Business
एनसीएल से मई माह में सेवानिवृत्त हुए 43 कर्मी मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह
Published
4 months agoon
सिंगरौली । नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से मई माह के अंत में 8 अधिकारी व 35 कर्मचारी सहित 43 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त कर्मियों में महाप्रबन्धक (उत्पादन) एल पी गोडसे, महाप्रबन्धक (सिविल) ए के सिंह, महाप्रबन्धक (कार्मिक) शफदर खान, मुख्यप्रबन्धक (सामग्री प्रबंधन) ओ पी श्रीवास्तव, केन्द्रीय अस्पताल, सिंगरौली से वरीय कक्ष सहायक चंद्रिका राम शामिल रहे। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी / संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी / परियोजना एवं योजना) एस पी सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी अभिनंदन समारोह में शामिल हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमडी एनसीएल बी. साईराम ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को ‘लार्जर दैन लाइफ की संज्ञा दी। साथ ही कहा कि यह बेहद ही गर्व की बात है कि हम एनसीएल जैसी विकसित कंपनी के हिस्सा हैं जिसके विकास में हमारे कर्मियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में योगदान दिया व एनसीएल को शिखर तक पहुंचाया है। निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मियों के कंपनी की विकासयात्रा में योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होने सेवानिवृत्त कर्मियों की संवेदनशील एवं ऊर्जा से परिपूर्ण सकारात्मक सोच की सराहना की एवं सुखद भविष्य की कामना की। निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को कंपनी के लिए महत्वपूर्ण मानव पूँजी के रूप में रेखांकित किया। साथ ही कहा कि स्पष्टवक्ता, तत्परता और सहकारिता जैसे उनके गुण हमारे लिए अनुकरणीय हैं। कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी संचालन) जितेंद्र मलिक ने सेवानिवृत्त कर्मियों के राष्ट्र के विकास में योगदान को अमूल्य बताया व कहा कि कर्मियों की सकारात्मक और रचनात्मक सोच कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण रही है। निदेशक (तकनीकी / परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए धन्यवाद दिया और कहा आज का दिन प्रबंधन के लिए बेहद मुश्किल है जब हमारे कंपनी के अनुभवी अधिकारी बड़ी संख्या में अपने सेवाकाल को पूरा कर रहे हैं। उन्होने सभी को दूसरी पारी के लिए बधाई दी । कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में सभी का जीवन वृतांत का वाचन भी किया गया । सेवानिवृत्त हुए कर्मियों ने अपने एनसीएल सहित कोल इंडिया में लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया एवं कंपनी के उत्तरोतर विकास की कामना की। साथ ही उपास्थित सह-कर्मियों ने भी सेवानिवृत कर्मियों से जुड़े अपने संस्मरण साझा किये। गौरतलब है कि शुक्रवार को एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
You may like
-
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
-
स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर-2024 से 2 अक्टूबर- 2024 तक।
-
छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने उठाई ‘एक देश, एक सोने का भाव’ की मांग
-
कर्मचारी राज्य बीमा योजना पूरे राज्य में होगी लागू : श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन
-
अदाणी फाउंडेशन के विशेष स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क इलाज
-
एसईसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान में एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण
Bilaspur
एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया दशहरे का पर्व
Published
1 day agoon
October 14, 2024
बिलासपुर । एसईसीएल वसंत विहार ग्राउंड में दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को दशहरे का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, निदेशक मण्डल, श्रद्धा महिला मंडला की सम्मानीय सदस्याओं की उपस्थिति में रावण दहन किया गया एवं सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिलासपुर शहर-वासी उपस्थित रहे और रावण दहन उपरांत आतिशबाज़ी ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। विगत कई वर्षों से एसईसीएल वसंत विहार दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा एवं मेले का आयोजन एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में किया जाता रहा है और हर वर्ष इस आयोजन में शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ती है।
Bilaspur
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल में किया गया हैप्पी रन का आयोजन
Published
2 weeks agoon
October 2, 2024एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी, निदेशक मण्डल, सीवीओ व श्रद्धा महिला मण्डल की सम्मानित सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति
100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर । भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर शहर में हैप्पी रन का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं डीएवी स्कूल के बच्चों ने रन में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। रन को एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा एवं एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन एवं श्रद्धा महिला मण्डल, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी, सम्मानित मार्गदर्शिकाएँ श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से शुरू होकर रन एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर में समाप्त हुई। पूरे रन के दौरान प्रतिभागियों ने जोशो-खरोश के साथ दौड़ते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
155वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई आदरांजली
रन के उपरांत एसईसीएल नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में पूज्य बापू महात्मा गाँधी के 155 वीं जयंती के अवसर अवसर पर एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, एवं एसईसीएल निदेशक मण्डल एवं सीवीओ, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की गई। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के प्रारम्भिक चरण में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा गए। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है।