एसजेवीएन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन।
भारत ने इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) क्लीन इकोनॉमी इन्वेस्टर फोरम में हिस्सा लिया
भारत ने सिंगापुर में आयोजित इंडो-पैसिफिक समृद्धि आर्थिक ढांचे पर मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया
एसईसीएल के कार्पोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम ने 39 प्रतिभाशाली छात्रों को नीट 2024 में सफलता दिलाई
कलेक्टर श्री शर्मा ने ली श्रम, उद्योग एवं औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक
“एसईसीएल के सुश्रुत” योजना के अभ्यर्थियों को नीट 2024 में बड़ी सफलता
“SECL के सुश्रुत” के छात्रों ने NEET 2024 में शानदार प्रदर्शन किया।
जिंदल स्टेनलेस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वार्षिक संग्रह अभियान में 3 टन प्लास्टिक कचरा एकत्र किया।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने अरुण-3 एचईपी की मुख्य सुरंग की अंतिम खुदाई का ब्लास्ट किया।
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने स्वच्छ एवं स्थायी ईंधन विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए ‘वाह क्या ऊर्जा है’ अभियान लॉन्च किया !!
एनटीपीसी लारा में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस 2024
“हरियाली से भरपूर भविष्य की शुरुआत” – नंदनवन जंगल सफारी, रायपुर में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
एसईसीएल मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया।
एनटीपीसी सीपत द्वारा 12 लाख से अधिक वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक
एनटीपीसी कोरबा ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
खदानों को हरा-भरा बनाना: कोयला और लिग्नाइट पीएसयू भूमि को हरा-भरा और स्थिर बनाने में आगे
बिजली की अधिक मांग के बावजूद तापीय विद्युत संयंत्रों में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता है
एनटीपीसी लारा में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा-2024
आरईसीपीडीसीएल ने खावड़ा IV-E 2 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को पावर ग्रिड को और एनईआरईएस XVI पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को टेक्नो इलेक्ट्रिक को सौंपा
वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान रिकॉर्ड उत्पादन स्तर के बाद अप्रैल 2024 में खनन क्षेत्र में वृद्धि
आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक अप्रैल, 2023 की तुलना में अप्रैल, 2024 में 6.2 प्रतिशत (अनंतिम) बढ़ा
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग स्टार्टअप्स के लिए विनिर्माण इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन दे रहा है
बीसीजीसीएल ने ओडिशा में कोयला गैसीकरण परियोजना के लिए निविदा जारी की
एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी
इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (IIIE) द्वारा एसईसीएल व सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को दिया गया परफॉर्मेंस एक्सीलेंस अवार्ड 2024
जिंदल स्टेनलेस को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की ओर से लगातार पांचवीं बार अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार प्राप्त हुआ
एसईसीएल मुख्यालय में व्यावसायिक स्वास्थ्य विषय पर एक-दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।
खान मंत्रालय ने बेंगलुरू में ग्रेनाइट और संगमरमर खनन पर कार्यशाला का आयोजन किया
सीएमडी ने मुख्यमंत्री , छत्तीसगढ़ से मुलाकात की
FY24 में NMDC का शानदार प्रदर्शन
आरईसी ने आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में ‘सस्टेनेबिलिटी चैंपियन – एडिटर्स च्वाइस अवार्ड’ जीता
पीईएसबी ने एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) के रूप में श्री अजय कुमार शर्मा की संस्तुति की
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) संधि, भारत और विकासशील देशों (ग्लोबल साउथ) के लिए एक बड़ी जीत
एनटीपीसी कोरबा में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2024
एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता अभियान-2024
अनिल कुमार बने एनटीपीसी लारा के नए कार्यकारी निदेशक
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव ने गेल के 10 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया
स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में समूहिक श्रमदान से सफाई एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
एसईसीएल एवं XLRI के संयुक्त तत्वावधान में श्रम कानून पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
एनटीपीसी ने नेशनल फिनाले पावर क्विज 2024 और मेधा प्रतियोगिता 2024 का सफलतापूर्वक समापन किया।
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) को ‘द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवॉर्ड 2024-25’ से सम्मानित किया गया
जेएसएसपीएस कैडेट ने पेरू के लीमा में आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक प्राप्त किए
एनटीपीसी ने वित्तीय वर्ष 2024 के लेखा परीक्षित(ऑडिटेड) परिणाम घोषित किए,एनटीपीसी समूह का विद्युत उत्पादन 6 फीसदी बढ़ा, पीएटी में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई
परियोजना प्रमुख श्री राजीव खन्ना ने संभाला एनटीपीसी कोरबा का कार्यभार
शेयर बाजारों में प्रत्येक भारतीय ले सकता है हिस्सा : मोदी
कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र – II) ने एनटीपीसी कोरबा में टाउनशिप एसटीपी का उद्घाटन किया।
अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष ने एनटीपीसी कोरबा में एसएचजी महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित किया
एनटीपीसी कोरबा ने बालिका सशक्तिकरण मिशन 2024 का उद्घाटन किया
एनबीसीसी को माननीय राष्ट्रपति कार्यालय ने भेजा प्रशस्ति पत्र
एनवीडिया अब हर वर्ष डिजाइन करेगा नई एआई चिप : सीईओ
इस्पात सचिव ने एनएमडीसी विक्रेता पोर्टल लॉन्च किया
एनसीएल में समर कैंप “आरोहण 2024” का हुआ भव्य शुभारंभ 6000 से अधिक बच्चों व युवाओं की निखरेगी प्रतिभा
एनसीएल का मेगा “आरोहण समर कैंप” 2024 आज से शुरू,विभिन्न खेल व विधाओं में बच्चों व युवाओं को तराशेगी एनसीएल
पावरग्रिड को शिक्षण और विकास के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई, तीसरी बार एटीडी बेस्ट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया
सरकार ने रमेश बाबू वी. को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया
पावरग्रिड ने वित्त वर्ष 2024 में समेकित आधार पर 15,573 करोड़ रुपये का कर पश्चात मुनाफा कमाया और 46,913 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की
समर कैंप: स्टील प्लांट में लंबी रेल पात बनते देख बच्चे हुए रोमांचित, सरकारी स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने देखा स्टील पावर प्लांट
एनटीपीसी ने एटीडी बेस्ट अवार्ड 2024 में तीसरा स्थान हासिल किया
ONGC declares results for FY’24; posts highest ever standalone net profit of Rs 40,526 crore and highest ever consolidated net profit of Rs 57,101 crore for FY’24, highest ever total dividend of Rs 15,411 crore for FY’24, crude production up by 2.4% in Q4 FY’24
सेल ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के वार्षिक वित्तीय परिणाम घोषित किए
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संयुक्त महानिदेशक ने यूनेस्को नामांकन प्रक्रिया में सहायता के लिए किया सिरपुर का दौरा
संजय मिश्रा नए सीडीआईओ के रूप में जिंदल स्टेनलेस में शामिल हुए।
स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत प्रेरिता महिला समिति ने हायजीन की देखभाल करने वाले 120 कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एसईसीएल में पहली बार XLRI जमशेदपुर के साथ मिलकर श्रम कानून विषय पर 6-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
गूगल क्लाउड ने भारत में लॉन्च किया एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन
निवेशकों का देश बन रहा भारत, पूंजीगत बाजार बनेगा विकास का इंजन : उदय कोटक
एसजेवीएन ने मिनी मैराथन के साथ अपने स्थापना दिवस के समारोहों का आरंभ किया।
गेल ने वित्त वर्ष 2024 में 1,30,638 करोड़ रुपए के वार्षिक राजस्व, कर पूर्व लाभ 11,555 करोड़ रुपए (75% की बढ़ोतरी) और कर पश्चात लाभ 8,836 करोड़ रुपए (67% की बढ़ोतरी) की रिपोर्ट दर्ज किया
गेल ने नव निर्मित एलएनजी वाहक के लिए कूलको के साथ 14-वर्षीय टाइम चार्टर पर हस्ताक्षर किया
सुशील शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने स्वच्छता के प्रति कर्मचारियों की प्रतिबद्धता के लिए स्वच्छता प्रतिज्ञा का नेतृत्व किया।
NTPC सीपत का ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024’ बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम
संग्रहालय पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण क्यों हैं? – अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय का सफल दौरा
मोदी सरकार की नीतियों का असर, महिला बेरोजगारी दर में आई गिरावट
काशी की महिलाओं को स्वावलंबी बना रहा अदाणी फाउंडेशन
एनटीपीसी लारा में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा नई दिल्ली में ओएनडीसी स्टार्टअप महोत्सव आयोजित; डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क का लाभ उठाने का प्लेटफॉर्म
इस्पात मंत्रालय ने “इस्पात क्षेत्र में स्थिरता बनाने” पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया
जिंदल स्टेनलेस ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुई तिमाही और वित्त वर्ष के वित्तीय परिणाम घोषित किए
जिंदल स्टेनलेस ने भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के लिए बेहद मजबूत स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की कंपनी ने पहली बार 201LN किस्म की आपूर्ति की हल्के और अधिक ऊर्जा कुशल कोच का निर्माण
एनटीपीसी कोरबा ने स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ
एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा।
शिक्षा और अनुसंधान के लिए संग्राहलयों का महत्त्व” – अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में किया गया ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन
डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल, वसंत विहार का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा
सेल ने सीखने और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रगतिशील मानव संसाधन पहल शुरू की
वेदांता लिमिटेड ने जापानी डिस्प्ले कंपनी अवनस्ट्रेट का अधिग्रहण किया
खान सचिव ने नई दिल्ली में खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल) के पंजीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया
एसईसीएल में खान सुरक्षा महानिदेशालय पश्चिम अंचल के साथ कंपनी-स्तरीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा बैठक सम्पन्न।
एनटीपीसी सीपत में आयोजित अंतरा क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह।
भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज निर्माण में देश के भीतर तैयार की गई सामग्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी समुद्री वर्गीकृत इस्पात के लिए निजी क्षेत्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
एनटीपीसी एआईएमए के कॉर्पोरेट मैनेजमेंट ओलंपियाड में चैंपियन बनी।
खान मंत्रालय द्वारा प्रदर्शन के संकेतकों पर चर्चा करने और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए आयोजित राज्यर खनन सूचकांक कार्यशाला में 26 राज्यों ने भाग लिया
एनटीपीसी लारा को पर्यावरण संरक्षण के लिए आपेक्ष इंडिया अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
वित्तीय वर्ष 23-24 में एसईसीएल ने सरकारी कोष में जमा किए रिकॉर्ड 17474 करोड़ रुपए लगभग 4% की बढ़ोत्तरी के साथ छत्तीसगढ़ के सरकारी कोष में जमा किए 5883 करोड़
एनसीएल का मानव संसाधन विभाग कर्मियों के हुनर को दे रहा धार एनसीएल ने राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के तत्वाधान में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
एनसीएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया खनिक अभिनंदन दिवस 2024
खनिक अभिनंदन दिवस 2024 के अवसर पर सम्मानित हुए उत्कृष्ट कोयला क्षेत्र, इकाई एवं कर्मी एनसीएल में बुधवार को खनिक अभिनंदन दिवस 2024 के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोयला क्षेत्रों, इकाई व कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
सतर्कता विभाग की विशेष पहल के तहत एनसीएल में गठित हुए औचक निरीक्षण दल निवारक सतर्कता की दिशा में दूधिचुआ व झिंगुरदा परियोजना का किया औचक निरीक्षण
एनटीपीसी कोरबा ने सफलतापूर्वक दो आदर्श मतदान केंद्रों को त्यार करते हुए नगर निगम के मार्गदर्शन सहित मतदान करवाया।
खान मंत्रालय, धनबाद स्थित आईआईटी-आईएसएम की सहभागिता में राज्य खनन सूचकांक पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा
एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने वोट डालकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग
पर्यटन मंत्रालय
पर्यटन मंत्रालय ने दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्ट 2024 में भाग लिया।
भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति का चौथा सत्र अकरा में सम्पन्न
एनटीपीसी सीपत में अंतरा क्षेत्रीय (पश्चिम क्षेत्र-2) (आईआरएसएम) फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का बड़े ही उत्साह के साथ हुआ शुभारंभ
एनटीपीसी ने कर्मचारियों के लिए कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए एनकेएच अस्पताल कोरबा के साथ साझेदारी की
एनटीपीसी कोरबा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने ट्रांसजेंडर और विविध लिंग व्यक्तियों के अधिकारों पर हैंडबुक जारी की
भारत और ऑस्ट्रेलिया सहयोगी परियोजनाओं के लिए मिलकर काम करने के साथ ही बाजार पहुंच के मुद्दों को समय पर हल करेंगे तथा लोगों के बीच परस्पर संपर्क को गहरा करेंगे एवं प्राथमिकता वाले आयात डेटा साझा करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाएंगे और चल रही समग्र आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) वार्ताओं के परिणामोन्मुख सफल समापन के लिए नवीन क्षेत्रों पर काम करेंगे
सतर्कता निरीक्षण अभियान के दूसरे दिन, एसईसीएल सीवीओ पहुंचे रायगढ़ क्षेत्र कोयला स्टॉक, साइलो, साइडिंग, आईटी उपायों का किया वृहत निरीक्षण
एनटीपीसी कोरबा में बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) 2024 के लिए बेसलाइन सर्वे एवं चिकित्सा परीक्षण
एनटीपीसी कोरबा ने महिला संविदा कर्मियों के लिए स्तन कैंसर शिविर का आयोजन किया।
खनन क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया
एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न संचालन क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण
PROMISING START TO FY25, NMDC TARGETS 50 MT
अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स का वित्त वर्ष 24 में 4,738 करोड रुपये का अब तक का सबसे अधिक शुद्ध मुनाफा
भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति का दूसरा सत्र अबुजा में आयोजित हुआ
वित्तवर्ष 2024 में अदाणी पावर का राजस्व 37 फीसदी बढ़ा, कर पूर्व समेकित लाभ दोगुना से ज्यादा
भारत और न्यूजीलैंड फार्मा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों सहित अन्य क्षेत्रों में गहन द्विपक्षीय सहयोग करेंगे
पिछले वर्ष की तुलना में अप्रैल में कोयला उत्पादन में 7.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई
बांस शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को सशक्त बनाना: सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) द्वारा एक सहयोगात्मक प्रयास
धरोहर: बाल भवन, एनटीपीसी कोरबा ने अपना 33वां वार्षिक दिवस धूमधाम से मनाया
एनटीपीसी कोरबा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया।
एसईसीएल मुख्यालय के 11 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी
एनटीपीसी लारा ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
खान मंत्रालय कल से दो दिवसीय महत्वपूर्ण खनिज शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा।
चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत उछला
एनटीपीसी खरगोन बना पश्चिमी क्षेत्र-II अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का चैम्पियन
एसईसीएल में मनाया गया विश्व कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस
डी सुनील कुमार महाप्रबंधक (वित्त) एनसीएल, एसईसीएल निदेशक वित्त हेतु अनुशंसित
एनटीपीसी लारा में आयोजित पश्चिमी क्षेत्र-II बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
एसईसीएल स्वीप बाइक रैली : 500 बाइकरों ने दिया मतदान करने का संदेश
स्कोप बिजनेस क्विज बोनान्ज़ा 2024 में एनटीपीसी की जीत।
अपर सचिव कोयला मंत्रालय एम नागराजू ने की एसईसीएल मेगापरियोजनाओं की समीक्षा, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद भी जुड़े एसईसीएल दौरे पर
केएबीआईल ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज क्षेत्र में भूभौतिकीय जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीएसआईआर-एनजीआरआई के साथ एक समझौता किया।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए देश भर में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र की कोयला और लिग्नाइट खदानों की परतों की वार्षिक ग्रेड घोषणा
भारी उद्योग मंत्रालय को पीएलआई एसीसी योजना के तहत संचयी 10 गीगावाट ऑवर क्षमता की गीगा-स्केल एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने हेतु बोलीदाताओं के चयन के लिए वैश्विक निविदा के तहत सात बोलियां प्राप्त हुईं
संस्कृति: एनटीपीसी कोरबा में मैत्री महिला समिति का 43वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
अपर सचिव, कोयला मंत्रालय एम. नागराजू (भा.प्र.से.) ने किया एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र का दौरा
एनटीपीसी सीपत में चुनई खेल कूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन
सेल ने वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन और विक्रय हासिल किया।
“जिंदल स्टील एंड पावर ने उपलब्धि हासिल की: अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल रिकॉर्ड समय में चालू की गई, पहली रेक डिस्पैच की गई”
Mass Safety PEP talk at U#1 Boiler Zero-Meter
Cardiac Screening Camp organised at Jeevan Rekha Hospital
Mandakini Club Organises Fire Safety Workshop on 19th April 2024
सीईसीबी टीम ने एनटीपीसी कोरबा का दौरा किया, पुनः प्राप्त चारपारा ऐश डाइक पर पौधारोपण किया।
एफआईआई ने तीन दिन में 15,763 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
हिंदुस्तान जिंक बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा चांदी उत्पादक
सैमसंग का भारत में एआई टीवी कारोबार से 10 हजार करोड़ रुपए का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य
हेरिटेज वॉक और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के साथ मनाया गया विश्व विरासत दिवस 2024
एनटीपीसी लारा की द्वितीय चरण का निर्माण कार्य अखिलेश सिंह के हाथों प्रारम्भ हुआ।
एस्सार पावर के नवीकरणीय प्रभाग के सीईओ बने अंकुर कुमार
इरेडा ने विरासत का उत्सव मनाया: वरिष्ठ दिग्गजों ने उज्जवल भविष्य के लिए अपने विचार साझा किये।
एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आईआईएम रायपुर के कार्यकारी पीजी प्रोग्राम के चौथे बैच का हुआ शुभारंभ
सेल ने वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 4339 करोड़ रुपये के समेकित शुद्ध लाभ की घोषणा की
एसोचैम के झारखंड इकाई के द्वारा परिचर्चा : नया हो लहजा कहीं से भी काम करने के लिए, व्यैक्तिक जवाबदेही के साथ सिंगल विन्डो प्रभावशाली बने : सुयश
जे.एस.पी.एल. द्वारा इन्जीनियर्स मीट, जीवन मूल्यवान है, इसलिए क्वालिटी के प्रति सजग है जिन्दल पैंथरः रोहित लांबा
छत्तीसगढ़ के विकास में अपने योगदान को बताती जेएसपीएल द्वारा प्रस्तुत झलकियाँ
राज्योत्सव में बालको के पैवेलियन ने जीता द्वितीय पुरस्कार
तय समय पर होगी नगरनार स्टील प्लांट की कमीशनिंग, तैयारियां अंतिम चरण में, सीएमडी सुमित देब ने प्लांट का भ्रमण कर लिया तैयारियों का जायजा
श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा शासकीय विद्यालय, चांटीडीह को वाटर कूलर प्रदान किया गया
एसईसीएल मुख्यालय में स्वच्छता शपथ दिलाई गई
एनएमडीसी का अब तक द्वितीय तिमाही सितंबर का सर्वश्रेष्ठ अर्धवार्षिक प्रदर्शन
सेल अध्यक्ष ने कंपनी की 49वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि सेल विस्तारीकरण के अपने अगले चरण की ओर बढ़ने के लिए तैयार है
पीआरसीबाई एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 में एमएनडीसी ने किया शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति देश में सर्वश्रेष्ठ : लखमा
CII’s maiden East India Summit to focus on sustainable infrastructure and strong ecosystem for region
माना शूटिंग रेंज नए रूप में जेएसपीएल ने किया अब और सुरक्षित
ग्रेजुएट एम्पलॉयबिलिटी रैंकिंग में ओ.पी.जे.जी.यू. दुनिया के 500 विश्वविद्यालयों में शामिल
New Industrial Policy of Chhattisgarh has created favourable environment for industrial development in the state
जेम्स-ज्वेलरी कटिंग और पॉलिशिंग का हब बनकर उभरेगा छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री का रायपुर सराफा एसोसिएशन ने किया अभिनंदन
सु-पोषण हेतु पोषण माह 2021: छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, समाज, संगठन का सहयोग जरूरी – मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया
बालको की महिला कर्मचारियों को उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री अभिजीत पति ने किया सम्मानित
बालको ने विशिष्ट जल खपत में की अब तक की सर्वाधिक कमी
जेएसपीएल रायगढ़ ने जीता ’एनर्जी कन्जर्वेशन अवार्ड’, सीओओ छत्तीसगढ़ श्री दिनेश कुमार सरावगी को मिला ’लीडिंग डायरेक्टर’ पुरस्कार
बालको की ‘नई किरण’ परियोजना से किशोरियों को मिला माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन प्रशिक्षण
सावित्री जिन्दल को महिला उत्थान के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए अंतरर्राष्ट्रीय सम्मान
बालको ने आयोजित किया महिला एवं बाल स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
व्यापारियों, दुकानदारों और स्व-नियोजित व्यक्तियों को मिलेगी पेंशनः प्रदीप टण्डन
एनएमडीसी लिमिटेड के कार्य निष्पादन की समीक्षा की
बालको ने पीएटी साइकल-2 योजना के अंतर्गत भारतीय एल्यूमिनियम उद्योग जगत में स्थापित किए प्रतिमान
BSP के 16 कर्मियों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार शामिल
75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बालकोनगर में धूमधाम से संपन्न
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित वेदांता का विशेष अभियान
JSPL : दिल्ली के स्टार्टअपस्वात्रिक का फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया से करार
आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्धः नवीन जिन्दल
छत्तीसगढ़ इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों को लागू करने देश में अग्रणी राज्यों में शामिल
वेदांता परिवार की मजबूती में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण: श्री अनिल अग्रवाल
दुर्घटना पीड़ित ठेका कर्मचारी की मदद के लिए बालको कटिबद्ध
ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी देश का नंबर-1 व दुनिया का 76वां शीर्ष कानून विश्वविद्यालय
वेदांता-बालको की ‘परियोजना आरोग्य’ से आई स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रतिजागरूकता
वेदांता चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल देश के शीर्ष फिलान्ट्रॉपिस्ट में शामिल :श्री अग्रवाल लोकोपकारी कार्यों में अपनी संपत्ति का 75 फीसदी निवेश के लिए कटिबद्ध
वेदांता देश की टॉप सस्टे ने बल कंपनियों में शामिल ‘कार्बन न्यूट्रैलिटी’ की दिशा में आगे बढ़ने के प्रति जताई कटिबद्धता। जल वायु परिवर्तन घोषणा पत्र में वेदांता ने किए हस्ताक्षर।
बालको की आरोग्य परियोजना के अंतर्गत एड्स जागरूकता अभियान
कोरबा के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने उत्कृष्टकार्यों के लिए किया बालको सिक्योरिटी टीम को सम्मानित
वेदांता बालको के ‘व्ही-रीच प्रोग्राम’ के अंतर्गत युवा नेतृत्वकर्ताओं को मिली नई पहचान
बालको ने ट्रक चालकों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा मे बालको के कार्यउत्कृष्ट
बालको के सी.ई.ओ. एवं निदेशक श्री अभिजीत पति को मिला ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग बिजनेस लीडर ऑफ एशिया’ सम्मान
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पाटन में वेदांता के 101 नंद घरों का किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ में स्पंज आयरन एवं स्टील सेक्टर के उद्योगों के लिए राज्य सरकार ने घोषित किया विशेष पैकेज: क्षेत्रवार छूट की सीमा 60 प्रतिशत से 150 प्रतिशत तक की गई
एनटीपीसी सीपत संयंत्र में अनुसंधान एवं निरीक्षण के लिए ड्रोन्स
बालको के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री संदीप मोदी ने किया ‘विहान’ के विजेताओं को पुरस्कृत
BALCO recognized in ‘The Economic Times Best Brands 2020’
WORKER INJURED IN SCANIA STEEL, RAIGARH
Shakti Paper Mill Gas leak in Raigarh
देश के विकास में एल्यूमिनियम उद्योग की भागीदारी महत्वपूर्ण: श्री अभिजीत पति
बालको के म्यूरल आर्ट प्रशिक्षण से महिलाएं बन रहीं सशक्त
PRAKASH INDUSTRIES TO START MINING OPERATION IN ODISHA
एनटीपीसी को उत्कृष्ठ ताप विद्युत परियोजना का पुरस्कार
बालको संचालित वेदांता एग्रीकल्चर रिसोर्स सेंटर से 1000 किसान लाभान्वित
ADANI POWER TO ACQUIRE GMR ENERGY
Occupational Safety, Health and Working Conditions Code, 2020 : PASSED IN PARLIAMENT
उज्ज्वल भविष्य के लिए हम बचाएं प्राकृतिक संसाधन: श्री विकास शर्मा
बालको अस्पताल आयोजित शिविर में नागरिकों ने किया रक्तदान
सुरक्षा मानदंडों के पालन के साथ बालको के चोटिया कोयला खान में उत्पादन
बालको की सभी इकाइयों को मिले 5-एस प्रमाण पत्र
वेदांत-आई.एल.एंड एफ.एस. स्किल स्कूल से खुले रोजगार के अवसर
UltraTech Cement to complete merger with Century Cement by September 2019
Question raised in Rajya Sabha on Environmental Problems by NTPC Plants at Lara in Chhattisgarh, 09/07/2019
Chhattisgarh govt to raise retirement age of industrial labourers to 60
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल (आवास एवं पर्यावरण विभाग ) जन सूचना
Trending
-
News & Event4 years ago
बालको की आरोग्य परियोजना के अंतर्गत एड्स जागरूकता अभियान
-
News & Event4 years ago
पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा मे बालको के कार्यउत्कृष्ट
-
News & Event3 years ago
वेदांता परिवार की मजबूती में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण: श्री अनिल अग्रवाल
-
News & Event3 years ago
जे.एस.पी.एल. द्वारा इन्जीनियर्स मीट, जीवन मूल्यवान है, इसलिए क्वालिटी के प्रति सजग है जिन्दल पैंथरः रोहित लांबा
-
News & Event4 years ago
वेदांता बालको के ‘व्ही-रीच प्रोग्राम’ के अंतर्गत युवा नेतृत्वकर्ताओं को मिली नई पहचान
-
News & Event3 years ago
ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी देश का नंबर-1 व दुनिया का 76वां शीर्ष कानून विश्वविद्यालय
-
News & Event4 years ago
बालको ने ट्रक चालकों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
-
News & Event3 years ago
श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा शासकीय विद्यालय, चांटीडीह को वाटर कूलर प्रदान किया गया